Inspiring Hindi Stories: शमा को लगता था कि कोई आदमी गलत काम करता है तो उस की सजा उस की आने वाली पीढ़ी को भुगतनी पड़ती है. आखिर उस के साथ ऐसा क्या हुआ कि यह बात झूठी साबित हुई. मैं सुरैया खाला के मोहनजोदड़ो जैसे वजूद की खुदाई कर के उस में दबी भावनाओं के उस खजाने को बाहर निकालना चाहती थी, जो किसी सुरक्षित की हुई ममी की तरह उन के अंदर सोई हुई थी. समझ में नहीं आता था कि इतनी सुंदर, समझदार और हुनरमंद खाला अपनी सारी इच्छाओं, भावनाओं और खुशियों को मन के अंधेरे कोने में बंद कर के क्यों बैठी रह गईं? कोई भी अपने जीवन मे ंआने वाले उजाले को रोकने के लिए दीवार नहीं बनाता, तब खाला ने ऐसा क्यों किया? उन का वजूद दीवार नहीं, बल्कि एक चट्टान की तरह था, जिस से टकराटकरा कर जिंदगी की सारी खूबसूरती और खुशियां दम तोड़ गई थीं.
यूं तो खाला अपने लिए अंधेरा और दूसरों के लिए सूरज थीं. उन की मीठीमीठी आवाज, हंसमुख चेहरा और पवित्र मुसकान मुझे ही नहीं, मेरे परिवार के हर आदमी को दीवाना बनाए हुए थी. मैं ने जब से होश संभाला था, कभी भी किसी भी आदमी से उन के लिए बुराई का एक भी शब्द नहीं सुना था. पिताजी उन का बहुत आदर करते थे, मम्मी उन की इस हद तक प्रशंसक थीं कि घर में होने वाले हर अहम काम में उन की राय जरूर लेती थीं. यही हाल परिवार के अन्य लोगों का भी था. खाला ने शादी नहीं की थी. मम्मी से उन के बारे में मुझे यही मालूम हुआ था कि जवानी में वह बहुत सुंदर थीं. अपनी बुद्धिमानी, हाजिर जवाबी और हंसमुख स्वभाव की वजह से अपने समय में वह मोहल्ले की अन्य लड़कियों में अपनी विशिष्ट छाप रखती थीं.






