Love Story in Hindi : बार डांसर रोशनी खान उर्फ नाज 7 वर्षीय बेटी के पेट पर खड़े हो कर तब तक कूदती रही, जब तक बेटी के मुंह से खून नहीं निकल गया. इस के बाद उस ने लिवइन पार्टनर उदित जायसवाल के साथ शराब की पार्टी कर टू पीस कपड़ों में मदमस्त डांस किया. आखिर एक मां इतनी क्रूर क्यों हो गई? क्यों किया उस ने इकलौती बेटी का मर्डर? पढ़ें, लव क्राइम की यह सनसनीखेज कहानी.

बात 13 जुलाई, 2025 की है. शाम का वक्त था. बार डांसर रोशनी खान क्लब में थी. 2 आइटम सांग पर डांस पेश करने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में आ गई थी. उस के बाद दूसरी डांसर की बारी थी. रोशनी ने अपना मोबाइल औन किया. उस पर 8 मिस काल थे. सभी काल उदित के थे. 2 वाट्सऐप मैसेज भी थे. पहले उस ने मैसेज पढ़ा, जिस में लिखा था, ”फ्री हो कर काल करना!’’

अगले मैसेज में लव के 3 इमोजी थे. इमोजी की संख्या देख कर ही रोशनी समझ गई कि उदित के दिमाग में क्या है? अभी वह कालबैक करने की सोच ही रही थी, तभी उदित की फिर से काल आ गई.

रोशनी ने 2 रिंग में ही काल रिसीव करते हुए कहा, ”हां, बोलो डार्लिंग!’’

”तुम्हारा आइटम हो चुका हो तो बोलो, आ जाऊं?’’

”अभी 10 मिनट बाद एक और होगा. फिर मैं फ्री हो जाऊंगी.’’

”ठीक है, अरे यार! मैं ने आज तुम्हारे लिए खास इंतजाम किए हैं. महंगी विदेशी वाइन की बोतल खरीदी है.’’ उदित बोला.

”आज पूरे मूड में लग रहे हो!’’ रोशनी मजे लेती हुई बोली.

”ऐसा ही समझो मेरी छम्मकछल्लो, आज घर पर ही तुम्हारा बार डांस होगा. वह भी सिर्फ मेरे लिए.’’ उदित बोला.

”नोट की गड्डियां भी उड़ाओ तब जानूं!’’ रोशनी मजाक के अंदाज में बोली.

”वह भी होगा, लेकिन तुम्हारी लाडली सायनारा सो जाएगी, तभी तो बात बनेगी. असली बार डांस का मजा आएगा.’’ उदित चिंता जताते हुए बोला.

”उस की फिक्र मत करो, उसे मैं सुला दूंगी. वैसे भी साढ़े 9 बजतेबजते वह सो जाती है. नहीं सोई तो उसे भी खांसी वाली सिरप में एकाध चम्मच वाइन मिला कर पिला दूंगी.’’

”मतलब तुम्हारा भी आज जश्न मनाने का पूरा इरादा है.’’ उदित बोला.

”अच्छा, अब फोन रखती हूं. मेरे शो का टाइम होने वाला है. तुम 15 मिनट बाद क्लब के बाहर मिलो.’’ रोशनी ने कहते हुए फोन कट कर दिया.

रात के 10 बजे रोशनी कैसरबाग के खंदारी बाजार स्थित अपने फ्लैट में उदित के साथ पहुंच गई थी. अपने साथ ले कर गई चाबी से बाहर का दरवाजा खोल लिया था. भीतर एक कमरे में उस की बेटी सायनारा सो रही थी. मात्र 7 साल की सायनारा काफी समझदारी से फ्लैट का दरवाजा भीतर चाबी से बंद रखती थी. दूसरी चाबी रोशनी हमेशा अपने पास रखती थी, ताकि जब चाहे वह दरवाजा खोल कर आनाजाना कर सके. उदित दबेपांव दूसरे कमरे में चला गया, जहां कभी रोशनी का पति शाहरुख हुआ करता था. रोशनी बाथरूम में अपना मेकअप उतारने के बाद कुछ मिनटों बाद वहीं आ गई थी. उदित बेड पर अधलेटा था. उस का चेहरा दरवाजे की तरफ था. दरवाजे से रोशनी आती दिखी.

उस के अस्तव्यस्त कपड़ों से झांकते यौवन की सराहना करते हुए वह बोल पड़ा, ”आज तो तुम गजब ढा रही हो!’’

