Web Series Search: इस वेब सीरीज की शुरुआत एक हाई प्रोफाइल कालेज स्टूडेंट नैना मराठे के मर्डर से होती है. इस की लाश जंगल से बरामद होती है. इस केस की इन्वैस्टिीगैशन एसीपी संयुक्ता दास को मिलती है, लेकिन उस की ही टीम में विपरीत स्वभाव का पुलिस अधिकारी जय कंवल भी होता है, दोनों के मतभेद से जांच भी प्रभावित होती है. इस परिस्थिति में क्या ये इस केस को खोल पाते हैं?

निर्माता: अमृता सेन, निर्देशक: रोहन सिप्पी, लेखक: राधिका आनंद और श्रेया करुणाकरम, ओटीटी: जियो हौटस्टारा

कलाकार: कोंकणा सेन शर्मा, सूर्या शर्मा, शिव पंडित, श्रद्धा दास, ध्रुव सहगल, गोविंद नामदेव, चांदसी कटारिया, नावेद असलम, सागर देशमुख

डायरेक्टर रोहन सिप्पी जिन्होंने 'क्रिमिनल जस्टिस’, 'मिथ्या’, 'दुरंगा’,  जैसी वेब सीरीज बनाई हैं. जियो हौटस्टार पर अपनी नई क्राइम थ्रिलर सीरीज 'सर्च: द नैना मर्डर केस’ ले कर आए हैं. यह वेब सीरीज साल 2007 में आए मशहूर डैनिश शो 'द किलिंग’ का इंडियन रीमेक है. यह सीरीज एक लड़की नैना के रेप और मर्डर की गुत्थी सुलझाने पर आधारित है. वेब सीरीज की कहानी एक काबिल और कामयाब एसीपी संयुक्ता दास (कोंकणा सेन शर्मा) के इर्दगिर्द घूमती है. संयुक्ता अपनी फेमिली लाइफ को बचाने की खातिर अपने करिअर की कुरबानी देने के लिए तैयार है. वह अहमदाबाद शिफ्ट होने की तैयारी कर रही होती है, लेकिन तभी एक कालेज स्टूडेंट नैना मराठे की हत्या की हो जाती है.

नए एसीपी जय कंवल (सूर्या शर्मा) के आ जाने के बावजूद इस केस को लीड करने की जिम्मेदारी संयुक्ता को मिलती है. जाहिर तौर पर इस से नया एसीपी जय संयुक्ता से चिढ़ा रहता है और उसे जबतब नीचा दिखाने की कोशिश करता है. नैना मर्डर की खोजबीन शुरू होती है तो शक की सूई नैना के दोस्तों, एक्स बौयफ्रेंड, टीचर से ले कर महिला हितों की पैरवी करने वाले यूथ नेता तुषार सुर्वे (शिव पंडित) तक पहुंचती है. पूरी वेब सीरीज देख कर भी यह पता नहीं चलता कि आखिर नैना का कातिल कौन है. शायद निर्मातानिर्देशक द्वारा इस सस्पेंस को अगले सीजन के लिए बचा कर रखा गया है. यही वजह है कि आखिरी एपिसोड देखने के बाद दर्शकों में एक खीझ भी पैदा होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...