Mumbai News : औनलाइन सट्टेबाजी, कालगर्ल और अच्छे होटलों में करोड़ों रुपए खर्च कर पछताने वाले मुंबई के सीए राजलीला मोरे को जब होश आया, तब तक वह ब्लैकमेल में आकंठ डूब चुका था. नतीजा आत्महत्या. मशहूर मौडल सबा इकबाल अहमद कुरैशी और उस का बौयफ्रेंड राहुल शेरू परवानी पुलिस जांच के दायरे में आ गए. कैसे हुआ यह सब? पढ़ें शेयर बाजार से जुड़ी इस आत्महत्या की कहानी में…
मुंबई का एक पौश इलाका है सांताकु्रज ईस्ट. वहीं 32 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट राजलीला मोरे का यशवंत नगर में घर है. मोरे अविवाहित था और अपनी मम्मी के साथ रहता था. मुंबई की एक कंपनी के अकाउंट विभाग में मोटी सैलरी पर नियुक्त था. अच्छा वेतन था तो काम का बोझ भी कम नहीं था. जब कभी वह काम से थकान महसूस करता या फिर अकेलापन काटने लगता, तब इंस्टाग्राम के रूमानी रील्स देख कर मन बहला लिया करता था. वैसे मोरे को शेयर और सट्टा में पैसा लगाने का भी शौक था. उस में रईस जैसी जिंदगी जीने की महत्त्वाकांक्षा भी कुछ कम नहीं थी. वह न केवल अमीर दिखना चाहता था, बल्कि अमीरों जैसे रहनसहन की भी चाहत थी.
बात इसी साल 7 जून की है. राजलीला मोरे अपने घर पर लैपटाप खोले गुमसुम बैठा था. माउस पैड पर अंगुली जमी थी. उस में कोई हरकत नहीं थी. स्क्रीन पर एक्सेल शीट खुली थी. संभवत: उस के किसी बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट खुला था. चेहरा पसीने से गीला होने लगा था. उस की मम्मी कब उस के सामने आ कर खड़ी हो गईं, उसे पता ही नहीं चला. मम्मी हाथ में चाय का प्याला लिए थीं.
”क्या बात है बेटा, बहुत परेशान दिख रहे हो?’’
जवाब में मोरे ने एक नजर स्क्रीन पर डाली, फिर मम्मी से बोला, ”कुछ नहीं मम्मी. अकाउंट का काम ही ऐसा है…कब दिमाग को उलझा दे… कहा नहीं जा सकता…’’ मोरे किसी तरह यही बोल पाया.
”नहीं बेटा, मुझे तो तुम आज कुछ अधिक परेशान दिख रहे हो. लगता है मुझ से कुछ छिपा रहे हो?’’ मम्मी ने मानो मोरे की दुखती रग पर हाथ रख दिया हो.
उसी वक्त पास में रखे मोरे के आईफोन के स्क्रीन पर कुरैशी का नाम उभर आया. मोरे ने उसे तुरंत रिसीव किए बगैर कट कर दिया.
”फोन कट क्यों कर दिया?’’
”कुछ नहीं मम्मी…बाद में कौल कर लूंगा. अभी अपना यह काम पूरा कर लूं.’’ मोरे ने कहा और मम्मी के हाथों से चाय की प्याली ले कर फोन के बगल में रख दी. फोन की स्क्रीन पर फिर वही कौल आई. इस बार वाट्सऐप कौल थी. स्क्रीन पर चेहरा भी दिख रहा था.
”अरे! यह तो सबा कुरैशी है. इस ने मुझे भी कल रात को काल की थी. आज यहां आने को बोल रही थी. तुम्हारे द्वारा कौल रिसीव नहीं करने की शिकायत कर रही थी. कौन है बेटा यह लड़की…बहुत तीखेपन से बोल रही थी.’’
