कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑडियो में सुनें पूरी कहानी
0:00
12:24

वमसी लता अपने कमरे में बैठी रोरो कर अपना गुस्सा निकाल रही थी. उस का रोना वाजिब था क्योंकि यह सच है कि अगर पति पत्नी एकदूसरे को न समझें, समन्वय न रखें तो उन का परिवार तबाह हो जाता है. इस घर के नौनिहाल सीमा और राजेश का भविष्य मातापिता के दोजख बने जीवन में झुलस रहा था.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ था. विश्वनाथ जब भी छुट्टी पर आते थे, ऐसा ही होता था. एक बार छुट्टी पर आए विश्वनाथ ने रात में शराब पी कर पत्नी की पिटाई की. साथ ही चीखचीख कर कहा भी, ‘‘तुम मेरा घर छोड़ कर चली जाओ. जब तुम पत्नीधर्म नहीं निभा सकती, तो मेरे घर में क्या कर रही हो?’’

लता ने रोतेरोते जवाब दिया, ‘‘इस के लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं. तुम्हारे कर्म ही ऐसे हैं, मैं ने ही तुम से विवाह कर के अपना जीवन बर्बाद कर लिया है.’’

इस के बाद विश्वनाथ उसे भद्दीभद्दी गालियां देने लगे.

‘‘मुझे अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना है, दूसरों से क्या मतलब. तुम शराब पीना और मारपीट करना बंद नहीं करोगे, मैं अच्छी तरह जानती हूं. तुम कभी नहीं सुधर सकते.’’

यह सुन कर विश्वनाथ शर्मा ने बेल्ट से लता की और पिटाई की. वह चीखनेचिल्लाने लगी. लेकिन विश्वनाथ को उस पर जरा भी दया नहीं आई. उसी दिन वमसी लता के मन में पहली बार यह बात आई थी कि क्यों न वह अपने पति को जहर दे कर मार डाले. जब तक वह जिंदा रहेगा उसे सुखचैन की सांस नहीं लेने देगा.

रक्तरंजित विश्वनाथ

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...