Hindi Love Story : सुजाता और उस की बेटी ऐश्वर्या बैंक मैनेजर वी. तिरुमला राव से प्यार करती थीं. अपने प्यार को कायम रखने के लिए सुजाता ने बेटी की शादी गुंटा तेजेश्वर से कर दी. बेटी ऐश्वर्या भी कम शातिर नहीं थी, उस ने प्रेमी बैंक मैनेजर पर कब्जा बनाए रखने के लिए ऐसी खूंखार प्लानिंग की कि…

सुबह से दोपहर और दोपहर से शाम हो जाने पर भी गुंटा तेजेश्वर राव के घर वापस नहीं आने पर उस की मम्मी ने फोन लगाया. लेकिन तेजेश्वर का फोन स्विच्ड औफ आ रहा था. इस पर फेमिली वालों को चिंता होने लगी. वे देर रात तक बेचैनी से उस का इंतजार करते रहे. पूरी रात सब ने आंखों में काटी. 30 वर्षीय तेजेश्वर गुंटा तेलंगाना राज्य के जिला जोगुलांबा गडवाल में रहता था. वह लैंड सर्वेयर था. वह जमीन की नापतौल कर रिपोर्ट देने का काम करता था. उस के पास सरकारी लाइसेंंस था. गुंटा तेजेश्वर डांस टीचर भी था. 17 जून, 2025 की सुबह तेजेश्वर के पास एक व्यक्ति का फोन आया कि उसे एक जमीन की नापतौल करानी है. इस पर तेजेश्वर ने अपनी सहमति दे दी.

कुछ देर बाद ही उस के घर के सामने एक कार आ कर रुकी. कार से उतर कर एक व्यक्ति ने तेजेश्वर के मकान पर दस्तक दी और कहा, ”हम ने ही आप को जमीन की नापतौल कराने के लिए फोन किया था. इस पर पहले से तैयार तेजेश्वर कार में बैठ कर जमीन की नापतौल करने के लिए उन के साथ चला गया.’’

तेजेश्वर जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो फेमिली वालों ने उसे फोन लगाया, लेकिन उस का फोन नहीं मिला. फेमिली वालों ने उस की तलाश भी की, लेकिन उस का कोई सुराग न मिलने पर दूसरे दिन 18 जून की सुुबह बड़े भाई तेजवर्धन ने उस की गुमशुदगी थाना गडवाल में दर्ज करा दी. भाई ने पुलिस को बताया कि कल 17 जून की सुबह साढ़े 9 बजे कुछ लोग भूमि का सर्वेक्षण कराने के लिए उस के भाई तेजेश्वर को घर से बुला कर कार से ले गए थे. इस के बाद वह लौट कर घर नहीं आया और उस का फोन भी स्विच्ड औफ हो गया.

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के पन्याम के सुगलिमेट्टा इलाके में नहर के पास 21 जून, 2025 को एक लाश मिली. लाश सड़ीगली हालत में थी. यहां तक कि उस पर कीड़े रेंग रहे थे. वहां से गुजर रहे लोगों की नजर लाश पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर से लाश को बरामद कर लिया. मृतक की बांह पर तेलुगु में ‘अम्मा’ नाम का टैटू गुदा था. इस के साथ ही हाथ में कड़ा पहने था. शव की पहचान होना मुश्किल हो रहा था, तब पुलिस ने आसपास के थानों व राज्यों के थाने में दर्ज गुमशुदगी के बारे में पता किया. इस बीच पुलिस को पता चला कि 3 दिन पहले तेलंगाना राज्य के थाना गडवाल में एक युवक की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. इस पर गुमशुदगी दर्ज कराने वाले से संपर्क किया गया.

 60 किलोमीटर दूर मिली लाश

तेजेश्वर के फेमिली वालों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव के कपड़ों, बांह पर गुदे टैटू तथा हाथ के कड़े को देख कर मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय तेजेश्वर राव के रूप में की. गुंटा तेजेश्वर कुरनूल जिले से 60 किलोमीटर दूर गडवाल कस्बे में रहता था. पुलिस ने मौके की काररवाई निपटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कहने को गुमशुदगी दर्ज होने के बाद गडवाल पुलिस ने तेजेश्वर के मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रैक किया था, लेकिन घर से कुछ दूर जाने के बाद उस का मोबाइल फोन स्विच औफ होने से लोकेशन का पता नहीं चल सका. पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि तेजेश्वर सेडान कार में बैठ रहा है.

