Love Story in Hindi : बार डांसर रोशनी खान उर्फ नाज 7 वर्षीय बेटी के पेट पर खड़े हो कर तब तक कूदती रही, जब तक बेटी के मुंह से खून नहीं निकल गया. इस के बाद उस ने लिवइन पार्टनर उदित जायसवाल के साथ शराब की पार्टी कर टू पीस कपड़ों में मदमस्त डांस किया. आखिर एक मां इतनी क्रूर क्यों हो गई? क्यों किया उस ने इकलौती बेटी का मर्डर? पढ़ें, लव क्राइम की यह सनसनीखेज कहानी.

बात 13 जुलाई, 2025 की है. शाम का वक्त था. बार डांसर रोशनी खान क्लब में थी. 2 आइटम सांग पर डांस पेश करने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में आ गई थी. उस के बाद दूसरी डांसर की बारी थी. रोशनी ने अपना मोबाइल औन किया. उस पर 8 मिस काल थे. सभी काल उदित के थे. 2 वाट्सऐप मैसेज भी थे. पहले उस ने मैसेज पढ़ा, जिस में लिखा था, ''फ्री हो कर काल करना!’’

अगले मैसेज में लव के 3 इमोजी थे. इमोजी की संख्या देख कर ही रोशनी समझ गई कि उदित के दिमाग में क्या है? अभी वह कालबैक करने की सोच ही रही थी, तभी उदित की फिर से काल आ गई.

रोशनी ने 2 रिंग में ही काल रिसीव करते हुए कहा, ''हां, बोलो डार्लिंग!’’

''तुम्हारा आइटम हो चुका हो तो बोलो, आ जाऊं?’’

''अभी 10 मिनट बाद एक और होगा. फिर मैं फ्री हो जाऊंगी.’’

''ठीक है, अरे यार! मैं ने आज तुम्हारे लिए खास इंतजाम किए हैं. महंगी विदेशी वाइन की बोतल खरीदी है.’’ उदित बोला.

''आज पूरे मूड में लग रहे हो!’’ रोशनी मजे लेती हुई बोली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...