जैसे ही रोशनी उस के बैड के पास आई, उदित ने उसे खींच लिया. वह धम्म से उस के फैलेपसरे बदन पर जा गिरी. उस के संभलने से पहले ही उदित ने बाहों में जकड़ लिया. भींच लिया. रोशनी ने भी ज्यादा विरोध नहीं किया. कुछ पल में उदित उसे बेतहाशा चूमने लगा था. रोशनी का साथ मिलने पर वह और भी वासना से भर चुका था. वासना की चिंगारी तो रोशनी के बदन में भी सुलग चुकी थी. उस की ज्वाला मानो भड़कने ही वाली थी. उन की तंद्रा तब अचानक भंग हो गई, जब दरवाजे की कुंडी के जोर से खटखटाने की आवाज सुनाई दी.

रोशनी ने चौंक कर बैड से ही दरवाजे की ओर सिर घुमा कर देखा. उस की नजर बेटी सायनारा पर गई. वह कह रही थी, ”अम्मी! क्या कर रहे हो? मैं अब्बू से शिकायत करूंगी.’’

रोशनी अपने कपड़ों को ठीक करती हुई दरवाजे पर खड़ी सायनारा के पास आ कर बोली, ”सायनारा, बेटा तुम ने खाना खाया? …मैं तुम्हारी पसंद की सब्जी पका कर गई थी.’’

सायनारा जब कुछ नहीं बोली, तब रोशनी ने प्यार से उस के सिर पर हाथ रख सहलाने लगी थी. अम्मी के दुलार भरे हाथ को सायनारा ने झटके में हटा दिया. वह गुस्से में थी. एक सुर में बोलने लगी, ”तुम गंदी हो, सब अब्बू को बताऊंगी. तुम्हारे बारे में कहूंगी…तुम बहुत गंदी अम्मी हो.’’

रोशनी उसे समझाने की कोशिश कर रही थी. दूसरीदूसरी बातों में उलझाने की कोशिश कर रही थी, जबकि सायनारा एक ही रट ‘शिकायत’ करने की लगाए हुए थी. उस की रट से रोशनी घबरा गई. किसी तरह से उसे मनाने की कोशिश की. कोई असर होता नहीं देख, रोशनी ने आपा खो दिया. गुस्से में 2-3 जोरदार थप्पड़ बेटी के गालों पर जड़ दिया. झन्नाटेदार थप्पड़ खा कर सायनारा रोने लगी. बिफरती हुई अपने कमरे की ओर भागती हुई फिर वही रट लगाने लगी, ”बोलूंगी… बोलूंगी…बोलंूगी…तुम दोनों की शिकायत करूंगी…’’

”ये ले…तू रहेगी तब न बोलेगी, अब्बू की चमची!’’

रोशनी ने बेटी सायनारा को फर्श पर गिरा दिया. इस के बाद उस के पेट पर खड़ी हो कर कूदने लगी. बेटी चीखती रही, लेकिन रोशनी का दिल नहीं पसीजा. सायनारा के मुंह से खून निकलनेलगा. इस के बाद रोशनी ने दोनों हाथों से बेटा का गला घोंट दिया. कुछ सेकेंड में ही सायनारा का शरीर ढीला पड़ गया था यानी उस की मौत हो गई थी. तब तक बैड पर तमाशबीन बना उदित उन के पास आ गया. सायनारा की हालत देख कर वह भी घबरा गया. उस की नाक के पास अपनी अंगुली ले गया. नब्ज देखने के बाद सहसा बोल पड़ा, ”ये तूने तो गजब कर डाला? अब क्या करें?’’

 

सामने पड़ी सायनारा को देख कर उदित की आंखें फैल गई थीं.

”घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वह इस दुनिया से अलविदा हो चुकी है…अब आगे जो करूंगी, उसे सुन कर तुम्हारी बांछें खिल जाएंगीं.’’ रोशनी आंखें नचाती हुई बोली.

”अच्छा! मैं भी तो सुनूं तुम्हारी आगे की प्लानिंग.’’ उदित बोला.

”कान इधर लाओ.’’ उदित रोशनी की योजना जानने के लिए उस के काफी करीब आ गया.

उस के बाद रोशनी ने जो कुछ बताया, सुनते ही उदित ने उसे गले से लगा लिया. फिर बेतहाशा चूमने लगा. अलग होने के बाद बोला, ”तो फिर क्यों न हो जाए डांस पार्टी!’’