कार में पहले से 3 लोग बैठे हुए थे. ये लोग तेजेश्वर को अपने साथ कुरनूल  किसी जमीन की नाप कराने के बहाने से ले गए थे. अब पुलिस उन तीनोंं लोगों की तलाश में जुट गई. तेजेश्वर की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराते समय उस के बड़े भाई तेजवर्धन को उस के लापता होने में पत्नी ऐश्वर्या पर शक था. तेजवर्धन ने पुलिस को बताया कि शादी से कुछ दिन पहले ऐश्वर्या घर से अचानक गायब हो गई थी और 3 दिन बाद वापस आई थी. यह बात हम ने तेजेश्वर को बताई थी. तेजवर्धन ने बताया, ऐश्वर्या से शादी होने के बाद से ही चीजें बिगडऩे लगीं. खासकर भाई के लापता होने पर उस के चेहरे पर शिकन तक नहीं आई. उस ने एक आंसू तक नहीं टपकाया. वो कमरे में जा कर बारबार किसी से फोन पर बात करती थी.

इस केस की शुरुआती जांच पुलिस द्वारा नारमल तरीके से की गई. तब उस ने ऐश्वर्या के मोबाइल फोन की काल डिटेल्स निकलवाई. यहीं से केस पलट गया. पुलिस ने ऐश्वर्या से पूछताछ का सिलसिला शुरू किया, काल के बारे में पूछा तो वह अनजान बनने लगी, लेकिन जब उस के सामने पुलिस ने सबूत रखे तो उस ने घबरा कर अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उस ने पुलिस को बताया कि वह बैंक में साथ काम करने वाले बैंक मैनेजर वी. तिरुमला राव के साथ रिश्ते में थी. दोनों ने तेजेश्वर की हत्या करने की साजिश रची थी. इस के बाद पुलिस ने ऐश्वर्या और उस की मम्मी सुजाता को हिरासत में ले लिया.

गडवाल थाना के एसआई कुम्मारी श्रीनिवास ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से कार के रजिस्ट्रैशन नंबर के आधार पर कुरनूल से तीनों संदिग्धों नागेश, परशुराम और राजू को हिरासत में लिया गया. उन से सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि बैंक मैनेजर तिरुमला राव ने तेजेश्वर की हत्या के लिए उन्हें साढ़े 3 लाख रुपए की सुपारी दी थी. 2 लाख रुपए एडवांस दिए थे.’’

पुलिस को मोबाइल फोन रिकौड्र्स से भी इस बात का पता चला कि आरोपियों और ऐश्वर्या के बीच लगातार बातचीत हो रही थी. यानी तेजेश्वर के मर्डर की योजना बहुत सोचसमझ कर बनाई गई थी. जांच में पता चला कि बैंक मैनेजर राव ने 3 लोगों नागेश, परशुराम और राजू को कर्ज दिलाने का लालच दे कर उन्हें योजना में शामिल किया गया. उस ने लालच दिया कि अगर वे तेजेश्वर को मार देंगे तो उन्हें साढ़े 3 लाख रुपए और लोन दोनों मिलेंगे.

योजना के अनुसार, 17 जून को तीनों व्यक्ति क्लाइंट बन कर तेजेश्वर के घर पहुंचे और एर्रावली के पास जमीन की नापतौल की बात कही. साजिश से अनजान तेजेश्वर उन के साथ कार में बैठ कर चला गया. पुलिस के अनुसार पहले कार एर्रावली की ओर गई और एनएच-44 से कुछ दूरी पर वीरापुरम स्टेज के पास रुक गई. वहीं पर ड्राइवर सीट की बगल में बैठे तेजेश्वर के सिर पर पीछे से वार कर उस का गला रेता गया और पेट में चाकू मारा गया. लाश को घसीट कर आगे की सीट से पीछे की सीट पर डाला गया, जिस से हत्यारों के कपड़े खून से सन गए.

