Hindi Stories: सड़क दुर्घटना को देख कर आलमजीत के सिर पर समाजसेवा का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वह दिनरात लोगों की सेवा में लग गए. इसी सेवा ने उन्हें आम से खास बना दिया. कभीकभी कोई घटना किसी व्यक्ति के मन पर इतना गहरा असर डाल देती है कि उस व्यक्ति का काम या काम करने का नजरिया ही बदल जाता है.

आलमजीत के साथ भी यही हुआ. आंखों के सामने घटी एक घटना ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए अर्पित कर दिया. लुधियाना के एक स्कूल के एथलेटिक्स कोच आलमजीत एक दिन सुबहसुबह अपनी मोटरसाइकिल से ड्यूटी जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि आरती थिएटर के सामने एक स्कूटर वाले को बचाने की कोशिश में एक जीप फुटपाथ पर चढ़ कर पलट गई. जीप में ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स बुरी तरह जख्मी हो कर स्टीयरिंग के बीच फंस गया. उसे देखने के लिए वहां अच्छीखासी भीड़ इकट्ठी हो गई, लेकिन ड्राइवर की मदद को कोई आगे नहीं आया. सब तमाशाबीन बने खड़े थे.

आलमजीत से यह मंजर देखा न गया. उन्होंने आगे बढ़ कर किसी तरह अकेलेदम पर जीप की स्थिति ठीक की. फिर बड़ी कठिनाई से उस में फंसे घायल शख्स को बाहर निकाला. उस शख्स की उम्र करीब 27-28 साल थी. उसे आटोरिक्शा से दयानंद अस्पताल ले गए. अपनी मोटरसाइकिल को वह घटनास्थल पर ही छोड़ आए थे. सिर में गहरी चोट लगने की वजह से वह बेहोश था. उस की हालत गंभीर थी. डाक्टरों ने ढेर सारी दवाओं, इंजेक्शंस और अन्य सामान की लिस्ट आलमजीत के हाथ पर रख दी. आलमजीत अपने पैसों से दवाएं और अन्य सामान खरीद लाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...