मोरे ने जैसे ही सुना कि सबा कुरैशी आज आने को उस की मम्मी को बता चुकी है, तब वह और भी परेशान हो गया. अपने दोनों हाथों से सिर पकड़ लिया. कुछ सेकेंड आंखें बंद किए रहा…फिर उस ने सिर को लैपटाप के आगे झुका लिया. जब आंखें खुलीं, तब पाया कि सबा की कौल आ रही थी. इस बार वीडियो कौल थी. राजलीला ने कौल कट कर दी. अगले ही पल सबा ने नारमल कौल की. 2 रिंग के बाद ही कौल करने वाले की आवाज मोरे के कानों में लगे ईयरबड्स से सुनाई दी, ”तुम बारबार फोन कट कर रहे हो. गलत बात है. वादे से भी मुकर रहे हो. मैं कुछ मिनटों में तुम्हारे घर पहुंचने वाली हूं. पैसे का इंतजाम रखना. वरना तुम्हारे साथ क्या हो सकता है, इस का अंदाजा तो हो ही गया होगा.’’
मोरे सिर्फ उस की बात सुनता रहा. कोई जवाब नहीं दिया. तब तक मम्मी वहां से अपने कमरे में चली गई थीं. जवाब में मोरे ने सिर्फ इतना ही कहा, ”घर पर नहीं, कहीं और बैठ कर बातें करते हैं…’’
”नहींनहीं आज ही फैसला हो जाएगा.’’ बीच में बोल कर फोन करने वाली सबा कुरैशी ने काल डिसकनेक्ट कर दी, जबकि मोरे अपनी कुछ और बातें कहने के लिए हैलोहैलो करता रह गया.
क्यों धमकाती थी मौडल सबा कुरैशी मोरे को
उस वक्त दिन के 11 बज चुके थे. मोरे लैपटाप के सामने बैठा रहा. हथेलियों से पसीना पोंछने लगा. सामने चाय की प्याली रखी थी, लेकिन उस ने एक चुस्की तक नहीं ली. जैसा सबा ने फोन पर कहा था, वैसा ही हुआ. वह मात्र 15 मिनट में उस के फ्लैट में आ धमकी थी. साथ में राहुल परवानी भी था. सभी मोरे के निजी कमरे में बैठे थे. मोरे की मम्मी अपने कमरे में चली गई थीं. मोरे और उन लोगों के बीच बंद कमरे में बातें होने लगीं. उन की बातों में गर्मजोशी थी, तल्खी थी और शिकायतों की भरमार भी. सबा और राहुल मोरे पर बरस रहे थे. धमका रहे थे, जबकि मोरे भीगी बिल्ली बना हुआ था.
जल्द ही बातें करतेकरते राहुल परवानी और सबा कुरैशी हाल में आ गए थे. दोनों तेजतेज आवाज में मोरे को धमकाए जा रहे थे. मम्मी ने जब उन की आवाजें सुनीं, तब उन्होंने महसूस किया कि उन के बीच तूतूमैंमैं हो रही है. वह हाल में आईं. सबा से टकरातेटकराते बचीं.
”तू क्या लेने आई है बुढिय़ा…चल भाग यहां से!’’ सबा बोली.
”अपने बेटे को समझा, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा.’’ राहुल बोला.
”क्या बात है बेटा?’’ मम्मी ने पूछा.
”बेटे को बोल जल्दी पैसा ट्रांसफर करने का इंतजाम करे…’’ सबा गुस्से से बोली. मम्मी ने उस का हाथ पकडऩे की कोशिश की, तब उस ने झटक दिया. मम्मी लडख़ड़ा कर गिर गईं. मोरे ने मम्मी को संभाला. बोला, ”हमारेतुम्हारे लेनदेन के बीच मम्मी को मत लाओ.’’
”अब तो ऐसा ही होगा. बुढिय़ा को चोट लगेगी, तभी तुम समझोगे.’’ सबा बोली और एक झापड़ राजलीला मोरे की मम्मी को जड़ दिया.
राहुल सबा का हाथ खींचता हुआ बोला, ”चलो अभी यहां से. हमारे पास इस का वीडियो है न! कितना बचेगा हम से?’’
दोनों मोरे के घर से चले गए. उन के जाने के बाद मोरे वहीं सोफे पर धम्म से बैठ गया. मम्मी भी पास बैठी थीं. गिरने से उन के पांव में चोट लग गई थी. वह अपने हाथों से पांव को दबा रही थीं.