भाड़े के हत्यारों ने ऐश्वर्या के प्रेमी और बैंक मैनेजर वी. तिरुमला राव को हत्या के बाद तेजेश्वर की लाश मोबाइल पर दिखाई और फिर लाश को नहर में फेंक दिया. हत्यारों ने सोचा कि लाश पानी में बह कर दूर निकल जाएगी और किसी को उस की लाश नहीं मिलेगी. लेकिन नहर में पानी कम होने के चलते लाश वहीं अटक गई, जिस पर लोगों की नजर कई दिन बाद पड़ी. तब तक लाश सड़ गई थी और उस में कीड़े पड़ गए थे. हत्यारों ने अपने खून से सने कपड़े फेंक दिए. फिर ऐश्वर्या के प्रेमी बैंक मैनेजर तिरुमला राव ने उन्हें नए कपड़े दिलवाए.

पुलिस जांच में पता चला कि ऐश्वर्या ने शादी के एक महीने के भीतर ही अपने प्रेमी तिरुमला राव के साथ मिल कर पति तेजेश्वर  को मारने का प्लान बना लिया था. पूछताछ के बाद असली कहानी सामने आई.

मां और बेटी का था एक ही प्रेमी

35 वर्षीय बैंक मैनेजर वी. तिरुमला राव शादीशुदा था. उस की शादी 8 साल पहले हुई थी. नौन बैंकिंग फाइनैंशियल कारपोरेशन (एनबीएफसी) में  वी. तिरुमला राव मैनेजर था. इस मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब इस बात का खुलासा हुआ कि ऐश्वर्या से पहले तिरुमला राव के उस की मम्मी सुजाता से भी अवैध संबंध थे. साल 2016 में जब सुजाता नौन बैंकिंग कारपोरेशन में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती थी, तब उस की मुलाकात वहां के मैनेजर तिरुमला राव से हुई थी और दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ था.

एक दिन सुजाता अपनी 23 वर्षीय बेटी ऐश्वर्या के साथ बैंक गई थी. उस समय  मैनेजर वी. तिरुमला राव वहां नहीं था. कुछ समय बाद वह बैंक आया. वह दिलफेंक किस्म का इंसान था. उस ने बैंक में सुजाता के साथ ऐेश्वर्या को देखा. दोनों की आंखें चार हुईं. दोनों एकदूसरे को देखते ही रह गए. उस का दिल ऐश्वर्या पर आ गया. सुजाता ने मैनेजर को बताया कि वह छुट्टी पर जा रही है. उस की जगह बेटी ऐश्वर्या बैंक में काम करेगी. ऐश्वर्या ने अपनी मम्मी सुजाता की जगह जौइन किया और खुद बैंक मैनेजर राव के करीब आ गई. अब ऐश्वर्या और तिरुमला राव औफिस के बाद मिलते और जी भर कर मोहब्बत की बातें करते. एक दिन राव ने ऐश्वर्या का हाथ अपने हाथ में ले कर कहा, ”ऐश्वर्या, मैं तुम्हारी झील सी गहरी आंखों में डूबना चाहता हूं.’’

ऐश्वर्या ने हंसते हुए कहा, ”तुम्हें रोक कौन रहा है?’’

इस के बाद राव अपने प्यार की नाव ले कर झील में ऐसा उतरा कि 2 जिस्म एक जान हो गए. फिर यह सिलसिला चलता रहा. अब तो दोनों एकदूसरे के बिना रह नहीं पाते थे. ऐश्वर्या मोबाइल पर राव से घंटों बातें करती थी. जब सुजाता को अपनी बेटी ऐश्वर्या और तिरुमला राव के रिश्ते की जानकारी हुई तो उस ने ऐश्वर्या पर दबाव डाला कि वह राव से रिश्ता खत्म कर दे. सुजाता चाहती थी कि ऐश्वर्या की शादी हो जाए ताकि वो अपने प्रेमी तिरुमला राव के साथ अपना रिश्ता पहले की तरह जारी रख सके.

