Crime News : इंटरनेट दुनिया भर में महिला मौडल क्रिएटर के लिए कमाई का बेहतरीन जरिया बन चुका है. वे अगर इंस्टाग्राम और यूट्यूब से मोटी कमाई कर रही हैं तो उन के इस कारोबार को बढ़ाने में ओनलीफैंस से भी काफी मदद मिल रही है. कमाई के लालच में वह न्यूड वीडियो को इस तरह अपलोड कर रही हैं कि...

इगलैंड की मशहूर मौडल और एक्ट्रैस बोनी ब्लू ने जब दावा किया कि वे 12 घंटे में 1,057 पुरुषों के साथ हमबिस्तर हो चुकी थीं, तब 25 साल की मौडल के इस बेबाक खुलासे ने लोगों को चौंका दिया. आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? इस पर उन की एक सहमौडल और ऐक्ट्रैस की जबरदस्त प्रतिक्रिया आई. साथ ही बोनी ब्लू के सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल भी हो गए. यह दावा उस ने विश्व रिकौर्ड बनाने की कोशिश में किया था.

यह दावा 25 साल की मौडल एडल्ट फिल्म ऐक्ट्रैस लिसा स्पाक्र्स के बनाए पिछले विश्व रिकौर्ड को तोडऩे के लिए किया गया, जिन्होंने साल 2004 में 24 घंटों में 919 पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. उस के बाद जब उन्होंने एक अनोखे 'पेट्टींग जू’ स्टंट की घोषणा की, जिस में उन्होंने दावा किया कि उस के साथ एक कांच के बौक्स में 2 हजार पुरुष उन के साथ यौन संबंध बनाएंगे. किंतु इस दावे की घोषणा के बाद उन का ओनलीफैंस ने अत्यधिक चुनौतीपूर्ण होने की वजह से अकाउंट बंद कर दिया.

दरअसल, बोनी ने अजीबोगरीब घोषणा की थी कि वह एक कांच के बौक्स में न्यूड और बंधी हुई होंगी. वहां लगभग 2 हजार पुरुष उन के साथ यौन संबंध बना सकेंगे. इस अनोखे चैलेंज को ओनलीफैंस ने उन की नीतियों का उल्लंघन बताया. उस का कहना था कि वह ऐसी किसी भी तरह की चुनौती को अनुमति नहीं देती है, जिस में जान जोखिम में डालने का खतरा हो और अप्राकृतिक स्वरूप को दर्शाया जाता हो. मशहूर होने से पहले बोनी शादीशुदा जिंदगी गुजार रही थीं. उन के करिअर में नया मोड़ तब आया, जब उन्होंने एक वेबकैम मौडल के रूप में शुरुआत की और आखिर में 'ओनलीफैंस’ से जुड़ गईं. वह कथित तौर पर हर महीने लगभग 7.9 करोड़ रुपए कमाती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...