कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दोस्त क्यों बना दरिंदा

नीलम और गणेश की उम्र में भले ही 10 साल का अंतर था, नीलम को गणेश और उस की बातें सुहाती थीं. वह उसके प्रति आकर्षित हो गई थी. कहने को गणेश प्यार मोहब्बत की बातें करता था, लेकिन नीलम गणेश को अपना दोस्त मानती थी.

सिकंदरा क्षेत्र के जंगल में दरिंदगी की शिकार नीलम की हालत में सुधार होने के बाद 13 मार्च, 2023 को नीलम के कोर्ट में बयान दर्ज हुए.

नीलम के गांव वालों का कहना था कि अब तक के इतिहास में गांव में यह पहली घटना है. अब तक गांव की किसी बेटी के साथ इस तरह की दरिंदगी नहीं हुई. इस घटना से गांव वाले आक्रोशित थे. उन का कहना था कि नीलम की हालत के जिम्मेदार को वह खुद अपने हाथों से सजा देंगे.

नीलम से शांति सेना ने भेंट की

14 मार्च, 2023 को महिला शांति सेना की कुंदनिका शर्मा, शीला बहल, वत्सला प्रभाकर, व रीता कपूर पीड़िता नीलम से मिलीं और अपने स्तर से उस की हरसंभव सहायता करने का भरोसा दिया.

पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि घटनास्थल से किशोरी की चप्पलें, दुपट्टा, सिर पर जिस ईंट से प्रहार किया वो ईंट, अंदरूनी कपड़े, बाल, शराब की एक खाली बोतल, 2 खाली गिलास, नमकीन के खाली पाउच, पौलीथिन, प्लास्टिक बौक्स में एक पर्स, आधार कार्ड आदि सबूत जमा कर लिए.

फील्ड यूनिट ने भी अलग से नमूनेे लिए. वहीं आरोपियों का डीएनए नमूना भी लिया गया. मुकदमा में सामूहिक दुष्कर्म सहित कई धाराएं बढ़ाई गईं. दोनों आरोपियों गणेश व संतोष के खिलाफ नाबालिग को बहलाफुसला कर अगवा करने की धारा 363, 366 व 376 डी ए, हत्या का प्रयास धारा 307, गला घोंट कर जंगल में फेंक कर साक्ष्य नष्ट करना धारा 201, आरोपियों का एक राय होना धारा 34 व बच्चों के प्रति लैंगिक अपराध की धारा 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है. सनसनीखेज वारदात में दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...