Family Story : पम्मी दर्शन सिंह से तलाक ले कर एक नहीं, 2-2 शादियां कर चुकी थी. इस के बाद ऐसा क्या हुआ कि दर्शन सिंह को पम्मी के खून से हाथ रंगने पड़े...
बिंदर कौर अपनी बेटी परमजीत कौर उर्फ पम्मी उर्फ कमलजीत कौर उर्फ कम्मो के साथ बाजार से जरूरत का सामान खरीद कर फगवाड़ा स्थित अर्बन एस्टेट के उस के फ्लैट नंबर 281 में पहुुंची तो पम्मी ने फ्लैट का ताला खोल कर मां को अंदर बैठाया. साथ लाया सामान कमरे में रख कर पम्मी रसोई में चाय बनाने चली गई तो बिंदर कौर उसी के बारे में सोचने लगीं. कुछ देर बाद पम्मी चायनमकीन ले कर आई और सेंट्रल टेबल पर रख कर बैठ गई. चाय का कप मां की ओर बढ़ाते हुए पम्मी ने कहा, ‘‘मम्मी, आजकल मुझे बहुत डर लगता है.’’
‘‘डर किस बात का बेटा. तू जंगल में रहती क्या? अच्छीभली कालोनी है, दुनिया भर के लोग रहते हैं यहां, डर कैसा?’’
‘‘वह बात नहीं है मम्मी,’’ पम्मी ने बेचैनी से करवट बदलते हुए कहा, ‘‘मुझे किसी और से नहीं, सिर्फ उसी से डर लगता है. न जाने वह कब और क्या कर बैठे?’’
‘‘कहीं तुम दर्शी की बात तो नहीं कर रही?’’ बिंदर कौर ने पूछा तो पम्मी ने हां में गरदन हिला दी.
‘‘अब वह तेरा क्या कर लेगा?’’ लंबी सांस ले कर बिंदर कौर न कहा, ‘‘दर्शी से तेरा रिश्ता खत्म हुए 3 साल हो गए हैं. अब उस का तुझ से क्या वास्ता?’’
‘‘ऐसी बात नहीं है मम्मी,’’ पम्मी ने कहा, ‘‘वह अब भी मुझ से मिलता है और जान से मारने की धमकी देता है. इस फ्लैट पर भी वह कई बार आ चुका है. कहीं ऐसा न हो कि किसी दिन वह अपनी धमकी को सच कर दे.’’