”ज्यादा चोट लगी है?’’ मोरे ने पूछा.
”पांव में क्या है, अभी मूव लगाऊंगी ठीक हो जाएगा. बड़ी चोट तो दिल पर लगी है. तुम मुझ से कोई बड़ी बात छिपा रहे हो. हमारे घर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पैसे के लेनदेन की कोई धमकी दे गया है. वे किस वीडियो की बातें कर रहे थे?’’ मम्मी की बातें दर्द से भरी थीं.
मोरे कुछ नहीं बोला और सीधे अपने कमरे में चला गया. दरअसल, उस रोज सबा और राहुल ने उस के साथ अपने संबंधों को ले कर बातें की थीं. बातोंबातों में उस ने अंतरंग वीडियो औनलाइन पोस्ट करने की धमकी दी थी. उस के बाद से मोरे और भी अधिक उदास रहने लगा था. मम्मी ने उस की उदासी और परेशानी का कारण जानने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी समस्या के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताता था. जब कभी मम्मी उसे कुरेदतीं, तब वह अकाउंट की उलझनें बता कर किसी तरह उन को शांत कर देता था.
उस रोज की घटना के बाद से घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था. घर में वह अपनी मम्मी के साथ ही रहता था. दोनों घर के कामकाज में एकदूसरे के मददगार थे. समय पर मेड आती थी और साफसफाई का काम कर चली जाती थी. खाली समय में मम्मी टीवी देख कर समय गुजारती थीं, जबकि मोरे अपने काम में बिजी रहता था. उन से मिलने के लिए बीचबीच में मोरे की बड़ी बहन आ जाती थी, जो मुंबई के दूसरे इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थी. शनिवार 5 जुलाई, 2025 को रात के भोजन के वक्त मोरे अपनी मम्मी के साथ डायनिंग टेबल पर था. भोजन करते वक्त मम्मी ने फिर वही बात दोहराई, ”बेटा, तुम अपने मन की तकलीफ मुझ से नहीं बताओगे, तब कैसे तुम्हारी समस्या का समाधान निकलेगा?’’
मोरे निरुत्तर था.
मम्मी फिर बोलीं, ”बेटा, मुझे उस रोज बहुत बुरा लगा, जब वे लोग मेरे सामने ही तुम्हारे साथ हाथापाई करने लगे थे.’’
”कुछ नहीं मम्मी, भूल भी जाओ उस बात को! तुम खाना खाओ, मैं सब कुछ संभाल लूंगा.’’ मोरे ने चिंतित मम्मी को आश्वस्त किया जरूर, लेकिन उस की आवाज में उदासी थी.
उस के बाद दोनों ने चुप्पी साध ली. डायनिंग टेबल के आसपास चम्मच और खाने की हल्कीहल्की आवाज के अलावा कुछ नहीं सुनाई दे रहा था.
सीए मोरे ने क्यों किया सुसाइड
आधी रात को मोरे की मम्मी ने पाया कि वह उल्टियां कर रहा है. उन्होंने पूछा, ”क्या बात है बेटा? कैसी तबियत है? कहो तो डौक्टर को फोन करूं?’’
