Aligarh News : 16 अप्रैल, 2025 को मानसी की शादी राहुल के साथ होनी थी. ज्योंज्यों शादी की तारीख नजदीक आ रही थी, मानसी की खुशी बढ़ती जा रही थी. लेकिन शादी से 10 दिन पहले अचानक मानसी की 38 वर्षीय मम्मी अपने होने वाले 27 वर्षीय दामाद राहुल के साथ भाग गई. फिर क्या था, जल्द ही सासदामाद की लव स्टोरी पूरे देश में वायरल हो गई. आखिर क्या है, इस चर्चित लव स्टोरी के पीछे की कहानी?

16 अप्रैल, 2025 को उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव मनोहर कायस्थ निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू की बेटी मानसी की शादी थी. घर में शादी की जोरशोर से तैयारियां चल रही थीं. शादी के कार्ड छप चुके थे और उन्हें अपने रिश्तेदारों और परिचितों को बांटने का काम चल रहा था.

6 अप्रैल, 2025 को जितेंद्र की पत्नी अपना देवी उर्फ सपना ने पति से कहा, ''आप अपनी साली को भी बिटिया की शादी का कार्ड दे आओ.’’

इस पर जितेंद्र अपनी साली को कार्ड देने चला गया. रात लगभग 8 बजे जितेंद्र घर लौट कर आया. घर में जितेंद्र को जब पत्नी सपना नहीं दिखाई दी तो उस ने बेटी मानसी से पूछा, ''तेरी मम्मी दिखाई नहीं दे रही, कहीं गई है क्या?’’

मानसी ने बताया, ''मम्मी कुछ सामान लेने की बात कह कर शाम साढ़े 4 बजे गई थी, लेकिन अब तक नहीं लौटी है. कई बार फोन किया तो हर बार उन्होंने यही जबाव दिया कि बाजार में हूं, अभी कुछ देर में आती हूं.’’

जितेंद्र को लगा कि वह शादी के लिए कोई सामान खरीदने या किसी रिश्तेदार के घर गई होगी. उस ने कहा आ जाएगी किसी काम में फंस गई होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...