”जरूर, डार्लिंग जरूर… आज तो मैं तुम्हारे लिए केवल टू पीस पहन कर डांस करूंगी. पहले इसे ठिकाने लगाने में मेरी मदद करो.’’

क्लब और होटलों की बार डांसर रोशनी के माथे पर बेटी के मौत की शिकन तक नहीं थी. चेहरे पर नाम मात्र का भी गम नहीं था. उस ने डबल बैड की आधी खाली जगह में सायनारा की लाश ठूंस दी. उस के बाद उदित और रोशनी वहीं तेज म्यूजिक की धुन में जश्न मनाने में मग्न हो गए. रोशनी डांस करने लगी. उदित शराब का पैग बनाने लगा. एकदो पैग रोशनी को भी पिलाए. उन्होंने छक कर शराब पी. थोड़ी देर में ही रोशनी का टू पीस डांस और उदित की मस्ती का काकटेल बन गया था. मस्ती में डूबे दोनों ने वासना में उसी बैड पर गोते लगाए, जिस में सायनारा की लाश थी.

उस के बाद दोनों सुबह होने से पहले ही वहां से फरार हो गए. एक दिन बाद 14-15 जुलाई की रात 3 बजे रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन घुमाया. पुलिस से झूठी कहानी गढ़ दी. बताया कि उस के पति शाहरुख खान ने उस की बेटी की हत्या कर दी है. इस शिकायत की उस ने पहले ही योजना बना ली थी. इस के पीछे उस की मंशा शाहरुख को जेल भिजवाने की थी. सूचना पाते ही लखनऊ के थाना कैसरबाग की पुलिस 15 जुलाई की सुबह खंदारी बाग बाजार लेन की रहने वाली रोशनी खान उर्फ नाज के फ्लैट के बारे में पता लगाया.

उस के फ्लैट पर पहुंच कर पुलिस टीम ने पाया कि उस के एक कमरे से सड़ांध आ रही है. दुर्गंध बैड के पास अधिक तेज थी. पुलिस टीम ने बैड खोला तो वहां 7 साल की लड़की की लाश पड़ी थी. उस में सडऩ शुरू हो चुकी थी. कुछ कीड़े भी रेंग रहे थे. पासपड़ोसियों से उस फ्लैट में रहने वालों के बारे में मालूम करने पर रोशनी और उदित जायसवाल के बारे में पता चला. दोनों पिछले कुछ महीने से लिवइन में रह रहे थे, जबकि रोशनी शादीशुदा थी. उस का पति शाहरुख खान 2 माह पहले ही वहां से जा चुका था. वे दोनों 13 जुलाई, 2025 को ही दिखाई दिए थे. उस के बाद से घर में ताला लगा था.

इस मामले की जांच की शुरुआत एसआई ऋषिकेश राय ने की थी. उन्होंने इस की जानकारी थाना कैसरबाग के एसएचओ अश्विनी कुमार मिश्रा को दी. एसएचओ ने डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव, एडिशनल डीसीपी धनंजय कुमार सिंह और एसीपी रत्नेश सिंह को भी इस वारदात से अवगत करवा दिया. उन के साथ पुलिस टीम में एसआई रामकेश सिंह, प्रशांत कुमार, विशाल सिंह, सीमा यादव, लेडी कांस्टेबल राधा यादव और रूबी थीं. मामले की जांच करने पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. इलाके के दुकानदार इस घटना के बारे में सुन कर चौंक गए. पुलिस जांच की काररवाई के दौरान शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

कमरे के माहौल को देख कर पुलिस ने सहज अंदाजा लगा लिया कि वारदात की रात वहां शराब पार्टी हुई होगी. घटना के पहलू को जानने के लिए फोरैंसिक टीम की मदद ली गई. जांच में आगे की काररवाई सीसीटीवी फुटेज से की गई. पाया गया कि रोशनी 13-14 जुलाई की आधी रात में ही अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ फरार हो गई थी. तभी से उस के मकान में ताला लगा था. दोनों की तलाश में पुलिस जुट गई थी. मौके पर सर्विलांस और फोन काल्स का मिलान किया गया. उस से पता चला कि रोशनी हुसैनगंज के एक होटल में है.