उस ने ऐेश्वर्या को बताया कि उस ने उस के लिए एक रिश्ता देख रखा है. पहले ऐश्वर्या ने मना किया, लेकिन बाद में वह शादी करने को मान गई. गुंटा तेजेश्वर राव की फेमिली में पापा गंता जयराममुलू, मम्मी शकुंतला, भाई तेजवर्धन और बहन सुुषमा थीं. 13 फरवरी, 2025 को ऐश्वर्या के घर वाले रिश्ता ले कर गंता जयराममुलू के घर पहुंचे. गुंटा तेजेश्वर राव का अच्छा काम था. ऐश्वर्या भी बैंक में काम करती थी. दोनों की जोड़ी अच्छी थी, इसलिए दोनों के फेमिली वालों ने रिश्ता पक्का कर दिया. उसी दिन एक छोटा सा फंक्शन भी संपन्न हुआ. शादी की तारीख 18 मई, 2025 तय हुई. इस के बाद शादी की तैयारियां भी दोनों पक्षों ने शुरू कर दीं.

शादी तय हो जाने के बाद तेजेश्वर और ऐश्वर्या मोबाइल पर बात करते रहते थे. ऐश्वर्या उस से प्यार भरी बातें करती थी. इस से तेजेश्वर  उस के मोहपाश में पूरी तरह बंध गया था.

शादी से 5 दिन पहले ऐश्वर्या हो गई गायब

शादी से सिर्फ 5 दिन पहले 13 मई को ऐश्वर्या अपने घर से अचानक गायब हो गई. इस से परिवार में अफरातफरी मच गई. लोग तरहतरह की बातें करने लगे. कुछ का कहना था कि वह किसी और से प्यार करती थी और उस के साथ भाग गई. यह बात तेजेश्वर के फेमिली वालों को भी पता चली. अफवाह थी कि वह कुरनूल में एक बैंक मैनेजर के साथ भाग गई है. हालांकि ऐश्वर्या 16 मई को अचानक अपने घर लौट आई. उस ने सभी से माफी मांगी. ऐश्वर्या ने तेजेश्वर को सफाई देते हुए बताया कि वह मम्मी पर दहेज का दबाव देख कर परेशान हो गई थी. इसी के चलते वह अपनी सहेली के घर चली गई थी.’’

उस ने तेजेश्वर को रोते हुए भरोसा दिलाया कि वह उसे पसंद करती है और उसी से शादी करना चाहती है. जबकि असलियत यह थी कि ऐश्वर्या अपने प्रेमी बैंक मैनेजर तिरुमला राव के पास गई और उस से शादी की जिद करने लगी. उस ने कहा कि वह तेजेश्वर से नहीं, उस से से शादी करना चाहती है. इस पर मैनेजर ने शादी से इंकार करते हुए कहा कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उस से शादी नहीं कर सकता. तिरुमला ने ऐश्वर्या को समझाया कि वह तेजेश्वर से शादी कर ले. हम लोगों को कोई अलग नहीं कर सकता. उस की बात मान कर ऐश्वर्या अपने घर लौट आई.

तेजेश्वर बहुत सीधासादा और मेहनती युवक था. घर चलाने के लिए नौकरी के साथसाथ बच्चों को डांस भी सिखाता था. शादी से कुछ दिन पहले ही ऐश्वर्या बिना बताए अचानक घर से चली गई थी, इस से सभी का माथा ठनका. तब फेमिली के लोगों ने तेजेश्वर को समझाया कि ऐसी लड़की से शादी करना ठीक नहीं है. फेमिली द्वारा शादी का विरोध करने वाली बात तेजेश्वर को बुरी लगी. इतना ही नहीं, उस ने ऐश्वर्या को फोन कर के पूछा, ”ऐश्वर्या, तुम मेरे अलावा किसी से प्यार करती हो तो बताओ.’’

