जब प्यार में आया ट्विस्ट – भाग 3

यौवन की दहलीज पर पहुंच चुकी सीमा का गोरा रंग, छरहरी काया और बड़ीबड़ी आंखें लड़कों के लिए आकर्षण का केंद्र थीं. उस के यौवन की चमक से लड़कों की आंखें चौंधिया रही थीं. वे उस के आगेपीछे मंडराने लगे थे. लेकिन सीमा किसी को घास तक नहीं डालती थी.

अरुण पहली ही मुलाकात में सीमा का दीवाना हो गया. इस के बाद वह उस के खयालों में डूबा रहने लगा. सीमा घर से खेतखलिहान जाती तो वह उस का पीछा करता.

कुछ ही दिनों में सीमा को भी एहसास हो गया कि वह उस का पीछा करता है. लेकिन उस ने इस का विरोध नहीं किया. कारण, उसे भी अरुण का प्यारभरी नजरों से निहारना अच्छा लगने लगा था.

सीमा उम्र के नाजुक मुकाम पर थी. इसलिए उस के दिल के दरवाजे पर अरुण ने दस्तक दे दी.

मोहब्बत वह एहसास है, जो बिना लफ्जों के भी अपनी मौजूदगी का अहसास करा देती है. उन के साथ भी ऐसा ही हुआ था. एक दिन मौका पा कर अरुण ने हिम्मत कर के सीमा से सीधे कह दिया, ‘‘सीमा, तुम मुझे अच्छी लगती हो, इसलिए मैं तुम से दोस्ती करना चाहता हूं.’’

अरुण की बात पर सीमा मुसकराते हुए बोली, ‘‘मैं ने सुना है कि अंजान लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए.’’

‘‘मैं अंजान कहां हूं. तुम मेरी बुआ के घर के पास रहती हो. मैं तुम्हें अच्छी तरह जानता हूं. रही बात मेरी तो अपने बारे में बताए देता हूं कि मेरा नाम अरुण है और मैं मकान बनवाने का ठेका लेता हूं. लोग मुझे ठेकेदार के नाम से भी जानते हैं,’’ अरुण ने कहा.

उस दिन के बाद दोनों के बीच बातों और मुलाकातों का सिलसिला चल निकला. दोनों बाहर मुलाकातें करते, घूमतेफिरते और इतने से भी मन नहीं भरता तो रात को फोन पर बतियाते.

बाद में अरुण ने सीमा के घर भी जाना शुरू कर दिया. लेकिन वह उस के घर यदाकदा और ऐसे वक्त पर घर जाता था, जब उस के पिता और भाई घर पर नहीं होते थे.

सीमा और अरुण का प्यार परवान चढ़ा तो दोनों शारीरिक मिलन को लालायित रहने लगे. आखिर जब उन से नहीं रहा गया तो दोनों सामाजिक मर्यादाओं को भूल गए और उन के बीच अवैध रिश्ता बन गया.

अवैध रिश्ता एक बार बना तो इस का दायरा बढ़ता ही गया. उन दोनों को जब भी मौका मिलता, अपनी शारीरिक भूख मिटा लेते.

कुछ समय बाद ही अवैध रिश्तों का अंजाम सामने आ गया. सीमा ने जब गर्भवती होने की जानकारी प्रेमी अरुण को दी तो उस के होश उड़ गए. सीमा ने शादी रचाने की बात अरुण से कही तो उस ने इंकार कर दिया. इस के बाद सीमा ने बदनामी से बचने के लिए अरुण की मदद से गर्भपात करा लिया.

सीमा बदनामी से तो बच गई, लेकिन उस के मन में यह बात घर कर गई कि अरुण उस से सच्चा प्यार नहीं करता. वह छलिया प्रेमी है. सीमा अब अरुण से दूरदूर रहने लगी.

अरुण उस की आर्थिक मदद कर तथा अपनी चिकनीचुपड़ी बातों में कभीकभी फंसा लेता था और उस से शारीरिक मिलन भी कर लेता था. नाराज होने पर अरुण ने सीमा को एक नया मोबाइल फोन भी दिया था.

इन्हीं दिनों अरुण कुमार की दोस्ती सपई गांव के संदीप व पवन कश्यप नाम के 2 सगे भाइयों से हो गई. संदीप कुंवारा था, जबकि पवन विवाहित था. पवन किसान था और उस का ज्यादातर समय खेतों पर ही बीतता था. संदीप बेरोजगार था. उस का खेतों पर भी मन नहीं लगता था.

संदीप और अरुण में दोस्ती हुई तो अरुण ने उसे भी अपने काम में लगा लिया. संदीप क्षेत्र में घूमता और नए बनने वाले मकानों की जानकारी अरुण को देता. अरुण को उस के जरिए जो ठेका मिलता, कमीशन के तौर पर कुछ रुपए वह संदीप को भी दे देता.

साथसाथ काम करने से अरुण और संदीप की गहरी दोस्ती हो गई थी. दोनों शराब के भी शौकीन थे. उन की जब भी शराब की महफिल जमती, पैसे अधिकतर अरुण ही खर्च करता था.

एक दिन संदीप ने अरुण को अपने घर दावत पर बुलाया. यहां अरुण की मुलाकात संदीप की भाभी पूनम से हुई. खूबसूरत पूनम को देख कर अरुण के दिल में हलचल मच गई. वह उसे हासिल करने के सपने संजोने लगा.

अरुण और संदीप साथ लाई बोतल खोल कर बैठ गए. बातें करते हुए अरुण शराब तो संदीप के साथ पी रहा था, लेकिन उस का मन पूनम में उलझा हुआ था. उस की नजरें भी लगातार उसी का पीछा कर रही थीं. अरुण को उस की खूबसूरती भा गई थी. जैसेजैसे नशा चढ़ता गया, वैसेवैसे उस की निगाहों में पूनम का शबाब नशीला होता गया.

शराब का दौर खत्म हुआ तो पूनम खाना परोस कर ले आई. खाना खा कर अरुण ने दिल खोल कर पूनम की तारीफ की. पूनम ने भी उस की बातों में खूब रस लिया. खाना खा कर अरुण अपने घर चला गया.

इस के बाद तो आए दिन संदीप के घर महफिल जमने लगी. इस महफिल में अब पूनम का पति पवन व संदीप का दोस्त अमित उर्फ गुड्डू भी शामिल होने लगा था. चूंकि पवन व अमित को मुफ्त में शराब पीने को मिलती थी और बोटी भी खाने को मिलती थी, सो वह अरुण के घर आने पर कोई ऐतराज न जताते थे.

अरुण अब पूनम से चुहलबाजी भी करने लगा था. पूनम भी उस की चुहलबाजी का बराबर जवाब देती थी. उस की आंखों में अरुण  को अपने लिए चाहत नजर आने लगी थी.

दरअसल, पूनम जब ब्याह कर ससुराल आई थी तो पति को देख कर उसे निराशा हाथ लगी थी. क्योंकि वह उस के सपनों का राजकुमार नहीं था.

उस का पति पवन एक सीधासादा इंसान था, जो अपने काम से काम रखता था और अपने परिवार में खुश था. पूनम की तरह वह न तो ऊंचे सपने देखता था और न ही उस की उड़ान ऊंची थी. उसे बनठन कर रहने का भी शौक नहीं था.

पूनम को पति का सीधापन बेहद अखरता था. वह चाहती थी कि उस का पति बनसंवर कर रहे. उसे मेला वगैरह घुमाने ले जाए, जबकि पवन को यह सब करना अच्छा नहीं लगता था. पवन की यह आदत पूनम को पसंद नहीं थी. लिहाजा उस का मन भटकने लगा. वह मौके की तलाश में थी.

प्यार के खेल में उजड़ा अंशिका का सुहाग

मेवाराम यादव 8 जून, 2018 को अपनी बेटी ममता की ससुराल थाना सिरसागंज के गांव इंदरगढ़ गए थे. वहां के किसी वैद्य से उन्हें अपनी दवा लेनी थी. दवा ले कर उन्हें अगले दिन ही दोपहर तक घर लौटना था. लेकिन इस से पहले ही 9 जून की सुबह करीब 5 बजे उन के मोबाइल पर उन के बेटे सुनील की बहू अंशिका का फोन आया.

उस समय वह बहुत घबराई हुई थी. उस ने कहा, ‘‘पापा आप जल्दी से घर आ जाओ, सूर्यांश के पापा सुबह 3 बजे घर से दिशा मैदान के लिए गए थे, लेकिन 2 घंटे हो गए अब तक नहीं लौटे हैं. वह अपना मोबाइल भी घर पर छोड़ गए थे.’’

बहू की बात सुन कर मेवाराम घबरा गए. उन्होंने बहू से कहा कि वह चिंता न करे, वे अभी गांव आ रहे हैं.

बात बेटे के लापता होने की थी, इसलिए उन्होंने बेटी के ससुर यानी अपने समधी दिगंबर सिंह को यह बात बताई और अपनी बाइक उठा कर वापस अपने गांव नगला जलुआ के लिए चल दिए. इंद्रगढ़ से उन के गांव की दूरी बाइक से मात्र 30 मिनट की थी. रास्ते भर उन के दिमाग में यही बात घूम रही थी कि आखिर उन का बेटा सुनील चला कहां गया.