पुलिस ने दबिश दी. 16 जुलाई, 2025 को ही रोशनी पुलिस की हिरासत में ले ली गई. सख्ती से पूछताछ की तो उस ने हत्या करना स्वीकर कर लिया कि बेटी सायनारा की हत्या उसी ने की थी. इस की पुष्टि सायनारा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हो गई. उसी रोज उस का प्रेमी उदित जायसवाल भी गिरफ्तार कर लिया गया. रोशनी पर दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक वह बार डांसर का काम करती थी. रोशनी उर्फ नाज शहर की पौश कालोनी थाना कैसरबाग स्थित खंदारी बाग की रहने वाली थी. वहीं उस का फ्लैट नंबर 119/52 चौथे तल पर है. उस ने ही अपनी मासूम बेटी का कत्ल किया था.

शाहरुख से शादी, उदित से प्यार और दिल दहला देने वाली एक कातिल मां की क्राइम स्टोरी काफी रोमांच से भरी हुई है. साथ ही इस कहानी में कई सवाल भी हैं कि पति को छोड़ कर प्रेमी उदित के संपर्क में वह कैसे आई? शाहरुख खान और रोशनी के रिश्ते किस कारण बिगड़ गए? इन सवालों का परतदरपरत खुलासा उस के बयानों से हुआ. वह सनसनीखेज कहानी इस प्रकार है—

रोशनी का निकाह लखनऊ के कैसरबाग के खंदारी बाग इलाके में रहने वाले शाहरुख खान से लगभग 10 साल पहले हुआ था. दोनों पारंपरिक मुसलिम समाज के मध्यमवर्गीय परिवार से थे. हालांकि दोनों ने शादी से पहले एकदूसरे को एक पार्टी के दौरान पसंद किया था. उस के बाद ही उन के फेमिली वालों की सहमति से दोनों का निकाह हुआ था. दोनों का दांपत्य जीवन सही तरह से शुरू हुआ. शाहरुख जहां सामाजिक और पारिवारिक बंधनों में बंधा मेहनतकश युवक था, जबकि रोशनी एक अतिमहत्त्वाकांक्षी युवती थी. वह कुछ नया और अपने मन का करने के सपने देखती थी.

वह आधुनिक जीवनशैली में जीने की तमन्ना रखती थी. सुंदर थी. ग्लैमर से लबालब थी. वैसा ही बने रहने की चाहत थी. इस के लिए उस ने ब्यूटीशियन का काम सीख लिया था. उसे डांस करने का भी शौक था. वह डांस सीखने के बाद बौलीवुड अभिनेत्री बनना चाहती थी. दूसरी तरफ शाहरुख को इन सब में कोई दिलचस्पी नहीं थी. जल्द ही दोनों के विरोधाभासी विचार आपस में टकराने लगे. दांपत्य जीवन में खटपट होने लगी. बातबात पर मतभेद होने लगा. इसी बीच रोशनी एक बेटी की मां बन गई, जिस का नाम सायनारा रखा. जैसेजैसे बेटी बड़ी होती चली गई, वैसेवैसे उन के बीच झगड़े बढऩे लगे.

रोशनी शादी से पहले पढ़लिख कर नौकरी करना चाहती थी. ऐसा नहीं होने पर वह अपने करिअर को ले कर काफी चिंतित रहने लगी थी. आत्मनिर्भर बनने की इच्छा थी. वह सशक्त महिला कहलाना चाहती थी. उस ने लखनऊ में ही ब्यूटीशियन का कोर्स कर रखा था. साथ ही वह मौडलिंग करना भी चाहती थी. अपनी उमंगों को उड़ान देने के लिए समय के अनुकूल अवसर की तलाश में लगी रहती थी. उस के स्वभाव और दिली तमन्ना के अनुसार उसे अच्छे हमसफर की तलाश बनी हुई थी. वह अपनी महत्त्वाकांक्षी भावनाओं को पंख देना चाहती थी. उस के सहारे अपने सपने को साकार करना चाहती थी. वह सब नहीं होने के कारण घुटन महसूस किया करती थी.

उदित से मिलते ही पति से काटी कन्नी

उस ने ब्यूटीशियन और मौडलिंग के साथसाथ डांसर का कोर्स करने के लिए अकेली दिल्ली जाने का मन बना लिया. लखनऊ में उस के अम्मीअब्बू की काफी अच्छी हैसियत थी. रुपएपैसों की कमी नहीं थी. अच्छीखासी प्रौपर्टी होने के कारण आमदनी अच्छी होती थी. उसे एक अखबार में डांसर की ट्रेनिंग सेंटर के विज्ञापन से उस का पता मिल गया था. फिर क्या था, अपने रिश्ते की खाला के बेटे मोहसिन को साथ ले कर दिल्ली चली गई. वहां उस ने 2 साल तक मौडलिंग व डांसिंग की ट्रेनिंग ली. वहां का खर्च चलाने के लिए पार्टटाइम एक बार में नौकरी भी कर ली. वहां रह कर उस ने बार के तौरतरीके सीखे. उस समय वह 26 साल की हो चुकी थी.