ऐश्वर्या ने तेजेश्वर को यकीन दिलाया कि वह उसी से प्यार करती है. तसल्ली होने के बाद तेजेश्वर ने फेमिली वालों से कह दिया कि वह ऐश्वर्या से ही शादी करेगा, वह किसी और से प्यार नहीं करती है. यह एक खौफनाक कहानी की शुरुआत थी, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह रिश्ता एक खतरनाक अंत की तरफ बढ़ रहा है. 18 मई, 2025 को बीचपुल्ली स्थित अंजनी मां के मंदिर में तेजेश्वर और ऐश्वर्या की शादी धूमधाम से संपन्न हो गई. शादी के दौरान गानाबजाना भी हुआ. दोनों पक्षों के लोग शादी में खुशीखुशी शामिल हुए. शादी के बाद तेजेश्वर हंसीखुशी नवविवाहिता ऐश्वर्या को विदा करा कर घर ले आया.

5 महीने में प्रेमी को कीं 2 हजार काल्स

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि शादी के दूसरे दिन ही तेजेश्वर ने अपनी नवविवाहिता पत्नी ऐश्वर्या का व्यवहार बदला हुआ पाया. वह पूरा दिन फोन पर बातें करती थी. तेजेश्वर को ऐश्वर्या के फोन पर ज्यादा बात करने पर शक होने लगा. उसे यह बात पसंद नहीं थी. इस से वह परेशान रहने लगा. उस ने सारी बात अपने फेमिली वालों को भी बताई, लेकिन सभी ने यही समझा कि नई शादी है, ऐश्वर्या को एडजस्ट करने में थोड़ा वक्त लगेगा. इस से दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. गुस्से से ऐश्वर्या ने तेजेश्वर को अपने प्यार की राह में रोड़ा बनने पर रास्ते से हटाने की साजिश प्रेमी के साथ रच डाली.

ऐश्वर्या के मोबाइल की काल डिटेल्स से पुलिस को पता चला कि फरवरी से जून महीने तक उस ने अपने प्रेमी तिरुमला राव को 2 हजार से ज्यादा काल्स कीं. लंबी वीडियो कालिंग हुई थी. यहां तक कि शादी के दिन भी दोनों वीडियो काल पर जुड़े रहे. ऐश्वर्या के प्रेमी बैंक मैनेजर तिरुमला राव ने इस हत्या के लिए लोन एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया था और बैंक से 20 लाख रुपए लिए थे. इसी में से भाड़े के हत्यारों को हत्या के लिए 2 लाख रुपए एडवांस दिए थे.

तिरुमला राव की शादी को 8 साल हो चुके थे, लेकिन इतने साल बाद भी पत्नी के कोई बच्चा नहीं हुआ. इस से वह अपनी पत्नी की भी हत्या करवाना चाहता था. उस का इरादा था कि पत्नी की हत्या के बाद वह ऐश्चर्या से शादी कर लेगा. लेकिन बाद में उस की योजना बदल गई और उस ने पत्नी की हत्या नहीं कराई. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि हाल ही में हुए राजा मर्डर केस के बारे में उन्हें पता चला. उस केस से प्रेरित हो कर उन्होंने बिलकुल उसी तरह तेजेश्वर को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

ऐश्वर्या ने बताया कि उस ने और उस के प्रेमी तिरुमला राव ने पहला प्लान फेल होने पर पुलिस को बेवकूफ बनाने के लिए दूसरा प्लान भी तैयार कर रखा था. ऐश्वर्या को तेजेश्वर से कोई लगाव नहीं था. वह सिर्फ बैंक मैनेजर के साथ रहना चाहती थी. इस के अलावा वह तेजेश्वर की संपत्ति भी अपने नाम करवाना चाहती थी. दूसरे प्लान में तय हुआ कि ऐश्वर्या पति तेजेश्वर के साथ घूमने के लिए घर से निकलेगी तो रास्ते में सुपारी किलर तेजेश्वर पर हमला कर उसे मार देंगे. इस के बाद ऐश्वर्या अपने प्रेमी तिरुमला राव के साथ भाग जाएगी. पुलिस इसे किडनैपिंग और मर्डर केस मान कर भटकती रहेगी. हालांकि यह प्लान बाद में बदल दिया गया और उन्होंने अगला तरीका चुना.