घर पहुंच कर उन्होंने अपनी बहू अंशिका से पूरी जानकारी ली. अंशिका ने बताया कि वह सुबह 3 बजे के करीब दिशा मैदान गए थे. उस समय वह केवल अंडरवियर और बनियान पहने हुए थे. जब वह काफी देर बाद भी वापस नहीं आए तब मुझे चिंता हुई और मैं ने घर से बाहर जा कर उन्हें खेतों की ओर तलाशा, लेकिन वह कहीं भी दिखाई नहीं दिए.

सुनील मेवाराम का 28 साल का बेटा था. उन्होंने करीब 5 साल पहले उस की शादी अंशिका से की थी. वह भी सुनील को खोजने के लिए जंगल की तरफ चल दिए. उन के साथ गांव के कुछ लोग भी थे. उन्होंने बेटे को संभावित जगहों पर ढूंढा लेकिन पता नहीं लगा.

जब वह वापस घर की तरफ आ रहे थे तभी रास्ते में मिले कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि रेलवे लाइन के किनारे झाडि़यों में एक बोरी पड़ी है. देखने से लग रहा है कि उस में कोई लाश है. खून भी रिस रहा है.

इतना सुनते ही मेवाराम गांव वालों के साथ रेलवे लाइन की तरफ चल दिए. लाइन गांव से लगभग 200 मीटर दूर दक्षिण दिशा में थी.

सभी लोग वहां पहुंचे तो लाइन के पास की झाडि़यों में एक बोरा पड़ा था, बोरे से जो खून रिस रहा था उस पर मक्खियां भिनभिना रही थीं. लोगों ने जब गौर से देखा तो खून की बूंदें थीं. ऐसा लग रहा था कि बोरी को कुछ समय पहले ही ला कर फेंका गया है.

वैसे तो वह बोरी पुलिस की मौजूदगी में ही खोली जानी चाहिए थी. लेकिन बोरी देख कर मेवाराम की धड़कनें बढ़ गई थीं. बोरी के अंदर क्या है, यह देखने की उन की उत्सुकता बढ़ गई थी. इसलिए उन्होंने गांव वालों के सामने जब बोरी खुलवाई तो उस में उन के बेटे सुनील की ही लाश निकली.

बेटे की लाश देखते ही मेवाराम गश खा कर जमीन पर बैठ गए और रोने लगे. उन की समझ में नहीं आ रहा था कि उन के बेटे की हत्या किस ने और क्यों की. इस के बाद तो यह खबर जल्द ही आसपास के गांवों में भी फैल गई. जिस से वहां तमाम लोग इकट्ठा हो गए. सभी आपस में तरहतरह के कयास लगा रहे थे.

गांव के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही थानाप्रभारी विजय कुमार गौतम पुलिस टीम के साथ वहां पहुंच गए.

पुलिस ने जब लाश का निरीक्षण किया तो उस के सिर और शरीर पर तेज धारदार हथियार के घाव थे. इस के अलावा उस की नाक भी कटी हुई थी. सारे घावों से जो खून निकला था, उसे देख कर लग रहा था कि उस की हत्या कुछ घंटों पहले ही की गई थी.

रास्ते में जो खून के निशान थे उन का पीछा किया गया तो वह भी गांव के पास तक मिले. उस के बाद उन का पता नहीं चला. इन सब बातों से पुलिस को इतना तो विश्वास हो गया कि सुनील की हत्या गांव में ही करने के बाद उस की लाश यहां डाली गई थी.

थानाप्रभारी ने मृतक के पिता मेवाराम से बात की तो उन्होंने किसी व्यक्ति पर कोई शक नहीं जताया. तब थानाप्रभारी ने जरूरी काररवाई कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.

मेवाराम उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के गांव नगला जलुआ में रहते थे. वह गांव में ही टेलरिंग का काम करते थे. उन के 3 बेटे और 2 बेटियां थीं. उन के पास खेती की 3 बीघा जमीन थी जो बंटाई पर दे रखी थी. टेलरिंग की कमाई से ही वह अपने 4 बच्चों का विवाह कर चुके थे. केवल छोटा बेटा सनी ही शादी के लिए बचा था.

मेवाराम की पत्नी मुन्नी देवी की 3 साल पहले मौत हो चुकी थी. सब से बड़ा सुनील पिछले 4 साल से दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करता था. यह फैक्ट्री रेडीमेड कपड़े एक्सपोर्ट करती थी. सुनील के दोनों छोटे भाई संजय व सनी भी उसी के साथ रह कर ड्राइवरी करते थे. फतेहपुर बेरी में ही सुनील की बहन पिंकी की सुसराल थी. वहीं पास में ही उन्होंने किराए पर मकान ले लिया था.

मेवाराम ने सुनील की शादी 5 साल पहले फिरोजाबाद के गांव ढोलपुरा निवासी वीरेंद्र यादव की बेटी अंशिका उर्फ अनुष्का के साथ की थी. सुनील का डेढ़ साल का बेटा सूर्यांश था. जबकि संजय का अभी कोई बच्चा नहीं था. सुनील और संजय कुछ दिनों के लिए बारीबारी से अपनी पत्नी को गांव से दिल्ली लाते थे.

अंशिका जब दिल्ली से अपनी ससुराल नगला जलुआ लौटती थी तो वहां से जल्द ही अपने मायके ढोलपुरा चली जाती थी. मई 2018 के शुरू में सुनील अंशिका के साथ दिल्ली से अपने गांव आया, कुछ दिन गांव में रहने के बाद वह पत्नी व बेटे सूर्यांश को ढोलपुरा छोड़ कर वापस दिल्ली चला गया.

उस के बाद 28 मई को दिल्ली से सुनील पत्नी को लेने आया. वह अपनी ससुराल से पत्नी व बेटे को अपने गांव नगला जलुआ ले आया. उस ने अंशिका से कह दिया था कि 10 जून को दिल्ली चलेंगे. लेकिन दिल्ली लौटने से पहले ही सुनील की हत्या हो गई.

थानाप्रभारी विजय कुमार गौतम मेवाराम से बात करने के लिए उन के घर पहुंच गए. पूछताछ में मेवाराम ने बताया कि सुनील सुबह 3 बजे दिशा मैदान के लिए कभी नहीं गया, और न ही वह केवल अंडरवीयर में जाता था. उन्होंने बताया कि उन्हें शक है कि सुनील की पत्नी अंशिका उस से कुछ छिपा रही है. इस के बाद थानाप्रभारी ने सुनील के कमरे का निरीक्षण किया तो उन्हें सड़क की ओर के दरवाजे पर खून लगा दिखाई दिया.

खून देख कर थानाप्रभारी समझ गए कि सुनील की हत्या इसी घर में करने के बाद उस के शव को रेलवे लाइन के पास फेंका गया था. पुलिस ने अंशिका से सुनील की हत्या के बारे में पूछताछ की तो अंशिका ने रट्टू तोते की तरह ससुर को सुनाई कहानी दोहरा दी. थानाप्रभारी ने उस से पूछा कि सुनील नंगे पैर गया था या चप्पलें पहन कर. इस पर वह कोई जवाब नहीं दे सकी.

पुलिस ने घर में छानबीन की तो अंदर के कमरे के फर्श पर खून के निशान दिखाई दिए, जिसे साफ किया गया था. इस के साथ ही उस कमरे के दवाजे पर भी खून के छींटे साफ दिखाई दे रहे थे. जो सुनील की हत्या उसी कमरे में होने की गवाही दे रहे थे. पुलिस को घर में ही अंशिका की साड़ी व पेटीकोट सूखता मिला, जिसे धोने के बाद भी उस पर खून के धब्बे दिख रहे थे.

पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुला लिया. जिस ने जमीन तथा दरवाजे से खून के नमूने एकत्र किए. अधिकारियों को घटना की जानकारी देने पर एसपी (ग्रामीण) महेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार राहुल तथा महिला कांस्टेबल बीना यादव को साथ ले कर गांव पहुंच गए. सबूतों के आधार पर पुलिस ने अंशिका को हिरासत में ले लिया. इस के बाद पुलिस घटनास्थल की काररवाई निपटा कर अंशिका और उस के ससुर मेवाराम को थाने ले आई.

थाने ले जा कर महिला पुलिस ने जब अंशिका से उस के पति सुनील की हत्या के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और फूटफूट कर रोने लगी. उस ने अपने पति की हत्या की जो कहानी पुलिस को सुनाई वह इस प्रकार थी—

अंशिका ने पुलिस को बताया कि उस ने अपने दिल्ली के प्रेमी राजा और उस के साथी रोहित के साथ मिल कर पति की हत्या की थी. उस ने आगे बताया कि करीब ढाई साल पहले वह दिल्ली के फतेहपुर बेरी में अपने पति व देवरों के साथ रहती थी.

वहीं सामने के कमरे में उत्तर प्रदेश के बरेली शहर निवासी राजा रहता था. राजा हलवाई का काम करता था. उसी समय राजा की दोस्ती सुनील व उस के देवरों से हो गई थी.