शादी के बाद शाहरुख खान उस का नाम भर का पति था. वैसे सीधेसरल स्वभाव का शाहरुख भी रोशनी की आदतों से खुश नहीं था. वह अपने पेरेंट्स के साथ परिवार में खुश था. उस ने यह कभी जाना ही नहीं कि पत्नी सुख क्या होता है. उस का रोशनी से संबंध महज दैहिक सुख की खानापूर्ति के लिए ही था. वह रोशनी के दबाव में रहता था. उस के कहने पर ही शाहरुख रातें एक कमरे में गुजरती थीं. उस के बाद वह सास परवीन द्वारा बनाए गए फ्लैट पर चली जाती थी.

रोशनी को दिल्ली में एक ऐसे युवक की तलाश थी, जो उस के इशारे को समझते हुए उस की सभी बातों को माने. जिस बार में वह काम करती थी, वहां आनेजाने वाले युवकों पर उस की निगाह जमी रहती थी. उन में से ही किसी को अपने मनमुताबिक हमसफर की तलाश में लगी हुई थी. धीरेधीरे समय बीतता रहा. डांसिंग कोर्स पूरा होने का समय आ गया. वह लखनऊ वापसी की तैयारी में जुट गई. दरअसल, उस की नजर ससुराल में करोड़ों की प्रौपर्टी पर भी थी. लखनऊ वापस आने के बाद रोशनी ने जल्द ही एक बार में डांसर का काम ढूंढ लिया. अपने भरपूर यौवन और सुंदरता का डांस शो जबरदस्त प्रदर्शन किया. जल्द ही वह लोकप्रिय हो गई. अच्छा पैसा भी मिलने लगा. इसी दौरान उस ने लखनऊ में एक बड़ा ब्यूटीपार्लर ट्रेनिंग सेंटर खोलने का मन बनाया.

जब उस के पति को बार में नौकरी के बारे में मालूम हुआ, तब उस ने इस पर आपत्ति जताई. इसे ले कर रोशनी के साथ आए दिन विवाद होने लगा. इस बीच रोशनी ने एक बेटी को जन्म दिया. कुछ दिनों बाद वह फिर से डांस बार में सक्रिय हो गई. एक दिन अचानक उस की मुलाकात एक ऐसे युवक से हो गई, जिस की उसे वर्षों से तलाश थी. वह लखनऊ का उदित जायसवाल था. लखनऊ के उदयगंज पीपलपानी का रहने वाला उदित रुपएपैसे से उस की मदद करता था और हमेशा आत्मनिर्भर बनने का पाठ पढ़ाता रहता था. पति के विरोध के बावजूद रोशनी उदित से मिलने उदयगंज स्थित कंपनी के कार्यालय पर जानेआने लगी थी.

जब भी उदित को मौका मिलता, वह रोशनी को फोन कर के अपने पास बुला लेता था. दोनों के बीच पनपा प्रेम कितना अथाह था, नहीं कहा जा सकता. लेकिन रोशनी ने उदित से अपनी शादी का राज काफी दिनों तक छिपाए रखा. किंतु जब उस ने सायनारा को देखा, तब उसे पता चला कि सायनारा रोशनी की बेटी है और उस की पति से अनबन रहती है. उदित के पूछने पर रोशनी ने बताया कि वह खंदारी बाग में अपने अपार्टमेंट में अपने पति से अलग रहती है और उस का तलाक व संपत्ति को ले कर पति से मुकदमा चल रहा है. यह जानकारी उस के लिए राहत भरी थी. फिर उदित रोशनी से मिलने घर आने लगा.

उस के बाद रोशनी पति से और रूखा व्यवहार करने लगी. उधर पत्नी की ऊटपटांग हरकतों और बार में नौकरी करने को ले कर शाहरुख परेशान रहने लगा. घर में वह घंटों मोबाइल में उलझी रहती थी. बेटी की देखभाल भी उसे ही करनी होती थी. यह बात शाहरुख को काफी अखरने लगा था. शाहरुख पारिवारिक और सामाजिक मर्यादाओं में बंध कर रह गया था. उसे अपनी बेटी के जीवन और भविष्य की चिंता सताने लगी थी. धीरेधीरे वह 6 साल से अधिक की हो गई थी.

