Delhi News : उत्तरी दिल्ली से एक ऐसी हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर लोग सन्न रह गए. यहां एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर अपने लिवइन पार्टनर की बेरहमी से न सिर्फ हत्या कर दी, उसे आग के हवाले कर दिया. सवाल उठता है कि आखिर क्या वजह थी, जिस ने एक प्रेमिका को इतना क्रूर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया? चलिए जानते हैं पूरी स्टोरी को विस्तार से
यह दर्दनाक घटना 5-6 अक्टूबर, 2025 की रात उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना क्षेत्र के गांधी विहार इलाके की है. पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय अमृता चौहान नाम की युवती ने अपने पूर्व बौयफ़्रेंड सुमित कश्यप (27 वर्ष) के साथ मिलकर लिवइन पार्टनर रामकेश मीणा (32 वर्ष) की हत्या की और फिर उसे आग की घटना जैसा दिखाने की कोशिश की.
मृतक रामकेश मीणा उत्तरी दिल्ली के गांधी विहार में रह कर यूपीएससी परिक्षा की तैयारी कर रहा था. वह अपनी गर्ल फ्रेंड अमृता चौहान के साथ मई 2025 से लिवइन रिलेशन में रह रहा था. इसी दौरान रामकेश ने प्रेमिका के कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाए और उन्हें एक हार्ड डिस्क में सेव कर लिया.
जब अमृता को इस बात का पता चला तो उस ने रामकेश से वीडियो डिलीट करने की मांग की, लेकिन वह ऐसा करने से इनकार कर रहा था. इतना ही नहीं, उस ने प्रेमिका की बदनामी के लिए झूठी कहानियां भी फैलानी शुरू कर दीं.
डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक, बदनामी और ब्लैकमेलिंग से परेशान हो कर अमृता चौहान ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप (27 वर्ष) से संपर्क किया और दोनों ने बदला लेने की योजना बनाई. जांच में खुलासा हुआ कि युवती, उस का पूर्व बौयफ्रेंड और उस का एक दोस्त संदीप कुमार (29 वर्ष) ने मिलकर रामकेश की हत्या की साजिश रची.
अमृता को क्राइम शो देखने का बेहद शौक था और उस ने उन शोज़ से मिले फोरैंसिक नालेज का इस्तेमाल रामकेश मीणा के प्रदर की परफेक्ट प्लानिंग की.
5-6 अक्टूबर, 2025 की रात तीनों रामकेश के फ्लैट पर पहुंचे. वहां पहले उन्होंने रामकेश के साथ झगड़ा किया फिर उसी दौरान गला घोंटकर और बेरहमी से पीटपीट कर उसे मार डाला.
हत्या के बाद शव को जलाने की साजिश रची गई ताकि यह घटना दुर्घटना लगे. अमृता के पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप, जो मुरादाबाद में एलपीजी गैस वितरक का काम करता था ने आग लगाने की पूरी योजना बनाई. उस ने गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोल दिया, मृतक के शरीर पर तेल और शराब डालकर लाइटर से आग लगा दी और सिलेंडर को उस के सिर के पास रख दिया.
पुलिस के अनुसार, करीब एक घंटे बाद सिलेंडर में विस्फोट हुआ और शव पूरी तरह जल गया. शुरुआत में यह मामला हादसे का लगा, लेकिन जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कौल डिटेल्स से सच्चाई सामने आ गई. पुलिस ने प्रेमिका अमृता चौहान, उस के पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और तीसरे आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. Delhi News