राजा का उन के घर भी आनाजाना था. उसी दौरान उस के व राजा के प्रेम संबंध हो गए. इस की किसी को कोई भनक तक नहीं लगी. अंशिका शादी के बाद से ही अपने पति सुनील को पसंद नहीं करती थी. उस ने दिल्ली से अपने प्रेमी राजा को 8 जून की रात को ही गांव बुला लिया था.

राजा अपने दोस्त रोहित के साथ गांव पहुंचा था. उस ने मकान के सड़क की ओर वाले दरवाजे से दोनों को अंदर बुला कर कमरे में छिपा दिया था. उस समय सुनील मकान के मुख्य दरवाजे पर बैठ कर गांव के लोगों से बात कर रहा था.

रात 12 बजे सुनील खाना खा कर जब बीच वाले कमरे में पलंग पर गहरी नींद में सो गया, तभी उस ने करीब 2 बजे प्रेमी व उस के दोस्त के साथ मिल कर सुनील को सोते समय दबोच लिया और उस का मुंह बंद कर के अंदर वाली कोठरी में ले गए, जहां कैंची व डंडों से उस की हत्या कर दी गई.

इस बीच अंशिका सुनील के हाथ पकडे़ रही. सुनील की हत्या के बाद उस की लाश को एक बोरे में भर कर राजा व उस का दोस्त रेलवे ट्रैक के पास झाडि़यों में फेंक कर दिल्ली वापस चले गए. अंशिका ने बताया कि इस के बाद उस ने बरामदे में पडे़ खून को पानी से धो दिया.

उस के कपड़ों पर भी खून लग गया था, इसलिए उस ने कपड़े धो कर डाल दिए. अंशिका से पूछताछ के बाद पुलिस ने उस के और उस के दिल्ली निवासी प्रेमी राजा तथा उस के साथी रोहित के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज होते ही अपनी काररवाई शुरू कर दी.

दिल्ली में रह रहे सुनील के भाई संजय और सनी व बहन को जब सुनील की हत्या की जानकारी मिली तो वह भी दिल्ली से अपने गांव आ गए. संजय और सनी को जब पता चला कि अंशिका सुनील के कत्ल में राजा और रोहित के शामिल होने की बात कह रही है तो वे चौंके, क्योंकि 8 जून, 2018 की रात 11 बजे राजा उन के साथ था.

9 जून की सुबह 6 बजे भी उन्होंने राजा को दिल्ली में देखा था. मेवाराम ने यह बात थाने जा कर थानाप्रभारी विजय कुमार गौतम को बता दी. इस पर पुलिस ने एक बार फिर अंशिका से सख्ती से पूछताछ की. इस के बाद उस ने पुलिस को वास्तविक कहानी बताई, जो इस प्रकार थी—

अंशिका की एक बुआ गांव कटौरा बुजुर्ग में रहती थी. शादी से पहले अंशिका का अपनी बुआ के यहां आनाजाना लगा रहता था. बुआ के मकान के पास ही शमी उर्फ शिम्मी नाम का युवक रहता था. इसी दौरान शमी और अंशिका के बीच प्यार का चक्कर चल पड़ा. दोनों एकदूसरे को बेहद पसंद करने लगे. बाद में दोनों ने शादी की इच्छा जताई. लेकिन अंशिका की नानी को यह रिश्ता पसंद नहीं आया, क्योंकि शमी कुछ कमाता नहीं था. इस के अलावा उस के पास खेती की जमीन भी नहीं थी.

करीब 5 साल पहले अंशिका की शादी सुनील से हो जरूर गई थी, लेकिन वह सुनील को पसंद नहीं करती थी. शादी के बाद भी उस के और शमी के संबंध जारी रहे, वह चाह कर भी उसे भुला नहीं सकी. सुनील शादी के बाद जब भी अंशिका को दिल्ली ले जाता तो कुछ दिन रहने के बाद वह गांव जाने की जिद करने लगती थी, गांव आने के बाद वह वहां से अपने मायके चली जाती थी.

मायके से वह अपनी बुआ के गांव जा कर प्रेमी शमी से मिलती थी. सुनील को अंशिका की गतिविधियों पर शक होने लगा था. दोनों में इसी बात को ले कर झगड़ा भी होता था. शमी और अंशिका ने अपने प्यार के बीच कांटा बने सुनील को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. शमी ने अंशिका को एक मोबाइल दे रखा था, जिसे वह अपने संदूक में कपड़ों के बीच छिपा कर रखती थी. मौका मिलते ही वह शमी से बात कर लेती थी.

8 जून की शाम को जब अंशिका के ससुर इंदरगढ़ में रहने वाली अपनी बेटी के यहां चले गए तो घर पर अंशिका और सुनील ही रह गए थे. अच्छा मौका देख कर शमी द्वारा दिए गए मोबाइल, जिसे वह सायलेंट मोड पर रखती थी, से शमी को फोन कर के गांव बुला लिया. शमी अपने दोस्त के साथ आया था. अंशिका की मोबाइल पर उस से रात साढ़े 8 बजे, 9 बजे व रात 12 बजे बातचीत हुई.

शमी ने गांव पहुंच कर अंशिका को अपने आने की जानकारी दे दी. रात 12 बजे के बाद अंशिका सुनील से कह कर शौच के बहाने घर से निकली. उस ने खेत में छिपे अपने प्रेमी शमी से कहा कि वह सड़क की तरफ वाले दरवाजे की कुंडी नहीं लगाएगी. जब फोन करूं तभी चुपके से उसी दरवाजे से आ जाना.

रात को सुनील खाना खा कर गहरी नींद सो गया. अंशिका ने प्रेमी व उस के साथी को घर में बुला कर अंदर के कमरे में छिपा दिया. रात 12 बजे शमी व उस के साथी ने सोते समय सुनील को दबोच लिया और उस का मुंह बंद कर के अंदर के कमरे में ले गए, जहां कैंची व डंडों से उस की हत्या कर दी. हत्यारों ने कैंची से सुनील की नाक भी काट दी.

सुनील की हत्या होने की भनक गांव वालों को नहीं लगी. हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर रेलवे ट्रैक पर डालने की योजना थी ताकि सुबह 4 बजे फर्रुखाबाद की ओर से आने वाली कालिंदी एक्सप्रेस से शव के परखच्चे उड़ जाएं और मामला दुर्घटना जैसा लगे, लेकिन बोरा वहां लगे तारों में उलझने की वजह से रेलवे लाइन तक नहीं पहुंच सका. वे लोग बोरे को झाडि़यों में फेंक कर भाग गए.

इस के बाद मेवाराम ने थाने में नई तहरीर दे कर सुनील की हत्या के लिए अंशिका उस के प्रेमी शमी तथा उस के अज्ञात साथी को दोषी बताया. दूसरे दिन पुलिस ने अंशिका को पति की हत्या, साक्ष्य मिटाने के आरोप में जेल भेज दिया. पुलिस ने हत्या के बाद उस के प्रेमी शमी की गिरफ्तारी के लिए उस के गांव व अन्य ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उस का कोई सुराग नहीं मिला.

अंतत: 18 जून, 2018 को शमी ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया. दूसरे दिन थानाप्रभारी ने जिला जेल पहुंच कर शमी से सुनील की हत्या के बारे में पूछताछ की. शमी पुलिस को गुमराह करता रहा, इस के बाद 24 जून को पुलिस ने शमी को न्यायालय से 4 घंटे के रिमांड पर ले लिया. शमी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कैंची गांव के बाहर झाडि़यों से बरामद कर ली.

पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे शमी और अंशिका के अवैध संबंध थे. कथा लिखे जाने तक शमी के साथी की पुलिस तलाश कर रही थी.

बेटे की हत्या से व्यथित पिता मेवाराम ने कहा कि अगर बहू को मेरा बेटा पसंद नहीं था तो उसे छोड़ देती, उस की हत्या करने की क्या जरूरत थी. अंशिका के जेल जाने के बाद उस का अबोध बेटा दिल्ली में अपने चाचाओं के साथ रह रहा था.

कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित

तनु की त्रासदी : जिस्म की चाहत ने पहुंचा दिया मौत के पास – भाग 3

अब अड़ोसपड़ोस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 103 में महिम लगभग रोज आने लगा. वह सधा हुआ खिलाड़ी था, जिस से उसे देख कर औरों की तरह जीभ लपलपाने के बजाय मुकम्मल सब्र से काम लेते हुए उसे फंसाया. चंदन का अंदाजा सही निकला, जल्दी ही तनु और महिम में शारीरिक संबंध बन गए. तनु की मर्द की जरूरत अब महिम पूरी करने लगा.

जब इन दोनों को यकीन हो गया कि तनु अब न नहीं करेगी तो एक दिन उन्होंने उस के सामने अपना ब्लैकमेलिंग वाला राज खोल कर उसे भी इस धंधे में शामिल होने का न्यौता दिया. इस पर तनु भड़क उठी और सीधेसीधे मना कर दिया. जोशजोश में दोनों ने अपने सारे राज उस पर खोल दिए थे कि वे कैसे शिकार को फंसा कर उसे ब्लैकमेल करते हैं.

