Jharkhand News: एक ऐसी घटना सामने आई है, जिस में डायन बताकर एक महिला के साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. आखिर क्यों एक महिला के साथ ऐसा गलत व्यवहार किया गया. इस महिला के पीछे की पूरी सच्चाई क्या है, आइए जानते हैं, इस क्राइम स्टोरी को विस्तार से, जो आप को भी हैरान कर देगी.

यह सनसनीखेज घटना झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के छोटा गम्हरिया गांव की है. यहां अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों के चलते शीला महतो नाम की महिला को डायन बताकर उस के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. डर के साए से जी रही पीड़िता शीला महतो ने मंगलवार को परिवार परामर्श केंद्र, कोलाबिस में शिकायत कर आरोप लगाया कि 15 नवंबर, 2025 की रात उस के पड़ोस में रहने वाले माया महतो, मंजू महतो, दिनेश महतो और महादेव महतो ने उस के घर में घुसकर लोहे के औजार से हमला किया था. इसी हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
शीला महतो का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें डायन करार देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. इस के साथ ही शीला के साथ उत्पीड़न लगातार जारी है. पिछले 2 दिनों से आरोपी उस के घर आ कर दुर्व्यवहार और धमकियां दे रहे हैं, जिस से वह और उस का परिवार दहशत में है.
पीड़िता शीला महतो ने परिवार परामर्श केंद्र में पद्मश्री से सम्मानित छुटनी महतो से मुलाकात की. इस के बाद केंद्र संचालिका ने मामले को गंभीरता से लिया और शीला महतो को कानूनी सहायता और सुरक्षा का आश्वासन भी दिया है.