मोरे उल्टियां बंद होने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया. मम्मी ने समझा कुछ अपच हो गया होगा, शायद इसलिए उल्टियां की हों. उल्टियां कर के अब मन हल्का हो गया होगा. सुबह हुई, तब मम्मी ने पाया कि मोरे अपने बैड पर बेसुध पड़ा है. उन्होंने पड़ोसियों से मदद मांगी और तुरंत अपनी बेटी को फोन किया और उसे कूपर अस्पताल ले गए. इमरजेंसी के डाक्टर ने जांच कर बताया कि मोरे ने कोई जहरीली चीज पी ली है, जो शरीर में काफी फैल चुकी है. फिर क्या था, घर में अफरातफरी का आलम बन गया. मोरे का गहन इलाज हुआ, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
मामला पुलिस में चला गया. वाकोला थाने की पुलिस आई. मोरे की डैडबौडी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या का मामला बन गया. पुलिस तुरंत मोरे के सांताकु्रज स्थित घर गई. वह आत्महत्या की वजह पता लगाने में जुट गई. उन की निगाह उस सुसाइड नोट को ढूंढने में लग गई, जो अमूमन आत्महत्या करने वाला व्यक्ति लिखता है. मोरे के कमरे की गहन तलाशी ली गई. कमरे से 3 पन्ने का पत्र बरामद किया गया. पत्र 3 लोगों को संबोधित कर लिखा गया था. उस से स्पष्ट था कि 32 वर्षीय राजलीला मोरे ने जहर खा कर आत्महत्या की थी. इस पत्र से ही पुलिस को पता चला कि उस की आत्महत्या के पीछे का कारण क्या था? किन की वजह से उस ने यह कदम उठाया? असली जिम्मेदारों के नाम मोरे ने अपने पत्र में लिखे थे.
मोरे ने लिखा, ‘मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं. मेरी आत्महत्या के लिए राहुल परवानी और मशहूर मौडल सबा कुरैशी जिम्मेदार हैं. इन्होंने मेरे साथ हेराफेरी की और मुझे महीनों तक ब्लैकमेल किया. इन्होंने मुझे मेरी बचत खत्म करने के लिए मजबूर किया और मेरे कंपनी अकाउंट से पैसे चुराए.’ उस ने अपनी मौत के लिए राहुल शेरू परवानी (26) और सबा इकबाल अहमद कुरैशी (22) को जिम्मेदार ठहराया था. साथ ही यह भी लिखा था कि उन लोगों ने समलैंगिकता का एक वीडियो दिखा कर राहुल परवानी ने 2 करोड़ 44 लाख 80 हजार और सबा कुरैशी ने 2 लाख 60 हजार रुपए वसूल लिए थे.
पत्र में मोरे के दर्ज इस तथ्य के आधार पर सांताकु्रज (ईस्ट) इलाके की वाकोला पुलिस ने दोनों के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बीएनएस की धारा 108, 308(2), 308(3) और 3(5) के तहत दर्ज कर लिया.
कंपनी अकाउंट से क्यों निकाली मोटी रकम
पत्र के एक पन्ने पर मोरे ने अपनी मम्मी से माफीनामा लिखा था. जबकि राजलीला मोरे द्वारा लिखे गए पत्र के एक अन्य पन्ने पर उन की कंपनी के खाते से की गई हेरीफेरी का कुबूलनामा था. उन्होंने अपने औफिस के सहकर्मी दीपा लखानी को संबोधित करते हुए लिखा था, ‘आज मेरे पास माफी मांगने के लिए शब्द नहीं हैं, क्योंकि मैं ने आप का विश्वास तोड़ा है, लेकिन मेरा विश्वास करो कि यह आखिरी बार था. मेरा आप का विश्वास तोडऩे का कोई इरादा नहीं था. मैं ने जो भी धोखाधड़ी की, मैं ने खुद की. किसी को कुछ पता नहीं चला. मैं ने अकाउंट स्टेटमेंट (खाते) में हेराफेरी की. इस बात की जानकारी श्वेता और जयप्रकाश को बिलकुल भी नहीं थी कि क्या हो रहा है. कृपया उन के खिलाफ कोई काररवाई न करें.’
इस संबंध में जब पुलिस ने जांच की, तब पता चला कि आरोपियों को राजलीला के शेयर बाजार में भारी निवेश और सीए के तौर पर उस की मोटी तनख्वाह वाली नौकरी के बारे में पता था. उस के निजी वीडियो को लीक करने की धमकी दे कर उन्होंने राज को उस की कंपनी के खाते से बड़ी रकम अपने निजी खातों में ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया था. साथ ही उस ने राज से जबरन एक लग्जरी कार भी किस्तों पर खरीदवा ली थी, जिस की ईएमआई राज मोरे के नाम थी. पत्र में मोरे ने यह भी लिखा था कि उसे परिवार की बचत से पैसे निकालने और आरोपियों को भुगतान करने के लिए अपनी कंपनी के खाते से भी पैसे निकालने के लिए मजबूर किया गया था.
