Suicide Case: 'घरेलू कलह मध्यमवर्गीय परिवारों में ही होती है,’ लोगों की इस धारणा को 'कमला पसंद’ औद्योगिक घराने में घटी घटना ने नकार दिया है. लोगों को आश्चर्य इस बात पर है कि अरबपति परिवार की बहू दीप्ति चौरसिया ने साधनसंपन्न होने के बावजूद आत्महत्या क्यों की?

देश भर में बहुचर्चित पान मसाला 'कमला पसंद’ और 'राजश्री’ के मालिक की बहू दीप्ति चौरसिया का सुसाइड कई सवालों से घिरा हुआ है. बेशुमार दौलत और सुखसमृद्धि के बावजूद प्यार की भूख क्या होती है? इस दर्द का उस के सुसाइड नोट से अंदाजा लगाया जा सकता है. उस की मौत के बाद पति और सास भी कठघरे में आ चुके हैं. पति की 2 शादियों का मामला भी है. बड़ा सवाल उस के 2 बच्चों के भविष्य को ले कर भी है?

दक्षिणपश्चिमी दिल्ली के पौश इलाके वसंत विहार थाने में 25 नवंबर, 2025 की दोपहर तब सनसनी फैल गई, जब पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए एक विवाहिता की मौत की सूचना मिली. सूचना देने वाला उस का पति था. उस ने अपना नाम हरप्रीत चौरसिया बताया. अपने परिचय में उस ने जब कहा कि वह पान मसाला कंपनी 'कमला पसंद’ के मालिक कमल किशोर चौरसिया का बेटा है, तब थाने के आला अधिकारी अलर्ट हो गए. मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर साउथवेस्ट में वसंत विहार थाने से पुलिस टीम कुछ मिनटों में ही उन के आवास पर पहुंच गई.

पुलिस ने बड़े बंगले की दूसरी मंजिल पर एक बैडरूम से दीप्ति चौरसिया (38 वर्ष) की लाश बरामद की. उस के बारे में वहां मौजूद पति हरप्रीत चौरसिया ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब वह घर आए थे, तभी उन की मम्मी का फोन आया कि दीप्ति उस की कौल का जवाब नहीं दे रही है. इस का कारण मालूम करने के लिए वह पत्नी के कमरे में गए तो उन्होंने दीप्ति को सीलिंग से लटके हुए पाया. उस ने चुन्नी से गले में फंदा बना लिया था. वे उसी घर में साथ रहते थे. हालांकि वसंत विहार में उन के और भी कई बंगले हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...