True Crime Hindi: ललिता शर्मा मशहूर हरियाणवी गायिका थी. उस के पति मोनू शेख को शराब पीने की लत थी. घर के नौकर सलमान के साथ उस के शराब पीने पर ललिता को ऐतराज था, इस से खिन्न हो कर सलमान ने अपने दोस्त के साथ ऐसी खौफनाक साजिश रची कि...
दिन निकलते ही एरा गार्डन के फ्लैट संख्या एन-103 के बाहर आसपास के दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. वजह यह थी कि उस फ्लैट में रहने वाले दंपति की किसी ने धारदार हथियार से गोद कर हत्या कर दी थी. हत्यारों ने घर में लूटपाट भी की थी. जिन की हत्या हुई थी, उन में 35 वर्षीया ललिता शर्मा उर्फ नाजिया शेख व उस का पति मोनू शेख था. ललिता शर्मा हरियाणवी रागिनी की जानीमानी गायिका थी. बाहर खड़े लोगों के चेहरों पर इस वारदात की दहशत साफ दिखाई दे रही थी. उसी समय किसी ने इस की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी.
एरा गार्डन थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में आता है. यह एक पौश कालोनी है, इसलिए सूचना मिलते ही थानाप्रभारी रणबीर सिंह यादव सीनियर एसआई अजय कुमार, मनोज शर्मा, एसआई चंदगीराम, कांस्टेबल निशांत चौधरी, सुरेंद्र यादव, नौशाद अली व नजर अब्बास के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. यह फ्लैट पहली मंजिल पर था. पुलिस जब फ्लैट में पहुंची तो वहां का नजारा दिल दहला देने वाला था. बिस्तर पर ललिता खून से लथपथ पड़ी थी जबकि नीचे उस के पति की लाश पड़ी थी. देख कर ही लग रहा था कि हत्यारों ने दोनों पर किसी भारी चीज व धारदार हथियार से वार किए थे. ललिता की गरदन को धारदार हथियार से गोदा गया था. देखने से ही लग रहा था कि मृतका गर्भवती थी और वह हत्यारों से संघर्ष नहीं कर सकी थी, जबकि उस के पति ने संघर्ष किया था.