चूंकि तनु से न की उम्मीद नहीं थी, इसलिए दोनों दिक्कत में पड़ गए. डर इस बात का था कि कहीं ऐसा न हो कि यह नादान लड़की कभी उन का राज दुनिया के सामने उजागर कर दे. फिर भी हिम्मत न हारते हुए चंदन और महिम उसे पटाने की कोशिशें करते रहे और ढेर सारी दौलत का सब्जबाग दिखाते रहे.

लाख मनाने के बाद भी तनु राजी न हुई तो चंदन और महिम ने उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का खतरनाक फैसला न केवल ले डाला, बल्कि उस पर इस तरह अमल भी कर डाला कि अगर अनीता सजगता न दिखातीं तो तनु की मौत हमेशा के लिए एक राज बन कर रह जाती.

इंदौर में होली के पांचवें दिन रंगपंचमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. सारे शहर की दुकानें बंद रहती हैं और जगहजगह रंगपंचमी के जुलूस निकलते हैं और लोग तबीयत से रंग का यह त्यौहार मनाते हैं.

17 मार्च को महिम, चंदन और तनु ने रंगपंचमी की पार्टी रखी, जिस में तनु ने छक कर भांग पी. नशा ज्यादा हो जाने से उस की तबीयत बिगड़ने लगी तो चंदन उसे अपने साथ ले गया. अगले 3-4 दिनों तक वह लगातार तनु के फ्लैट पर आता रहा तो एक दिन किसी पड़ोसन ने तनु के बारे में पूछ लिया. चंदन ने उसे बताया कि तनु का इलाज उस के पिता के घर चल रहा है. वह तो यहां दीपक रखने आता है.

सभी की निगाह में चूंकि चंदन तनु का पति था, इसलिए उस की बात पर किसी ने किसी तरह का शक नहीं किया. 25 मार्च को तनु का जन्मदिन था. उस दिन मौसी अनीता उसे बधाई देने के लिए फोन लगाती रहीं, पर उस का फोन लगातार स्विच्ड औफ जा रहा था. लिहाजा उन्होंने खुद उस के घर जा कर उसे बधाई देने का फैसला किया.

25 मार्च की सुबह जब वह तनु के फ्लैट पर पहुंची तो वहां झूलता ताला देख कर हैरान रह गईं, क्योंकि तनु बगैर बताए गायब थी. इस पर उन्होंने पड़ोस में पूछताछ की तो पता चला कि तनु ने ज्यादा भांग पी ली थी, इसलिए उस का पति चंदन उसे पिता के घर ले गया था.

अनीता ने श्याम सिंह को फोन किया तो जवाब मिला कि तनु तो उन के यहां नहीं आई है. वह किसी अनहोनी की आशंका से घबरा गए, साथ ही अनीता के माथे पर भी बल पड़ गए. उन्होंने चंदन को फोन किया तो उस का भी फोन नहीं लगा.

श्याम सिंह भागेभागे अनीता के पास आए और तनु की खोजबीन की. लेकिन वह कहीं नहीं मिली तो उन्होंने थाना तिलकनगर में उस की गुमशुदगी दर्ज करा दी. तलाक होने के बाद भी चंदन तनु के पास आताजाता रहता था, यही बात पुलिस को चौंकाने वाली भी थी और सुराग देने वाली भी.

इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने तनु की खोज के लिए एएसपी अमरेंद्र सिंह को नियुक्त कर दिया. उन्होंने पहले उन दोनों की जन्म कुंडलियां खंगाली तो जल्द ही सारा सच सामने आ गया.

पता चला कि चंदन और महिम अव्वल दरजे के ब्लैकमेलर हैं, पर अभी तक किसी ने उन के खिलाफ रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है. अलबत्ता दोनों अन्नपूर्णा इलाके में सन 2012 में हुई गोलीबारी में भी शामिल थे. इन पर एक और दूसरा आपराधिक मामला इसी साल फरवरी में दर्ज हुआ था.

शक के आधार पर क्राइम ब्रांच ने चंदन और महिम को गिरफ्तार किया, पर पूछताछ में कुछ हासिल नहीं हुआ. दोनों ही पुलिस को गुमराह करने वाले बयान देते रहे. दरअसल, इस में दिक्कत यह थी कि एक पत्रकार था और दूसरा बड़े कांग्रेसी नेता का चेला. ऐसे में अगर इन के साथ जोरजबरदस्ती की जाती तो खासा बवाल मच सकता था.

सब कुछ साफ समझ में आ रहा था, इसलिए अमरेंद्र सिंह ने जोखिम उठाया और चंदन तथा महिम से सख्ती की तो वे टूट गए और सारा सच उगल दिया. सच बड़ा वीभत्स था. दोनों ने 17 मार्च को ही तनु की हत्या उस के फ्लैट में कर दी थी. भांग के नशे में चूर तनु को शायद पता भी नहीं चला था कि उसे किस ने और कैसे मार डाला. चूंकि त्यौहारी सन्नाटा था, इसलिए तनु की हत्या कर उस की लाश ज्यों की त्यों छोड़ कर दोनों अपनेअपने घर चले गए थे.

अगले दिन दोनों फिर फ्लैट पर आए और तनु की लाश के 16 टुकड़े कर उन्हें फ्रिज में ठूंस दिया, जिस से बदबू न आए. 3-4 दिन चंदन अपना डर मिटाने फ्लैट पर आताजाता रहा. चौथे दिन फ्लैट में दाखिल होते ही उसे मांस के टुकड़ों से गंध आती महसूस हुई तो दोनों ने मिल कर लाश के उन टुकड़ों को अलगअलग थैलियों में पैक कर के उन्हें कार में रख कर बड़वाह के जंगल में फेंक आए.

चंदन और महिम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के लिए जरूरी था कि तनु की लाश का कोई टुकड़ा मिले. इस बाबत पुलिस वाले लगातार भागादौड़ी करते रहे. पुलिस की आधा दर्जन टीमें जंगलों की खाक छानती रहीं, पर तनु की लाश का कोई टुकड़ा उन्हें नहीं मिला. नदियों में भी तलाशी ली गई, पर उस से भी कुछ हासिल नहीं हुआ. बस एक गुदड़ी ही बरामद हो पाई.

इस बिना पर आईपीसी की धाराओं 302 व 201 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने चंदन राजौरिया और पत्रकार महिम शर्मा को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. इन के बयानों से जो कहानी सामने आई, उसे आप ऊपर पढ़ ही चुके हैं.

दोनों मुजरिमों ने अपने बयान में जुर्म जरूर स्वीकार कर लिया है, पर अदालत में उसे साबित कर पाना टेढ़ी खीर होगी, क्योंकि तनु की हत्या का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है, उस की लाश भी बरामद नहीं हुई है. इस के अलावा हत्या में प्रयुक्त हथियार भी नहीं मिले हैं. ऐसे में संदेह का लाभ उन्हें मिल सकता है. तय है, बचाव पक्ष का वकील यह दलील भी देगा कि इस से तो यह भी साबित नहीं होता कि वाकई तनु की हत्या हुई है. पुलिस ने जोरजबरदस्ती कर उस के मुवक्किलों से झूठ बुलवा लिया है.

अंजाम कुछ भी हो, पर अपनी इस हालत की एक बड़ी जिम्मेदार तनु खुद भी थी, जो 2 में से एक पति की भी न हुई और एक ऐसे ब्लैकमेलर पर अपना सब कुछ लुटा बैठी, जिस ने अंतत: उस की सांसें छीन लीं. क्योंकि वह गुनाह में उस का साथ देने को तैयार नहीं हो रही थी.

प्यार में धोखा न सह सकी पूजा – भाग 3

पूजा सुहेल को जितना प्यार करती थी उस से कहीं ज्यादा उस पर विश्वास भी करती थी.

सुहेल ने रूम में पड़ी टेबल पर रखी मेनू कार्ड उठाया और फिर पूजा से बोला, ‘‘जो तुम्हें पसंद हो आर्डर करो. आज मैं अपनी पसंद का नहीं, बल्कि तुम्हारी पसंद का ही नाश्ता करूंगा.’’

उस दिन पूजा की पसंद का नाश्ता आया. नाश्ता करने के बाद पूजा ने चलने के लिए कहा. इस पर सुहेल ने कहा, ‘‘पूजा, अब इतनी जल्दी भी क्या है. पहली बार तो हम दोनों एकांत में मिले हैं. फिर एकांत पलों का क्यों न फायदा उठाया जाए.’’ कहते हुए पूजा को अपनी आगोश में समा लिया.

सुहेल की यह हरकत शायद पूजा को अच्छी नहीं लगी. उस ने सुहेल को अपने से अलग करते हुए कहा, ‘‘मुझे यह हरकतें पसंद नहीं. ठीक है, मैं तुम्हें प्यार करती हूं, लेकिन यह सब शादी से पहले मैं शायद बरदाश्त नहीं कर पाऊंगी.’’

सुहेल ने पूजा के साथ होटल में की मनमरजी

पूजा की ऐसी प्रतिक्रिया देख सुहेल ने कहा, ‘‘लगता है तुम मुझे दिल से प्यार नहीं करती. वरना ऐसा व्यवहार नहीं करती. पूजा मैं तुम्हें दिलोजान से प्यार करता हूं और एक पल भी तुम्हारे बिना नहीं रह सकता. अगर तुम्हें अभी भी ऐसा लगता है कि मैं तुम्हारे साथ प्यार का दिखावा कर रहा हूं तो तुम इसी वक्त जा सकती हो.’’ यह कहते ही सुहेल का चेहरा उतर गया.