मोरे के पत्र की जानकारी के मुताबिक पुलिस कंपनी के खातों से ऐसी निकासी की जांच में जुट गई थी. इसी के साथ मोरे की मम्मी से भी गहन पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि जब से दोनों आरोपी 7 जून को उन के घर आए थे, उस के बाद से ही मोरे और अधिक परेशान हो गया था. उस रोज आए सबा कुरैशी और राहुल ने मोरे के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया था और किसी वीडियो के औनलाइन पोस्ट करने की धमकी दी थी. वे पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बना रहे थे. दोनों आरोपी द्वारा मोरे को बारबार धमकी देने के कारण पुलिस में जब शिकायत दर्ज कराई थी. उस के बाद ही वे उन के घर गए थे.
मम्मी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने बेटे का विश्वास जीता और उस से अपनी समस्या साझा करने को कहा. इस पर बेटे ने बताया कि कैसे वह सबा और राहुल की गिरफ्त में फंस गया. मोरे ने मम्मी को बताया था कि 2024 में सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के जरिए दोनों से दोस्ती हुई थी. उन की दोस्ती दिखावा थी. वे 18 महीने के दरम्यान राजलीला से पैसे ऐंठते रहे. पैसे अपने बैंक खाते से ट्रांसफर करने के लिए मजबूर करते रहे. इस पूरे मामले की जड़ में इंस्टाग्राम की सबा कुरैशी और राहुल हैं. उन की जानपहचान होने के बाद दोनों की नजर राज मोरे की मोटी सैलरी पर टिक गई थी. उस की पूरी कहानी इस प्रकार है—
जनवरी, 2024 का पहला सप्ताह था. राज मोरे शाम को थकाहारा औफिस से घर लौटा था. उस दिन वह कुछ ज्यादा ही मानसिक थकान महसूस कर रहा था. मन बहलाने के लिए अपने कमरे में बैठा चाय की चुस्कियों के साथसाथ मोबाइल पर रील्स स्क्रोल कर रहा था. बारबार एक ही रील पर उस की नजर टिक जाती थी. उस ने जब उस पर क्लिक किया, तब कई तसवीरें इंस्टाग्राम पर दिख गईं. वह एक मौडल की बेहद लुभावनी तसवीर थी, जिस की अदाएं किसी को भी पहली ही नजर में लुभाने के लिए काफी थीं. रील के साथ सुनाई देने वाला 60 के दशक का पुराना रोमांटिक गाना दिलोदिमाग को सुकून देने वाला था. वह उस मौडल की अदाओं पर काफी जम रहा था. गाने की पंक्तियों के साथ उस की चुहलबाजी काफी मैच कर रही थी.
मोरे उस की खूसबूरती पर फिदा हो गया था. उस के कुंवारेपन की आग मानो भड़क उठी हो. अनायास रील के नीचे इंस्टाग्राम के फालो पर उस की अंगुली चली गई. उस ने न केवल मौडल के रील को फालो किया, बल्कि उसे सब्सक्राइब भी कर लिया. उस के बाद तो जैसे ही मौडल की कोई नई रील अपलोड होती, उस के मोबाइल पर भी तुरंत दिख जाती. मोरे 2-3 दिनों के भीतर ही मौडल की रील का जबरदस्त फालोअर बन गया था. इसी बीच उस ने मौडल से फ्रेंडशिप की रिक्वेस्ट कर डाली और उस का मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया. वह उभरती मौडल कोई और नहीं, 21 साल की सबा इकबाल अहमद कुरैशी थी.
