Mumbai News : औनलाइन सट्टेबाजी, कालगर्ल और अच्छे होटलों में करोड़ों रुपए खर्च कर पछताने वाले मुंबई के सीए राजलीला मोरे को जब होश आया, तब तक वह ब्लैकमेल में आकंठ डूब चुका था. नतीजा आत्महत्या. मशहूर मौडल सबा इकबाल अहमद कुरैशी और उस का बौयफ्रेंड राहुल शेरू परवानी पुलिस जांच के दायरे में आ गए. कैसे हुआ यह सब? पढ़ें शेयर बाजार से जुड़ी इस आत्महत्या की कहानी में...

मुंबई का एक पौश इलाका है सांताकु्रज ईस्ट. वहीं 32 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट राजलीला मोरे का यशवंत नगर में घर है. मोरे अविवाहित था और अपनी मम्मी के साथ रहता था. मुंबई की एक कंपनी के अकाउंट विभाग में मोटी सैलरी पर नियुक्त था. अच्छा वेतन था तो काम का बोझ भी कम नहीं था. जब कभी वह काम से थकान महसूस करता या फिर अकेलापन काटने लगता, तब इंस्टाग्राम के रूमानी रील्स देख कर मन बहला लिया करता था. वैसे मोरे को शेयर और सट्टा में पैसा लगाने का भी शौक था. उस में रईस जैसी जिंदगी जीने की महत्त्वाकांक्षा भी कुछ कम नहीं थी. वह न केवल अमीर दिखना चाहता था, बल्कि अमीरों जैसे रहनसहन की भी चाहत थी.

बात इसी साल 7 जून की है. राजलीला मोरे अपने घर पर लैपटाप खोले गुमसुम बैठा था. माउस पैड पर अंगुली जमी थी. उस में कोई हरकत नहीं थी. स्क्रीन पर एक्सेल शीट खुली थी. संभवत: उस के किसी बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट खुला था. चेहरा पसीने से गीला होने लगा था. उस की मम्मी कब उस के सामने आ कर खड़ी हो गईं, उसे पता ही नहीं चला. मम्मी हाथ में चाय का प्याला लिए थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...