उस वक्त पूजा उस के प्यार में इतना आगे बढ़ चुकी थी कि वह उस की जुदाई भी बरदाश्त नहीं कर सकती थी. उस के उतरे चेहरे को देखते ही पूजा ने सुहेल के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. वह प्यार की भावनाओं में बह गई.

उस ने सामने खड़े सुहेल को अपनी बाहों में भर लिया. फिर पूजा ने कहा कि तुम मुझे कैसे भी प्यार करो, लेकिन एक लिमिट में ही रहना. मैं अभी तुम्हारे साथ वह सब कुछ नहीं कर सकती जो शादी के बाद होता है.

सुहेल पूजा की बात सुनता रहा. फिर बोला, ‘‘फिर हमारे होटल आने का क्या फायदा? यह बात मुझे मालूम नहीं थी कि तुम मेरे साथ केवल प्यार का दिखावा ही कर रही हो.’’

पूजा भले ही काफी समय से सुहेल के संपर्क में थी. लेकिन इस से पहले उस ने कभी भी ऐसा नहीं किया था. लेकिन उस दिन उसे सुहेल की जिद के आगे हार मानने पर मजबूर होना पड़ा. उस दिन होटल में सुहेल ने प्यार की सीमाएं लांघते हुए वह सब कुछ कर डाला, जिस की पूजा ने शादी से पहले करने की कल्पना भी नहीं की थी.

पूजा उस सब के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन सुहेल ने अपनी जिद पकड़ कर उस के साथ बलात्कार ही कर डाला था. उस दिन सुहेल ने पूजा के साथ अपनी मनमानी कर डाली थी. लेकिन पूजा को उस दिन पहली बार एहसास हुआ कि सुहेल ने जो आज उस के साथ किया, वह अच्छा नहीं किया.

सुहेल पूजा से करने लगा किनारा

पूजा ने एक बार सुहेल के साथ अपने को समर्पित किया तो फिर दोनों के बीच सैक्स संबंध बनते रहे. पूजा को उम्मीद थी कि कुछ ही समय बाद वह सुहेल की संगिनी बनेगी, लेकिन हुआ इस का उलटा. कुछ समय बाद सुहेल का उस के प्रति व्यवहार बदलने लगा.

स्टेशनरी की दुकान पर आने के बाद वह पूजा से पहले की तरह बात नहीं करता था. दुकान के बाद वह अपने घर जाती तो वह उस की काल रिसीव नहीं करता था. पूजा झुंझला कर उस का कारण पूछती तो वह हर वक्त कोई न कोेई बहाना तैयार रखता था. दुकान पर आने के बाद भी वह अकसर अपने फोन पर व्यस्त रहता.

सुहेल के बदले व्यवहार को देखते ही उस का दिमाग घूमने लगा. फिर उसे शक हुआ कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वह किसी और लड़की से बात करता हो. यह बात दिमाग में आते ही उस का ध्यान सुहेल के मोबाइल पर केंद्रित हो गया.

एक दिन की बात है सुहेल किसी काम से शहर गया तो भूल से उस का मोबाइल दुकान पर ही रह गया. उस के जाने के बाद ही उस के मोबाइल पर किसी की मिस्ड काल आई. उस के कुछ समय बाद फिर से उसी नंबर से मिस्ड काल आई.

लगातार कई मिस्ड काल आने के बाद पूजा ने उस नंबर को देखा तो वह किसी लड़की के नाम से सेव था. लड़की की मिस्ड काल आने के बाद पूजा समझ गई कि सुहेल उस के साथ प्यार का खेल खेल रहा था.

सुहेल के आते ही उस ने उस के मोबाइल पर किसी की मिस्ड काल आने वाली बात बताई तो वह उस पर ही आगबबूला हो गया, ‘‘तुम्हें मेरा फोन देखने की क्या जरूरत थी? मेरा दुकानदारी का काम है किसी को माल देना होता है और किसी से पेमेंट लेनी होती है. आज के बाद मेरे फोन को हाथ लगाने की जरूरत नहीं.’’

पूजा को हो गया छले जाने का अहसास

उस दिन खून के आंसू बहाती हुई पूजा घर पहुंची तो उस के भाई भरत ने उस से पूछा, ‘‘पूजा दीदी, क्या हुआ? आज लगता है कि तुम्हारी तबियत सही नहीं है.’’

‘‘नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है भाई, थोड़ा थक गई हूं. इसीलिए तुम्हें ऐसा लग रहा है.’’

उस से अगले दिन पूजा दुकान पर भी नहीं गई. उसे उम्मीद थी कि सुहेल उसे जरूर फोन करेगा. लेकिन उस का कोई फोन नहीं आया तो उसे बहुत ही दुख हुआ. उसे लगा कि वह प्यार में छली गई.

उस के बाद भी उस का मन नहीं माना तो उस ने सुहेल को फोन किया. लेकिन उस ने उस की काल रिसीव नहीं की. उस ने कई बार उसे वाट्सऐप मैसेज किया, लेकिन उस ने उस का कोई जवाब नहीं दिया. उस के अगले दिन भी वह काम पर नहीं गई. उस दिन भी उसे सुहेल का फोन आने का इंतजार था.

दोपहर तक पूजा ने कई बार उस के नंबर पर काल की. लेकिन उस की तरफ से कोई उत्तर न मिलने पर वह दुकान पर पहुंची तो वह दुकान पर नहीं मिला. उस के बाद वह अपने घर आ गई.

तीसरे दिन पूजा अपने काम के वक्त पर ही उस की दुकान पर पहुंची तो उस वक्त वह दुकान पर बैठा किसी से वाट्सऐप पर चैटिंग कर रहा था. यह देख कर वह समझ गई कि उस ने किसी दूसरी लड़की को अपने प्यार में फंसा लिया है.

पूजा को देखते ही उस के चेहरे का रंग उड़ गया, ‘‘बोलो, तुम क्या कहना चाहती हो?’’

‘‘तुम ने मेरा फोन उठाना क्यों बंद कर दिया?’’ पूजा ने उस से पूछा.

‘‘देखो पूजा, तुम बुरा मत मानना. दरअसल, मेरे घर वालों को किसी ने तुम्हारे और मेरे संबंधों के बारे में बता दिया है, जिस के कारण घर में फसाद चल रहा है. इसलिए हम दोनों के लिए बेहतर यही होगा कि हम समय से पहले ही अलगअलग हो जाएं.’’

‘‘क्या मतलब? लेकिन तुम ने मेरे साथ शादी का जो वायदा किया था, वह सब तुम्हारा ढोंग दिखावा था.’’ पूजा सुहेल की बात सुन कर हतप्रभ रह गई.

‘‘पूजा, ऐसी कोई बात नहीं. लेकिन मैं अपने घर वालों के सामने बेबस हो गया हूं. इस में मैं कुछ नहीं कर सकता.’’

सुहेल ने उस का पहले से ही हिसाब बना रखा था. उस ने यह बात कहते हुए उस की पेमेंट भी देने की कोशिश की. लेकिन उस की बात सुनते ही पूजा पर जैसे बिजली गिर गई थी. उस की मीठीमीठी बातों में आ कर उस ने अपनी इज्जत भी तारतार कर डाली थी.

मोहब्बत पर भारी पड़ी सियासत – भाग 3

‘‘जाओ यहां से, मरने का शौक है तो सुसाइड का सामान भेज दूंगी. जो भी करना लाइव करना मैं अपने मायके से देखूंगी तुम्हारा तमाशा.’’ वंदना की बोली गई इस बात से विशाल भीतर से छिल गया. उस रोज चुपचाप घर आ गया, लेकिन दिमाग में खलबली मची रही.

खाना खाने के बाद विशाल अपने कमरे में आ गया था. रोज की तरह कंप्यूटर औन कर लिया था. कुछ समय काम करता रहा, लेकिन मन को एकाग्र नहीं कर पाया. फिर इंटरनेट पर देश दुनिया की खबरें पढ़ने लगा. उस में भी मन नहीं लग रहा था. इसी तरह आधी रात बीत चुकी थी.

अब नींद आने लगी थी. सोने की तैयारी करने लगा. कंप्यूटर शटडाउन करने के दौरान उस का ध्यान उस पौलीथिन में पर गया, जो वंदना का आदमी दे गया था.

उस ने पैकेट खोला. बड़ी मजबूती से पैक किया हुआ था. जैसे ही पैकेट का आखिरी आवरण हटा, वह चौंक गया. उस में रिवौल्वर था. वह भी गोलियों से भरा हुआ. रिवौल्वर देखते ही उस का माथा एक बार फिर भन्ना गया. उसे वंदना की वह बात याद आ गई. उस ने कहा था, ‘‘घर पर लाइसैंसी रिवौल्वर छोड़ कर आई हूं. दम है तो खुदकुशी कर के दिखाओ. मैं मां के घर टीवी के सामने बैठी हूं. सभी के साथ बैठ कर तुम्हारी मौत की खबर देखूंगी.’’

