True Crime Stories Hindi : एक दिल दहला देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है, जिस ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है. जहां एक बहन ने अपने एचआईवी पौजिटिव भाई का कत्ल कर दिया. इस घटना को बहन ने अपने पति के साथ मिलकर अंजाम दिया. क्या वाकई भाई का एचआईवी पौजिटिव होना ही उस की मौत की वजह बनी या इस के पीछे कुछ और ही कहानी थी? क्या राज है इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री के पीछे का? चलिए जानते हैं बहन का क्रूर चेहरा सामने लाने वाली इस घटना को विस्तार से -

यह घटना कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले की है, जहां 23 साल के शख्स की हत्या उस की बहन और बहनोई ने साथ मिलकर कर दी. इस हत्या में दोनों ने भाई का गला घोंट कर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, शख्स हाल ही में बीमार था और इलाज के कारण उसे अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां जांच में उसे एचआईवी पौजिटिव पाया गया. इस बात को जानकर बहन डर गई. उसे लगा कि अगर यह बात समाज और रिश्तेदारों के बीच फैल गई तो गांव में क्या इज्जत रहेगी और लोग गांव में उन का बहिष्कार कर देंगे.

आमतौर पर एचआईवी के इंफेक्शन को ले कर ऐसी धारणा है कि यह असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से ही फैलता है और आज भी कई घरों में इस तरह के संबंधों को गलत नजरिए से देखा जाता है. हालांकि अब शिक्षित लोगों में यह समझ आ चुकी है कि एचआईवी इंफेक्शन के और भी कई वजहें होती हैं, जैसे संक्रमित इंजेक्शन का इस्तेमाल, किसी संक्रमित व्यक्ति की सेविंग किट का इस्तेमाल करना आदि.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...