Web Series Criminal Justice-4 :  वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन-4’ एक कोर्टरूम ड्रामा है. सीरीज में डा. राज नागपाल और उन की पत्नी अंजू के बीच इतना मतभेद है कि दोनों अलग रहते हैं, लेकिन उन के बीच तलाक नहीं हुआ है. इन की बेटी इरा एक गंभीर बीमारी से पीडि़त है, जिस की देखभाल के लिए इन्होंने रोशनी नाम की नर्स रख ली थी. इसी बीच नर्स की रहस्यमय ढंग से हत्या हो जाती है, जिस की सूचना अंजू ही पुलिस को देती है. हत्या का आरोप डा. राज और उन की पत्नी पर लगता है. आखिर कौन निकला नर्स की हत्या का आरोपी?

निर्माता: समीर नायर, दीपक सहगल, समीर गोगटे निर्देशक: रोहन सिप्पी लेखक: हरमन वडाला, संदीप जैन, समीर मिश्रा ओटीटी: जियो हौटस्टार कलाकार: पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, मीता वशिष्ठ, श्वेता बसु प्रसाद, बरखा सिंह, कल्याणी मुले, सोहेला कपूर, पंकज सारस्वत, राजेश खेड़ा, अजीत सिंह पलावत, रामगोपाल अय्यर, आत्म प्रकाश मिश्रा, गर्विल मोहन, रंजीत देवलस वेब सीरीज की कहानी डा. नागपाल के इर्दगिर्द घूमती है, जो अपनी पत्नी अंजू से अलग हो चुके हैं, लेकिन वे अपनी दोनों बेटी इरा, जिसे एस्पर्जर सिंड्रोम की बीमारी है, उस की देखभाल संयुक्त रूप से करते हैं. नर्स रोशनी इरा की देखभाल करती है.

एक दिन नर्स की हत्या हो जाती है. नर्स और डा. राज नागपाल के बीच में प्यार था. इसलिए मर्डर का इलजाम डा. राज नागपाल पर आता है. वहीं अंजू को भी अपने पूर्व पति डा. राज नागपाल की हत्या में साथ देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है. डा. राज नागपाल को बेकुसूर साबित करने का जिम्मा मशहूर वकील माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) को दिया जाता है, जबकि पब्लिक प्रौसिक्यूटर के रूप में वकील माधव मिश्रा के सामने है लेखा अगस्त्या (श्वेता प्रसाद बसु), उधर दूसरी ओर अंजू के बचाव में उतरती है वकील माधव मिश्रा की पुरानी विरोधी एडवोकेट मंदिरा माथुर (मीता वशिष्ठ).

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...