लोडेड रिवौल्वर देखने के बाद विशाल ने बेचैनी के साथ वंदना को कई काल किए. उस वक्त रात के 2 बज रहे थे. वंदना ने कोई काल रिसीव नहीं की. वह और भी बेचैन हो गया.

वह समझ नहीं पा रहा था कि क्या करे और क्या नहीं. रिवौल्वर को पौलीथिन में रख कर सोने की कोशिश करने लगा. मन में कई तरह के खयाल आते रहे. एक खयाल सुबहसुबह वंदना के घर जा कर रिवौल्वर लौटाने का था जबकि दूसरा खयाल उस के ताने देने और किसी और के साथ चल रहे अफेयर का था. इन्हीं विचारों में कब नींद आ गई, पता ही नहीं चला.

सुबह देर तक सोया रहा. कमरे का दरवाजा भिड़ा हुआ था. कमरे के बाहर चहलपहल शुरू हो चुकी थी. सभी अपनेअपने रोजमर्रा के काम से निपट कर पूजापाठ तक कर चुके थे. रसोई में सुबह का नाश्ता भी बनने लगा था.

मां ने वैशाली से कहा कि विशाल को जगा दे 10 बजने वाले हैं. इस पर वैशाली ने कहा जाग जाएंगे भैया. मां कुछ और बोलने ही वाली थी कि विशाल के कमरे से गोली चलने की आवाज आई.

सभी भागेभागे विशाल के कमरे में गए. उस ने कनपटी से रिवौल्वर सटा कर गोली मार ली थी. पिता अनूपम कुमार सिन्हा, मां शारदा सिन्हा व छोटी बहन वैशाली सिन्हा कमरे का दृश्य देख कर दहल गए. विशाल बैड पर खून से लथपथ पड़ा था. पास में एक रिवौल्वर पड़ी थी.

बुरी तरह से जख्मी विशाल को उस की छोटी बहन वैशाली तुरंत सगुना मोड़ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले कर गई. उस की गंभीर हालत देख कर वहां के डाक्टर ने राजाबाजार स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान जाने को कहा. वहां देर शाम तक विशाल का इलाज हुआ, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

इतने समय में पूरे शहर में पत्रकार विशाल द्वारा गोली मार कर आत्महत्या की खबर फैल गई. खगौल थाने की पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली. थानाप्रभारी फूलदेव चौधरी ने घटनास्थल का मुआयना किया. विशाल के सभी घर वालों के बयान लिए. उन में बहन वैशाली के बयान को प्रमुखता से रिपोर्ट में दर्ज किया गया.

वैशाली ने बताया कि घटना के बाद उस ने जब अपना मोबाइल देखा तब उस में विशाल का मैसेज था. मैसेज में विशाल ने खुदकुशी करने की बात लिखी थी. वह एक तरह से उस का सुसाइड नोट था.

इस के अलावा थानाप्रभारी फूलदेव चौधरी ने विशाल के कमरे से लाइसैंसी रिवौल्वर और एक मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले कर कमरे को सील कर दिया. इस से पहले फोरैंसिक जांच टीम ने नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए थे.

विशाल का सुसाइड नोट कंप्यूटर के टेबल पर मिला था. उसे ही विशाल ने वैशाली को वाट्सऐप किया था. इस में विशाल ने लिखा था, ‘मुझे सुसाइड के लिए वंदना और उस के बच्चों ने उकसाया है. वंदना ने इस के लिए मुझ से कहा था… दम है तो खुदकुशी कर के दिखाओ. मैं ने वंदना को कई फोन किए, लेकिन उस ने नहीं उठाया.’

विशाल ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि वंदना और उस ने 2 अक्तूबर, 2020 को शादी कर ली थी.

वैशाली ने पुलिस को दिए बयान में साफतौर पर उस की खुदकुशी का आरोप वंदना पर लगाते हुए कहा कि वह भैया को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर रही थी. शादी को सामाजिक रूप से उजागर नहीं करना चाहती थी.

इस बयान और सुसाइड नोट के आधार पर 32 वर्षीय पत्रकार विशाल कुमार सिन्हा की मौत को ले कर 30 जुलाई, 2022 को खगौल थाने में 4 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया. इस में वंदना सिंह, उस के भाई मिथिलेश सिंह, अभिषेक सिंह और वंदना के नाबालिग बेटे को घटना का आरोपी बनाया गया. पुलिस इन के खिलाफ भादंवि की धारा 306, 34 आईपीसी, 25 (1-बी)/26/30 आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

पुलिस का मानना है कि जिस रिवौल्वर से विशाल ने खुद को गोली मारी थी, वह गैरलाइसेंसी है. घटना के बाद पुलिस ने विशाल के घर पर 9 एमएम का एक पिस्टल, जिस से विशाल ने खुद को गोली मारी थी, के साथ ही एक राइफल व 13 गोलियां भी बरामद कीं.

कथा लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके थे. पुलिस उन की गिरफ्तारी के लए संभावित ठिकानों पर दबिशें डाल रही थी.     द्य

कहीं पे निगाहें, कही पे निशाना – भाग 3

दोनों के बीच प्यार की राह खुली तो दोनों एक साथ जीनेमरने की कसमें खाने लगे थे. फायजा को हसन के प्यार में किसी भी तरह से हल्कापन नजर नहीं आया था. उस के बाद दोनों के बीच विश्वास बढ़ा तो हसन भी उस पर पैसा लुटाने लगा था.

हसन ने कई बार फायजा को उस की पसंद का मोबाइल भी ले कर दिया, ताकि वह उस के संपर्क में बनी रहे. हसन कुछ ही समय में उस का इतना दीवाना बन बैठा कि उस ने एक दिन अपने सीने पर फायजा का नाम ही गुदवा लिया था.

फायजा भी उसे दिलोजान से प्यार करती थी. इंस्टाग्राम पर वह कभीकभार अपनी फोटो शेयर करती तो हमेशा ही उसे नाजिम नाम के युवक की तरफ से जरूर लाइक और कमेंट मिलता था. नाजिम से जुड़ते ही उस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उस की कुंडली खंगाली.

पता चला कि नाजिम लखनऊ शहर से था और एक प्राइवेट कंपनी में जौब करता था. नाजिम देखने में सुंदर था. यही कारण था कि कुछ ही दिनों में नाजिम और फायजा के बीच वाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हायहैलो होने लगी. धीरेधीरे नाजिम के प्रति उस की उत्सुकता बढ़ी और बात दोस्ती तक जा पहुंची.

नाजिम से दोस्ती का हाथ बढ़ाते ही उस ने हसन से बात करनी कुछ कम कर दी थी. हसन जब कभी भी फायजा को फोन मिलाता तो उस का फोन व्यस्त मिलता था. उस के बाद वह कई बार उस से मिलने उस के घर पर भी गया. लेकिन उस ने देखा कि उस का व्यवहार उस के प्रति काफी बदल गया है.

खाली वक्त में फायजा सोशल मीडिया पर समय गुजारने लगी थी. कुछ ही समय में उस ने वाट्सऐप व फेसबुक पर ढेरों दोस्त बना लिए थे. वाट्सऐप व फेसबुक पर उसे बोरियत होने लगी तो उस ने इंस्टाग्राम पर भी अपना एकाउंट बना लिया था. उस के बाद वह इंस्टाग्राम पर भी अपने फोटो शेयर करने लगी.

हसन उस के गांव से काफी दूर का रहने वाला था, जिस के कारण वह उस पर हर वक्त तो नजर रख नहीं सकता था. फिर भी उस की नजर फायजा के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर जमी रहती थी. जिस के कारण ही उसे उस की हकीकत का पता चल सका कि वह नाजिम की ओर फिसलती जा रही है.

उस के बदले हालात देखते ही हसन के तनबदन में आग लग गई. उसे सब से ज्यादा अफसोस इस बात का था कि उस ने फायजा पर विश्वास कर के उस पर अपनी गाढ़ी कमाई के 6-7 लाख रुपए बरबाद कर दिए थे. फिर भी उसे बेवफाई ही हाथ लगी थी.

पहली अगस्त, 2022 को हसन ने कई बार उस के मोबाइल पर फोन मिलाया, लेकिन हर बार उस का मोबाइल व्यस्त ही आया. जिस के कारण उस के दिमाग में एक शैतान जाग उठा.

उस ने उसी दिन तय कर लिया कि आज आर या पार. आज वह फायजा से फैसला कर के ही रहेगा कि उसे उस के साथ रहना है या फिर किसी और के साथ.

यही सोच कर वह शाम के कोई 5 बजे उस के घर पहुंच गया था. फायजा के घर पहुंचते ही उस ने प्रश्न किया, ‘‘फायजा, तुम्हारे दिल में क्या चल रहा है, आज मुझे साफसाफ बताओ? आज सुबह से ही मैं तुम्हें कई बार फोन मिला चुका हूं लेकिन तुम ने एक बार भी मेरा फोन रिसीव नहीं किया. मैं ने कई बार वाट्सऐप पर मैसेज भी भेजा, लेकिन तुम ने उस का भी कोई जवाब नहीं दिया. मुझे आज साफसाफ बताओ कि तुम मुझ से क्या चाहती हो?’’

