Love Story : 20 साल की सायरा गांव के ही 20 वर्षीय मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ को दिल दे चुकी थी. उन की मोहब्बत अमरबेल की तरह बढ़ रही थी. यह बात मोहम्मद रफी ने फोन कर के प्रेमिका की अम्मी को भी बता दी थी. इसी दौरान ऐसा क्या हुआ कि दिलोजान से सायरा को चाहने वाला मोहम्मद रफी उस की जान का दुश्मन बन गया? उस ने पेचकस से गोद कर प्रेमिका का बदन छलनी कर दिया. पढ़ें, यह सनसनीखेज लव क्राइम स्टोरी.
आधी रात बीत चुकी थी. नींद आंखों से कोसों दूर थी. दर्द से जिस्म के कई अंग बुरी तरह से दुख रहे थे. 20 वर्षीय मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ किसी तरह से तकलीफ बरदाश्त कर रहा था. दवा खाने के बाद थोड़ा आराम हुआ तो कई तरह के खयाल दिमाग में घूमने लगे कि सायरा ने ऐसा कदम क्यों उठाया? वह तो मेरी प्रेमिका थी. उस ने तो हमेशा की तरह मुझे बड़े प्यार से फोन कर के बुलाया था.
मैं उस के घर के करीब पहुंच भी नहीं पाया था कि मुझे 4-5 युवकों ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इतना पीटा कि मैं बेबस हो कर जमीन पर गिर गया. इतने में आसपास के लोग आए और मुझे उन के चंगुल से बचाया. आखिर मेरी खता क्या थी? मेरा प्यार तो एकतरफा नहीं था. वो भी मेरे पहलू में इस तरह चिपकी रहती, मानो जिंदगी भर ऐसे ही टूट कर मुझे चाहती रहेगी.
मिलन का हर पल मोहब्बत से भरा था. हर वक्त जिंदगी भर साथ निभाने की कसम खाई थी. फिर ऐसा क्यों हुआ? क्या अब उस की जिंदगी में कोई और आ गया है? मुझ से उस का मोह भंग हो गया है? क्या वह मेरे साथ बेवफाई कर रही है? उसे मुझ से मोहब्बत थी या मोहब्बत का वह नाटक करती थी? ऐसे खयालों का बहुत रात तक मोहम्मद रफी के मनमस्तिष्क में मेला लगा रहा. न जाने कब नींद आ गई.