Karnataka Crime News : एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिस ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. जहां प्यार को लोग खूबसूरत का एहसास मानते हैं, लेकिन वहीं प्यार कभीकभी जान का दुश्मन भी बन जाता है. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का पीछा किया और फिर मौका मिलते ही उसे जिंदा जला कर मार डाला. देखते ही देखते ही आसपास के लोगों में चीखपुकार मच गई.
आखिर सवाल उठता है कि वह प्रेमी जो अपनी प्रेमिका को जिंदगी का सफर समझता था, वह कैसे कातिल बन गया? क्या रहस्य है इस मर्डर मिस्ट्री के पीछे का? चलिए जानते हैं इस क्राइम से जुड़ी पूरी स्टोरी को विस्तार से

यह दर्दनाक घटना कर्नाटक के बेंगलुरु से समाने आई है. जहां एक प्रेमी विठ्ठल ने अपनी लिवइन पार्टनर वनजाक्षी (35) को जिंदा जलाकर मार डाला. आरोपी ने कार से जा रही प्रेमिका का पीछा किया और सिग्लन पर रुकी कार पर पेट्रोल डाल दिया. उस समय कार में 3 लोग सवार थे. वनजाक्षी किसी तरह कार से निकलकर भागी, लेकिन विठ्ठल ने उस का पीछा कर लाइटर से आग लगा दी.
गंभीर रूप से झुलसी महिला की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी विठ्ठल केब ड्राइवर था और शराब का आदी भी था. लिवइन में रह रही प्रेमिका से पहले वह 3 शादियां भी कर चुका था. वह वनजाक्षी के साथ पिछले 4 साल से लिवइन में रह रहा था. विठ्ठल शराब पीने का लती था, इसी लत से तंग आ कर वनजाक्षी ने उसे छोड़ दिया था. इसी दौरान वनजाक्षी की मरिअप्पा नामक एक अन्य सख्स से दोस्ती हो गई थी.
पुलिस के अनुसार, 30 अगस्त 2025, दिन शनिवार को वनजाक्षी मरिअप्पा के साथ मंदिर से लौट रही थी. रास्ते में ट्रैफिक सिग्नल पर कार रुकी तो विठ्ठल ने अचानक पेट्रोल डाल दिया. उस वक्त कार में ड्राइवर, वनजाक्षी और मरिअप्पा मौजूद थे. वनजाक्षी किसी तरह कार से निकल भागी, लेकिन विठ्ठल ने उस का पीछा कर लाइटर से आग लगा दी.
तभी पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने हिम्मत दिखाते हुए कपड़े से आग बुझाने की कोशिश की और घायल वनजाक्षी को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान वह भी मामूली रूप से झुलस गया. वनजाक्षी करीब 60 फीसदी जल चुकी थी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
घटनास्थल पर भीड़ जमा होते ही विठ्ठल मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. Karnataka Crime News