इस से पहले कि फायजा उस के सवालों का कोई जबाव दे पाती, उस की अम्मी आ गई. आसिफा के आते ही हसन शांत हो गया. मां आते ही फायजा हसन को साथ ले कर दूसरी मंजिल पर चली गई. हसन का गुस्सा देख कर उस ने उसे समझाते हुए कहा, ‘‘हसन, जैसा तुम सोच रहे हो वैसा कुछ भी नहीं है. मैं कल भी तुम्हें प्यार करती थी और आज भी करती हूं. लेकिन किसी काम के चलते मैं तुम्हारा फोन रिसीव नहीं कर सकी. इस में परेशान होने वाली क्या बात है?’’

फायजा की बात सुनते ही हसन का गुस्सा शांत हो गया. उस के बाद उसे लगा कि कहीं न कहीं उस के मन का ही वहम है. उस के बाद दोनों छत से नीचे चले आए.

छत से आने के बाद दोनों ने एक साथ बैठ कर चाय पी. उसी समय उस ने फायजा को खर्च के लिए 3 हजार रुपए भी दिए. काफी देर हो जाने के कारण हसन अपने घर के लिए निकलने ही वाला था, तभी फायजा के मोबाइल पर किसी की काल आई. स्क्रीन पर उभर रहे नाम को देखते ही फायजा ने काल डिसकनेक्ट कर दी. उस के बाद वह उसे विदा करने के लिए घर के दरवाजे पर आ गई.

हसन अभी उस के घर से निकला भी नहीं था कि उसी समय फिर से फायजा के मोबाइल पर फिर से फोन आ गया. उस ने सोचा हसन चला गया होगा. यही सोच कर उस ने नाजिम को फोन मिला दिया. फिर वह उस से बात करने लगी.

हसन को इसी पल का इंतजार था. वह चुपके से दबे पांव गेट के पास आया और उस की बात सुनने लगा. उस की बातों से हसन को लगने लगा था कि वह वाकई उस के साथ प्यार का खेल खेल रही है. उस वक्त दोनों के बीच जो बातें उस ने सुनीं, उन्हें सुन कर उस के तनबदन में आग लग गई.

उस ने उसी समय अपने बैग में रखा चाकू निकाला और सामने फोन पर बात कर रही फायजा पर अनगिनत वार कर डाले. लहूलुहान होने के बावजूद भी फायजा चीखतीचिल्लाती अपने बचाव के लिए घर के अंदर भागी.

लेकिन कुछ ही पलों में वह बेहोश हो कर नीचे गिर पड़ी. उस की चीखपुकार सुन कर उस की अम्मी आसिफा नीचे आ गई थी. उस के बाद हसन आसिफा को धक्का मार कर वहां से भाग गया.

आरोपी हसन से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे आईपीसी की धारा 452, 302 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.  द्य

—कहानी में कुछ पात्रों के नाम काल्पनिक हैं.

प्रेमिका का छलिया प्रेमी से इंतकाम – भाग 3

पुलिस पूछताछ में प्यार, धोखा और प्रतिशोध की सनसनीखेज कहानी प्रकाश में आई.

बिहार के सीवान जिले में एक छोटा सा गांव है-बड़वा खुर्द. इसी गांव में भृगुनाथ सैनी अपने परिवार के साथ रहता था. उस के परिवार में पत्नी भूरी के अलावा एक बेटा और 2 बेटियां मनसा और लालसा थीं. भृगुनाथ सीधासादा किसान था. मेहनत कर वह अपने परिवार का भरणपोषण करता था.

भाईबहनों में लालसा सब से छोटी थी. घर के लोग उसे लाली कह कर पुकारते थे. लालसा उर्फ लाली बेहद खूबसूरत थी. उस की सुंदरता सब की निगाहों की केंद्र बन गई थी. गांव की जिस गली से वह गुजरती, लोग उसे देखते रह जाते. गांव के कई लड़के उस की सुंदरता का बखान करते थे. लेकिन लालसा उन को पास न फटकने देती थी.

लालसा उर्फ लाली पढ़ने में तेज थी. उस ने बसंतपुर के कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली थी और इंटरमीडिएट की पढ़ाई में जुट गई थी. लालसा को मोबाइल का शौक था. वह फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो बना कर डालती थी, जिसे युवक खूब लाइक करते थे. लालसा दूसरों के वीडियो भी देखती और लाइक भी करती थी.

लालसा और देशदीपक की दोस्ती एकदूसरे के वीडियो देख कर ही हुई. दरअसल, देशदीपक को भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो डालने का शौक था. दोनों के बीच दोस्ती हुई तो दोनों ने एकदूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया.

इस के बाद उन की मोबाइल फोन पर बात होने लगी. कभी लालसा देशदीपक को फोन करती तो कभी देशदीपक लालसा को. उन के बीच अब रसभरी बातें भी होने लगी थीं.

प्यारमोहब्बत का दायरा बढ़ा तो दोनों फेस टू फेस मिलने को लालायित हो उठे. देशदीपक ने एक रोज बातचीत के दौरान अपने पास बुलाने का आमंत्रण लालसा को दिया तो वह राजी हो गई.

देशदीपक ने तब उसे बताया कि मैं बिल्हौर (कानपुर) थाने में सिपाही पद पर तैनात हूं और कस्बा के ब्रह्मनगर मोहल्ले में रमेशचंद्र प्रजापति के मकान में किराए पर रहता हूं. तुम कानपुर आ जाओ, मैं तुम्हें कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मिल जाऊंगा.

‘‘लेकिन मैं तो सीवान (बिहार) की रहने वाली हूं. बसंतपुर थाने का बड़वा खुर्द मेरा गांव है. हम दोनों के बीच दूरी बहुत है. इतनी दूर आना संभव कैसे होगा?’’ लालसा ने मजबूरी जाहिर की.

‘‘जब दिल की दूरियां मिट गईं तो जमीनी दूरी कोई मायने नहीं रखती. तुम ट्रेन से कानपुर आ जाओ. मैं तुम्हारा बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं,’’ देशदीपक ने लालसा को समझाया.

इस बातचीत के लगभग एक सप्ताह बाद एक रोज लालसा उर्फ लाली कानपुर आ गई. उस ने फोन पर आने की जानकारी दी तो देशदीपक मोटरसाइकिल से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंच गया.

लालसा प्रथम श्रेणी वेटिंग रूम में उस का इंतजार कर रही थी. देशदीपक वेटिंगरूम पहुंचा और खूबसूरत लालसा को देखा तो पहली ही नजर में वह उस के दिल में रचबस गई. लालसा भी हैंडसम देशदीपक को देख कर खुश हुई.

उस रोज देशदीपक लालसा को अपने किराए वाले रूम में ले गया. वहां दोनों के बीच खूब प्यारभरी बातें हुईं. देशदीपक ने लालसा से शादी करने का वादा किया और कभी न साथ छोड़ने की कसम खाई. रात में दोनों बंद कमरे में एक ही चारपाई पर लेटे तो वे अपने पर काबू न रख सके और दोनों के बीच शारीरिक रिश्ते बन गए. लालसा 3-4 दिन देशदीपक के साथ रही और दिनरात मस्ती में डूबी रही.

अवैध रिश्ता एक बार कायम हुआ तो समय के साथ बढ़ता ही गया. देशदीपक जब भी लालसा को बुलाता, वह दौड़ी चली आती. शारीरिक मिलन के दौरान लालसा शादी करने की बात कहती तो देशदीपक कोई न कोई बहाना बना देता.

इसी बीच देशदीपक ने मिलन के दौरान की अश्लील फिल्म मोबाइल फोन द्वारा बना ली, जिस की जानकारी लालसा को नहीं हुई. लालसा महीने में एक बार जरूर उस से मिलने बिल्हौर आती थी. फिर 2-3 दिन मौजमस्ती कर चली जाती थी.

लालसा को आनेजाने का खर्चा देशदीपक ही देता था. वह प्रतियोगी परीक्षा का बहाना बना कर घर से निकलती थी. जिस से घरवालों को शक नहीं होता था.

एक रोज शादी को ले कर लालसा और देशदीपक में तूतूमैंमैं हुई तो लालसा ने शारीरिक मिलन से इंकार कर दिया. तब देशदीपक ने उसे धमकाया कि उस के पास उस की अश्लील फिल्म है. मिलन से इंकार करोगी तो अश्लील फिल्म को सार्वजनिक कर देगा.

यह सुन कर लालसा घबरा गई और फिल्म डिलीट करने की मनुहार करने लगी. देशदीपक ने ब्लैकमेलिंग कर लालसा से शारीरिक भूख तो मिटा ली लेकिन अश्लील फिल्म डिलीट नहीं की. इस के बाद तो यह सिलसिला ही बन गया. ब्लैकमेलिंग कर वह लालसा को बुलाता और उस के साथ संबंध बनाता.

इधर 22 अप्रैल, 2022 को घरवालों ने देशदीपक की शादी दिव्या उर्फ अंजलि से कर दी. शादी की जानकारी लालसा को नहीं हुई. उसे तो तब पता चला, जब वह मई के पहले हफ्ते में देशदीपक से मिलने आई.

