Love Story in Hindi : मनोज और स्वाति एकदूसरे को दिलोजान से चाहते थे, लेकिन उन के फेमिली वालों को यह बात बरदाश्त नहीं हुई. उन्होंने न सिर्फ स्वाति पर पहरा लगा दिया, बल्कि उस के प्रेमी मनोज को भी बुरी तरह हड़काया. अंकुश लगाया गया यह प्यार एक दिन ऐसा शोला बन गया कि...
बात 17 सितंबर, 2025 की रात लगभग साढ़े 11 बजे की है. उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के पुलिस कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली. कौल करने वाले ने बताया, ''साहब, मैं गुरैठा गांव का योगेश हूं. गांव के ही शोभाराम और उस के 2 बेटे गौरव व कपिल मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं. मैं बुरी तरह से घायल हूं. उन के चंगुल से किसी तरह छूट कर मैं अंधेरे में छिप गया हूं. वे लोग मुझे जान से मार देंगे. मैं इस समय मोढ़ा तैया गांव के कब्रिस्तान से आप को सूचना दे रहा हूं. साहब, मुझे आ कर बचा लो.’’
यह कौल सुन कर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. पुलिस कंट्रोल रूम (यूपी 112) की गाड़ी तुरंत सूचना में बताए गए पते पर रवाना कर दी गई.यह कब्रिस्तान जिला मुरादाबाद में अगवानपुर से पाकबड़ा की तरफ जाने वाले बाईपास के किनारे मोढ़ा तैया गांव के पास स्थित है. पुलिस जब वहां पहुंची तो वह वह अंधेरे में हाथपैर मार कर वापस आ गई थी. जिस फोन नंबर से पुलिस को सूचना मिली थी, उस नंबर पर कौलबैक की तो उस मोबाइल की घंटी तो बज रही थी, लेकिन उसे कोई उठा नहीं रहा था.