Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव क्षेत्र में एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिस ने हर किसी को चौंका दिया है. एक फरजी लेफ्टिनेंट ने डॉक्टर महिला से दोस्ती की, फिर नशीली दवा दे कर उस के साथ बलात्कार किया. आखिर कौन है यह बलात्कारी और किस तरह इस अपराधी ने घटना को अंजाम दिया, जानते हैं इस क्राइम की स्टोरी विस्तार से.

दरअसल यह हैरान कर देने वाली घटना दक्षिणी दिल्ली की है. अप्रैल 2025 में आरव नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर महिला डॉक्टर से दोस्ती की और खुद को सेना में लेफ्टिनेंट बताया. वह असल में अमेजन में डिलीवरी बौय का काम करता था. दोनों ने एकदूसरे के फोन नंबर साझा किए और बात करनी शुरू की. 30 अप्रैल से 27 सितंबर 2025 तक दोनों लगातार संपर्क में रहे. इस दौरान आरव ने सेना की वरदी में अपने कई फोटो महिला डॉक्टर को भेजे और खुद को कश्मीर में पोस्टेड बताया.

पुलिस के अनुसार, 27 वर्षीय पीड़िता मसजिद मोठ इलाके में रहती है. उस ने बताया कि इंस्टाग्राम पर आरव से बातचीत के दौरान वह उसे सच्चा अफसर समझने लगी. आरव ने उसे भरोसे में लेने के लिए वीडियो कौल पर भी बात की और कई बार सेना की ड्यूटी की बातें बताईं. पीड़िता को उस पर इतना विश्वास हो गया कि उसने अक्तूबर महीने में उसे अपने घर बुला लिया.

डिलीवरी बौय ने सेना के लेफ्टिनेंट की वरदी में सोशल मीडिया पर फोटो डाली थी. वह अलगअलग जगहों पर खींची गई तसवीरों को दिखाकर खुद को कश्मीर में पोस्टेड बताता था. पीड़िता को प्रभावित करने के लिए वह फौजी जिंदगी की झूठी कहानियां सुनाता था.
एक दिन डॉक्टर के घर जा कर उस ने उसे खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और नशे की हालत में उस के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...