Salakaar Web Series : फारुक कबीर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'सलाकार’ में 2 ऐसी जंगों की कहानी है, जिस में भारतीय जासूसों की मदद से पाकिस्तान को बिना किसी हथियार के मात दी गई है. 1978 में पाकिस्तान द्वारा परमाणु बम बनाने की कोशिश भारतीय जासूसों द्वारा इस तरह फेल कर दी जाती है कि...

निर्माता: संजोय बाधवा, निर्देशक: फारुक कबीर, लेखक: फारुक कबीर,  श्रीनिवास अबरोल, स्पंदन मिश्रा, स्वाति त्रिपाठी ओटीटी: जियो हौटस्टार

कलाकार: नवीन कस्तूरिया, मुकेश ऋषि, मौनी राय, सूर्य शर्मा, पुरेंद्र भट्टाचार्य, कुलदीप सरीन, खुशी सिंह, मुकेश चौधरी, रोहित तिवारी, अस्वथ भट्ट, सागर मल्होत्रा, जाह्नïवी हरिदास, स्पंदन मिश्रा, अलेक्स विश्नोई, आसिफ अली बेग, अरबाज अफजल, पुष्कर राज, आनंद सलीम हुसैन मुल्ला, काजिम पवासकर, काजिम हाजी आदि.

जासूसी वेब सीरीज 'सलाकार’ जियो हौटस्टार पर रिलीज हुई है. दरअसल, इस वेब सीरीज की कहानी 2 समय सीमाओं में बंटी हुई है. वर्ष 1978 में भारत का 'रा’ एजेंट अधीर दयाल (नवीन कस्तूरिया) पाकिस्तान के गुप्त परमाणु संयंत्र को नाकाम करने का मिशन पूरा करता है, जबकि वर्ष 2025 में जनरल जियाउल हक (मुकेश ऋषि) का पोता कर्नल अशफाक उल्लाह (सूर्य शर्मा) अपने दादा के सपने को पूरा करने के लिए फिर से एक नई साजिश रचता है.

इस नई साजिश को रोकने के लिए इस मिशन की देखरेख कर रहा भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पुरेंद्र भट्टाचार्य (पुर्णेंदु शर्मा) अपनी खास एजेंट मरियम (मौनी राय) को एक खास मिशन के तहत पाकिस्तान भेजता है. कहानी की शुरुआत भारत की एजेंट मरियम से होती है, जो पाकिस्तान में 'रा’ एजेंट के रूप में कार्य कर रही है. मरियम पाकिस्तानी कर्नल अशफाक उल्लाह के साथ गहरे रिश्ते में है. इसी बीच मरियम के हाथ कुछ अहम गोपनीय फाइलें लग जाती हैं, जिन से पता चलता है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक बड़ी साजिश रचने की तैयारी में है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...