Family Dispute: शफीक की तीसरी बीवी नगमा उस के निकम्मेपन से तो परेशान थी ही, उस ने उस की मां के 5 लाख रुपए भी हड़प लिए थे. ऐसे पति से छुटकारा पाने के लिए उस ने जो किया, क्या वह उचित था?

24 वर्षीया नगमा खान अपने मातापिता की एकलौती संतान थी. नगमा के पैदा होने के कुछ दिनों बाद ही पिता का साया उस के सिर से उठ गया था. मां ने छोटामोटा काम कर के उस की परवरिश की. बिना बाप की बेटी नगमा पर मोहल्ले के तमाम लड़कों की नजरें टिकी रहती थीं. बेटी के साथ कहीं कुछ ऐसावैसा न हो जाए, यह सोच कर मां ने जल्दी ही उस का निकाह आसिफ खान से करा दिया. आसिफ खान अशफाक खान का बेटा था. परिवार में पत्नी के अलावा 4 बेटे और बेटियां थीं. सभी बेटों और बेटियों का उन्होंने निकाह कर दिया था. परिवार में सुमति थी, लेकिन परिवार बड़ा होने की वजह से सभी अपनेअपने बालबच्चों के साथ अलगअलग घरों में रहते थे.

अशफाक खान के बेटों में पहला तौकीर खान, दूसरा तौफीक खान, तीसरा शफीक खान और चौथा बेटा आसिफ खान था. उन के चारों बेटों में शफीक खान अन्य भाइयों से अलग था. वह कोई कामधंधा करने के बजाय अपने आवारा दोस्तों के साथ दिनभर इधरउधर आवारागर्दी किया करता था. रंगीनमिजाज होने की वजह से शफीक ने 3-3 शादियां की थीं. उस के व्यवहार से तंग आ कर उस की पहले की दोनों बीवियां उसे छोड़ कर अपनेअपने मायके में रह रही थीं. 6 महीने से वह अपनी तीसरी बीवी नगमा के साथ किराए के मकान में रह रहा था. नगमा शफीक के छोटे भाई आसिफ की बीवी थी. लेकिन उस से उस का तलाक हो चुका था. तब शफीक ने उस से तीसरी शादी कर ली थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...