UP News : पात्र जुड़ते रहे, कहानी बनती गई. बिना किसी मिर्चमसाले के इतनी रोचक कि आदमी सोचने को मजबूर हो जाए कि यह हकीकत है या कल्पना. वाकई न तो शिखा जैसी मां ढूंढे मिलेगी, जिस ने प्रेमी के भविष्य के लिए मासूम बेटे का अपहरण करा दिया और न ऐसा प्रेमी जो प्रेमिका शिखा के इशारे पर अपराध का भागीदार बनने तेलंगाना से मुरादाबाद चला आया. मजेदार बात यह कि कहानी पति गौरव ने शुरू कराई और समाप्त भी उसी पर हुई.
5 वर्षीय धु्रव बहुत शरारती था, शरारती के साथ जिद्दी भी. वजह यह कि घर में एकलौता बेटा था, सभी का दुलारा, घर के लोग उस की शरारतों को नजरअंदाज कर देते थे. धु्रव मुरादाबाद शहर के लाइनपार क्षेत्र में रहने वाले गौरव कुमार का बेटा था. उस के अलावा गौरव की 8 वर्ष की एक बेटी थी सादगी. 7 अगस्त, 2020 की बात है. ध्रुव अपनी पसंद के बिस्कुट खाने की जिद कर रहा था. उस की मां शिखा ने उसे पैसे देते हुए घर के पास की दुकान से बिस्कुट लेने भेज दिया. उस वक्त दोपहर का डेढ़ बजने को था. बिस्कुट ला कर खाने के कुछ देर बाद ध्रुव घर से बाहर खेलने चला गया.
धु्रव को घर से निकले काफी देर हो गई, लेकिन वह घर नहीं लौटा. मां शिखा को चिंता हुई तो वह उसे ढूंढने निकल पड़ी. शिखा ने धु्रव को इधरउधर ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं दिखा तो शिखा परेशान हो कर घर लौट आई. उस ने यह बात अपनी सास सुधा को बताई. पोते के न मिलने से सुधा चिंतित हुई. फिर सासबहू दोनों धु्रव को ढूंढने निकल गईं.