रोशनी का बाहरी युवकों से आए दिन संपर्क होने के कारण घर में कलह का वातावरण बन चुका था. मई 2025 में शाहरुख का रोशनी के साथ खूब झगड़ा हुआ. गुस्से में वह उसे छोड़ कर कहीं और रहने लगा. इस का फायदा उस ने लंबे समय से प्रेम में बंधे प्रेमी उदित जायसवाल को ले कर उठाया. वह उदित को अपने घर पर बेरोकटोक बुलाने लगी. उदित उस का एक तरह से लिवइन पार्टनर बन चुका था. वहीं रोशनी की बेटी सायनारा भी रहती थी. रात को सायनारा के सोने के बाद रोशनी और उदित रंगरलियां मनाते थे. रोशनी प्रेमी के सहयोग से ब्यूटीपार्लर खोलने की कोशिश में थी.

जल्द ही रोशनी को इस में सफलता मिल गई. उदित के सहयोग से उस ने उदयगंज लेन में एक ब्यूटीपार्लर खोल लिया. एक तरफ शाहरुख की जिंदगी उजड़ रही थी तो दूसरी तरफ रोशनी और उदित अपनी तरक्की की राह पकड़े हुए थे. 13-14 जुलाई, 2025 की रात  तीनों के लिए काल बन कर आई. शाहरुख अपने घर में बेचैनी भरी करवटें बदल रहा था, जबकि उदित और रोशनी अय्याशी में डूबे थे. इन सब से बेखबर 7 साल की सायनारा अपने कमरे में सो रही थी. अचानक घर में हुई खटपट से उस की नींद खुल गई. उस ने पाया बगल के कमरे में बत्ती जल रही है. जब वह वहां दरवाजे पर पहुंची तो वहां का नजारा देख कर चौंक गई.

उसे दरवाजे पर आया देख कर रोशनी भी चौंक गई. उस के आने से उस की वासना में खलल आ गई थी. उस ने वहां पर आपत्ति जताई. इस का जब सायनारा ने विरोध किया, तब रोशनी गुस्से में आ गई और गला दबा कर उसे मार डाला. खुद को बचाने के लिए वह सायनारा के पेट पर खड़ी हो गई, ताकि उस के मुंह से खून निकल आए. थोड़ी देर तक मासूम बच्ची दर्द से तड़पती रही. जब उस के प्राणपखेरू उड़ गए, तब रोशनी और उस के प्रेमी उदित ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. सफलता नहीं मिलने पर पकड़े जाने के डर से दोनों भयभीत हो गए. दोनों ने सबूत मिटाने शुरू किए और अपने मोबाइल सिमों को निकाल कर फेंक दिया.

मोबाइल सेट 8 हजार रुपए में एक दुकान पर जा कर बेच दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. रोशनी ने अगले रोज इस की सूचना पुलिस को दे कर इस का दोष पति शाहरुख पर मढ़ दिया. इस आरोप को पुलिस ने जांच के बाद खारिज कर दिया. रोशनी और उदित के द्वारा दिए गए अलगअलग बयानों में पुलिस ने विरोधाभास पाया. जांच में पुलिस ने पाया कि अप्रैल 2025 में रोशनी के ससुराल पक्ष से संपत्ति विवाद के कारण रोशनी के जेठ सलमान, सास परवीन और 2 ननदों के खिलाफ थाना कैसरबाग में रेप का मुकदमा रजिस्टर हुआ था, जिस में वे सभी जेल भेज दिए गए थे. इसी विवाद के चलते रोशनी का पति शाहरुख खान अमीनाबाद स्थित अपनी एक रिश्तेदारी में जा कर रहने लगा था. तब से वह अलग रह रहा था.

इंसपेक्टर अश्विनी कुमार मिश्रा के निर्देशन में कैसरबाग पुलिस द्वारा सायनारा की हत्या के आरोप में रोशनी व उदित जायसवाल के खिलाफ धारा-103(1) बीएनएस के अंतर्गत 15 जुलाई, 2025 को मुकदमा दर्ज करने के बाद उदित जायसवाल और रोशनी खान को जेल भेजने के लिए न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें दिनांक 16 जुलाई, 2025 को पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. Love Story in Hindi

कथा लिखे जाने तक मामले की विवेचना चल रही थी.

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...