Punjab News : 33 वर्षीय रामस्वरूप उर्फ सोढ़ी दिन भर तो मर्दों के लिबास में रहता था, मगर रात होते ही वह एक महिला की तरह साजशृंगार कर अपने शिकार की तलाश में निकल जाता था. फिर अपने शिकार का मर्डर कर लाश की पीठ पर एक शब्द लिखता था 'धोखेबाज’. उस के बाद मृतक के पैरों को छू कर माफी मांगता था. इस तरह वह दरजन भर हत्याएं कर चुका था. विदेश से नौकरी कर के पंजाब लौटा रामस्वरूप कैसे बना सीरियल किलर?

पंजाब के जिला रूपनगर के एरिया निरंकारी भवन के पास एक कार काफी समय से संदिग्ध अवस्था में खड़ी रही तो आसपास के दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ वहां पर एकत्रित हो गई. इन में से कुछ युवकों ने जब कार के भीतर झांका तो उन के जैसे होश ही उड़ गए, क्योंकि कार के भीतर एक युवक की लाश पड़ी थी. जिस के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था. तभी किसी राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर यह जानकारी दे दी. चूंकि यह क्षेत्र रूपनगर के थाना सिटी के अंतर्गत आता था, इसलिए पुलिस कंट्रोल रूम से इस की इत्तला थाना सिटी को दे दी गई.

सूचना मिलते ही थाना सिटी की पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गई. अब तक आसपास काफी भीड़ जमा हो चुकी थी. पुलिस ने भीड़ को अलग करने के बाद कार के भीतर देखा तो उस में एक युवक की निर्वस्त्र लाश पड़ी हुई थी. किसी तरह कार का दरवाजा खोल कर पुलिस ने लाश कार से बाहर निकाली और उस का निरीक्षण किया तो लाश की पीठ पर 'धोखेबाज’ लिखा हुआ था. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. यह बात पिछले साल की 24 जनवरी की है. पुलिस द्वारा गहरी छानबीन करने के बाद पता चला कि वह लाश हरप्रीत सिंह उर्फ सन्नी की थी, जो रूपनगर के ही मोहल्ला जगजीत नगर का रहने वाला था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...