उसे देशदीपक तो नहीं मिला, लेकिन उस की शादी हो जाने की खबर मिल गई. शादी की जानकारी मिली तो उसे गहरी चोट पहुंची. वह समझ गई कि प्रेमी ने उस के साथ छल किया है. देशदीपक छलिया प्रेमी निकला.

गुस्से से भरी लालसा ने उसी समय देशदीपक से फोन पर बात की, ‘‘मैं ने सुना है कि तुम ने शादी कर ली है और नईनवेली दुलहन के साथ खुशियों में डूबे हो.’’

‘‘हां लालसा, तुम ने सच सुना है,’’ देशदीपक ने जवाब दिया.

‘‘लेकिन शादी का वादा तो तुम ने मुझ से किया था,’’ लालसा ने पूछा.

‘‘हां, किया था. लेकिन मजबूरी में शादी करनी पड़ी,’’ देशदीपक ने जवाब दिया.

‘‘कैसी मजबूरी?’’ लालसा ने पूछा.

‘‘घरवालों की. उन्होंने मेरी शादी कर दी. मैं उन्हें मना नहीं कर सका.’’

‘‘तुम ने मेरी जिंदगी बरबाद कर अच्छा नहीं किया,’’ लालसा गुस्से से उबल पड़ी.

 

दूसरे रोज लालसा अपने गांव लौट आई. अब वह प्यार के प्रतिशोध में रातदिन जलने लगी. आखिर उस ने निश्चय किया कि वह देशदीपक को मिटा कर ही चैन की सांस लेगी. पर इतना बड़ा काम वह अकेले नहीं कर सकती थी. अत: उस ने अभिषेक की मदद लेना उचित समझा.

नाजायज संबंधों से बढ़ रहे अपराध

आम तौर पर समाज में घटित होने वाले अपराधों के तीन कारण होते हैं जर (रूपया-पैसा), जोरू(औरत),और जमीन.मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाएं नाजायज संबंधों की वजह से हो रही हैं.

समाज में सेक्स को लेकर खुलकर चर्चा न होने से नौजवानों के मन में सेक्स संबंधों को लेकर जिज्ञासा बनी रहती है. सेक्स का मजा लेने के लिए महिला, पुरुषों द्वारा बनाए गए नाजायज संबंध समाज की नजरों में देर तक छुपे नहीं रहते. नाजायज संबंधों के खुलासा होने पर परिवार में कलह और समाज में बदनामी होने लगती है. दोस्ती में विश्वासघात करके बनाये गये नाजायज संबंधों में लोग एक दूसरे के जान के प्यासे तक हो जाते हैं.

दोस्ती के नाम पर विश्वासघात करने का ऐसा ही मामला नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से करीब ५० किमी दूर गोटेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुनपानी गांव  में सामने आया है.

लॉक डाउन की सख्ती के बीच जामुनपानी गांव के पास खेत में 21-22 अप्रैल की दरम्यानी रात दो युवकों की धारदार हथियार से गला काट कर नृशंस हत्या कर दी गई.पिपरिया लाठ गांव निवासी मोहन उम्र 30 साल  और कुंजी यादव  उम्र 18 साल दोनों ही जमीन सिकमी पर लेकर खेती करते थे . 21 अप्रैल को  रात 9 बजे दोनों अपने घरों से खाना खाकर खेत पर गए थे. दूसरे दिन दोपहर तक जब दोनों घर नहीं आए और मोबाइल पर संपर्क नहीं हुआ तो मोहन के पिता हीरालाल ने खेत सोचा कि खेत पर जाकर देखते हैं. खेत पर जाकर हीरालाल ने दोनों के शव रक्त रंजित अवस्था में पड़े देखे तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं .

हीरालाल द्वारा पुलिस चौकी झोतेश्वर में इसकी सूचना देने के पर गोटेगांव से पुलिस टीम  मामले की जांच के लिए पहुंची.  मौका मुआयना के बाद लाश का पंचनामा बनाकर गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया. पुलिस की उपस्थिति में पिपरिया(लाठगांव) में दोनों की अर्थी एक साथ उठीं. लेकिन गांव के लोगों में मोहन और कुंजी के नाजायज संबंधों की खुसर-पुसर होती रही.

दोनों नौजवानों के नाजायज संबंधों की जानकारी गांव के लोगों के साथ घर परिवार के लोगों को भी थी.मृतक कुंजी यादव की दादी ने तो पुलिस के सामने ही गांव के एक युवक गुड्डा ठाकुर पर दोनों की हत्या का आरोप लगा दिया. पुलिस टीम भी  तफशीश में जुट गई.पुलिस ने 22 अप्रैल की रात खेत में बनी गुड्डन गौड़ की झोपड़ी में दबिश दी तो वह झोपड़ी में नहीं मिला।

23 अप्रैल को तड़के पुलिस ने एक बार फिर झोपड़ी में दबिश दी मगर उसकी झोपड़ी में मौजूद कुत्ता दूर से ही पुलिस को देख कर भौंकने लगा , जिस पर गुड्न गौड बिस्तर से उठा और चड्डी बनियान में ही जंगल की ओर भाग गया .जब पुलिस झोपड़ी में पहुंची तो चूल्हा की आग गरम थी, बिस्तर बिछा हुआ था उसने कपड़े और जूते वहीं पर उतार कर रखे थे. झोपड़ी में पुलिस को गुड्डन की बैंक पास बुक और फोटो मिली थी.

जंगली रास्तों में पुलिस से छिपता फिर रहा गुड्डन

आखिरकर 23 अप्रैल की शाम को झोतेश्वर के हनुमान टेकरी मंदिर के पास पकड़ में आ ही गया.पुलिस पूछताछ में मोहन और कुंजी की हत्या करने का जुर्म कबूल करने के साथ जो कहानी सामने आई , उसमें हत्या का कारण दोस्ती में विश्वासघात कर बनाये गये नाजायज संबंध ही थे.

मोहन और कुंजी , गुड्डा ठाकुर के अच्छे दोस्त थे और इसी वजह से वे गुड्डा के घर आते जाते रहते थे. लेकिन मोहन की नजर गुड्डा की खूबसूरत बीबी रति (परिवर्तित नाम) पर टिकी रहती थी. तीखे नैन-नक्श और गठीले बदन की रति से मोहन हंसी मजाक कर लिया करता था. जब भी गुड्डा ठाकुर घर से बाहर रहता तो मोहन गुड्डा के घर पहुंच जाता. हंसी मज़ाक का सिलसिला धीरे धीरे आगे बढते देख एक दिन मोहन ने रति से कहा – ,” रति भाभी तुम तो मुझे इतनी सुन्दर लगती हो कि जी चाहता है तुम पर सब कुछ लुटा दूं”. रति को भी मोहन की ये अदायें भाने लगी थी तो उसने भी कह दिया-” तुम्हें रोका किसने है”.

फिर क्या था मोहन ने रति को अपनी बाहों में भर लिया और उसके ओंठ चूमने लगा. देखते ही देखते दोनों तरफ से लगी जिस्मानी प्यास तभी बुझी थी, जब तक वे एक उन्हें तृप्ति का एहसास न हो गया.

आखिरकार इन नाजायज संबंधों की जानकारी एक दिन गुड्डा को भी लग गई तो उसने दोनों दोस्तों को समझाने का प्रयास किया,मगर मोहन और कुंजी ने अपनी गल्ती मानने की बजाय उल्टे गुड्डा की मर्दानगी का मजाक बनाना शुरू कर दिया.नाजायज संबंधो की बजह से पति-पत्नी में झगड़े होने लगे और उसकी बीवी अपने मायके जबलपुर के पास चरगवा चली गई.

गुड्डा अपनी घर गृहस्थी उजड़ने से परेशान रहने लगा था .समाज में भी उसकी बदनामी हो गई थी. ऐसे में गुड्डा के दिलों दिमाग में मोहन को  अपने रास्ते से हटाने की योजना बनती रहती थी.

प्रतिशोध की आग में जल रहे गुड्डा ने  निश्चय कर लिया था कि वह मोहन को मौत के घाट उतारकर ही दम लेगा. गुड्डा को पता तो था ही कि मोहन और कुंजी रोज ही खेत पर आते हैं . 21 अप्रैल की रात वह खेत की टपरिया से ही मोहन और कुंजी पर नजर रख रहा था. फसल की गहाई पूरी होने के बाद जब मोहन और कुंजी खेत पर सो गये तो रात 2 बजे के लगभग वह कुल्हाड़ी लेकर खेत पर पहुंच गया और गहरी नींद सो रहे मोहन और कुंजी के सिर पर धड़ाधड़ क‌ई वार करके उन्हें हमेशा के लिए गहरी नींद सुला दिया.उसने कुंजी की हत्या इसलिए की कि कुंजी मोहन और  रति के मिलने में सहायता करता था.

अक्सर ही नाजायज संबंधों का  इसी तरह से दुखद अंत होता है.इस घटना में भी जहां मोहन और कुंजी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा तो पत्नी की वजह से हुई बदनामी के कारण गुड्डा ठाकुर को दोहरी हत्या करने के लिए मजबूर कर दिया.