Karnataka News : कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) 68 वर्षीय ओमप्रकाश की हत्या उन की 65 वर्षीय पत्नी पल्लवी ने जीवन के उस मोड़ पर कर डाली, जहां हर किसी को एक मददगार जीवनसाथी की जरूरत अधिक होती है. आखिर शादी के करीब 40 साल बाद पल्लवी ने क्रूरता की हदें पार कर चाकू से अपने ही हाथों अपने पति का कत्ल क्यों किया?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पौश इलाकों में से एक एचएसआर लेआउट है. यहीं तीनमंजिला इमारत में रिटायरमेंट के बाद पिछले 8 सालों से कर्नाटक के पूर्व डीजीपी और बिहार के चंपारण के मूल निवासी ओम प्रकाश अपनी पत्नी पल्लवी और बेटी कृति के साथ रह रहे थे. बेटा कार्तिकेश अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु में ही अलग दूसरी जगह रहता था. छोटे से परिवार में सुखसुविधाओं की कमी नहीं थी. फिर भी परिवार के गिनती के सदस्यों के बीच तनाव बना रहता था.

बात रविवार 20 अप्रैल, 2025 की है. ओम प्रकाश और उन की पत्नी दोपहर के भोजन के लिए डाइनिंग टेबल पर बैठे थे. उन के पसंदीदा भोजन मछली और चावल की हल्कीहल्की खुशबू हाल में फैली हुई थी. उलटी प्लेट को सीधी करते हुए ओम प्रकाश बोले, ''कृति नहीं आई?’’

''नहीं, उसे मछली पसंद नहीं है.’’ डाइनिंग टेबल का एक चेयर बाहर की ओर निकालती हुई पत्नी पल्लवी बोली.

''पास की चेयर पर बैठो न!’’ ओम प्रकाश बोले.

''क्यों, यहीं ठीक है. क्या होगा पास बैठ कर, जब हमारे बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं?’’ पल्लवी रूखेपन के साथ बोली.

''तुम अभी तक नाराज हो?’’ ओम प्रकाश बोले.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...