पति की बाइक पर लगाया था जीपीएस

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शातिर ऐश्वर्या पति तेजेश्वर की हत्या का इस से पहले भी 5 बार प्रयास कर चुकी थी. इस के लिए उस ने पति की बाइक में चुपके से जीपीएस डिवाइस लगा दी थी. वह तेजेश्वर की पलपल की जानकारी सुपारी किलर्स को उपलब्ध कराने लगी. इस के साथ ही तेजेश्वर पर नजर रखने के लिए मोहन नाम के एक पड़ोसी को भी काम पर रख रखा था, लेकिन वह तेजेश्वर की हत्या कराने में तब सफल नहीं हो पाई थी.

तेजेश्वर के पापा गंटा जयरामुलू को पहले तो बेटे की डैडबौडी देख कर यकीन ही नहीं हुआ कि यह उन का बेटा है, लेकिन जब हाथ में पहना कड़ा देखा तो वह फूटफूट कर रोने लगे. उन्होंने रोते हुए कहा कि हम ने खुशीखुशी तेजेश्वर की शादी की थी. तब नहीं मालूम था कि जिसे बहू बना कर लाए हैं, वही बेटे की जान ले लेगी. अब घर में सन्नाटा है. बेटे की तसवीरें देखता हंू तो तकलीफ होती है. यही सोचता हंू कि आखिरी वक्त तेजेश्वर ने कितना दर्द झेला होगा.

मेरे बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था. वह सीधेसादे तरीके से जिंदगी जी रहा था. जिन लोगों ने उसे मारा है, उन्हें छोडऩा नहीं चाहिए. हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. तभी तेजेश्वर व हमारे परिवार को इंसाफ मिलेगा. इस मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस दोनों ने मिल कर काम किया था. हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऐश्वर्या और उस का प्रेमी तिरुमला राव थे. इस के अलावा ऐश्वर्या की मम्मी सुजाता भी शामिल थी. सुजाता को इस पूरे मामले की जानकारी थी.

पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड का परदाफाश करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी. इन में ऐश्वर्या, प्रेमी तिरुमला राव, ऐश्वर्या की मम्मी सुजाता और तिरुमला राव के पापा तिरुपतैया, जोकि एक पूर्व हैडकांस्टेबल था और जिस ने अपने बेटे तिरुमला राव को बचाने के लिए उस की मदद भी की थी, के अलावा 3 सुपारी किलर नागेश, राजेश और परशुराम तथा तेजेश्वर का पीछा करने वाले पड़ोसी मोहन को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त एक चाकू, 2 छुरे, 10 मोबाइल फोन, एक जीपीएस डिवाइस, कार आदि अहम सबूत बरामद कर लिए गए थे. पुलिस को जांच में पता चला कि तिरुमला राव और ऐश्वर्या तेजेश्वर की हत्या के बाद लद्दाख भागने की योजना बना चुके थे. इस के लिए तिरुमला राव ने 20 लाख का लोन भी ले रखा था और फ्लाइट टिकट भी बुक कर दिए थे.

यह दिल दहला देने वाला हत्याकांड था. शादी के महज एक महीने बाद तेजेश्वर की उस की पत्नी ऐश्वर्या और उस के प्रेमी बैंक मैनेजर वी. तिरुमला ने मिल कर हत्या कर दी. हत्या की इस साजिश में सिर्फ प्रेम ही नहीं, बल्कि एक थ्रिलर फिल्म जैसी प्लानिंग और कई किरदार शामिल थे. योजना थी कि तेजेश्वर की हत्या के बाद उस की प्रौपर्टी व पैसों को भी हड़प लिया जाएगा. इस कहानी का सब से चौंकाने वाला मोड़ यह है कि आरोपियों ने हत्या से पहले मेघालय में हुए राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस की प्लानिंग की तर्ज पर पूरी योजना बनाई थी.

पति की हत्या के बाद भी ऐश्वर्या अपनी ससुराल में ही रही, ताकि किसी को शक न हो. पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. एसपी (टी) श्रीनिवास राव ने इस केस का वर्कआउट करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है.

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...