मौडल सबा कुरैशी के ग्लैमर में फंस गया मोरे
मौडल ने भी मोरे के प्रोफाइल को देख कर तुरंत फ्रेंडशिप एक्सेप्ट कर ली. बहुत जल्द ही दोनों डिजिटल चैटिंग और डेटिंग करने लगे. मौडल सबा ने महसूस किया था कि अमीर व्यक्ति मोरे की बदौलत उस की आगे की राह आसान हो जाएगी. वह ऐसे व्यक्ति की तलाश में थी, जो अच्छी नौकरी करता हो. पैसे वाला हो. हालांकि सबा का एक बौयफ्रेंड राहुल शेरू परवानी भी था. वह शेयर और सट्टे का खिलाड़ी था. जब उसे मालूम हुआ कि सबा ने जिस व्यक्ति से वर्चुअल फ्रेंडशिप की है, वह सीए है तो उसे इस का जरा भी मलाल नहीं हुआ. बल्कि उस ने भी उस की बदौलत अपने सपने बुनने शुरू कर दिए. दिमाग में कई बातें तैरने लगीं. जैसे सबा की फ्रेंड राज मोरे का सीए होना, उसे मुंबई की बड़ी कंपनी के अकाउंट विभाग में बड़े पद पर नौकरी करना, शेयर में पैसे लगाने में मददगार साबित होना आदि.
दूसरी तरफ राज मोरे सबा के ग्लैमर की गिरफ्त में आ चुका था. सबा ने मोरे को जैसे ही कहा कि वह मिलना चाहती है, उस ने यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया. समय शनिवार के वीकेंड की संध्या का और मीटिंग का स्थान मुंबई का एक भव्य रेस्टोरेंट तय हो गया. मोरे सबा से मिलने गया. वहां उस के साथ युवक को बैठा देख कर वह चौंक गया. सबा ने युवक का परिचय करवाया और बताया कि वह उस के साथ शेयर का बिजनैस शुरू करना चाहती है. इस के लिए उस की भी मदद चाहिए. तीनों के बीच काफी समय तक बातें होती रहीं. कुछ देशदुनिया की, कुछ मन बहलाव के हंसीमजाक की तो कुछ बिजनैस और पैसा कमाने के तरीके की.
वह शाम उन के लिए काफी खूबसूरत गुजरी. उन्होंने शराब के कुछ पैग भी लगाए. राहुल ने अपनी मार्केटिंग की जानकारी से मोरे को प्रभावित कर दिया तो सबा ने अपनी सुंदरता और अदाओं से उस के दिल में जगह बना ली. राहुल और सबा ने मोरे को अपनीअपनी बातों से न केवल प्रभावित ही किया, बल्कि उसे अपने विश्वास में भी ले ले कर अपने बिजनैस की योजनाओं में शामिल कर लिया. राहुल ने अधिक तेजी से पैसा कमाने के लिए सट्टेबाजी में हाथ आजमाने के लिए कहा. मोरे को उस का प्रस्ताव पसंद आया और हामी भर दी. उस के बाद सबा और मोरे के बीच हर रोज लंबीलंबी बातें होने लगीं. मोरे उस के बुलावे पर एकांत जगहों पर जाने लगा. उस के साथ शराब का पैग लगाने लगा.
उस पर पैसे भी लुटाने लगा. मोरे की जिंदगी में रंगीनियां आ गई थीं. वह खुश रहने लगा. किंतु जल्द ही मोरे ने महसूस किया कि सबा और राहुल द्वारा पैसे की मांग को पूरा करना उस की मजबूरी बन चुकी है. उन के कहने पर उस ने सट्टे और शेयर में काफी पैसा इनवेस्ट कर दिया था. वह पैसा भी उस ने गलत तरीके से हासिल किया था. कुछ पैसे अपने निजी खाते और मम्मी के खाते से निकाले थे तो मोटी रकम उस ने कंपनी के खाते में हेराफेरी कर निकाली थी. उन के खाते से कई ईएमआई भी जाती थीं. जब भी वह उन खातों की स्टेटमेंट देखने लगता, उस का दिमाग भन्ना जाता. वह उसे मैनेज करने की कोशिश करता, लेकिन तनाव में आ जाता.
एक दफा मोरे तब काफी परेशान हो गया, जब राहुल और सबा ने पैसा ट्रांसफर नहीं किए जाने पर उसे धमकी दे डाली. हालांकि तब तक मोरे दोनों पर करीब 3 करोड़ रुपए लुटा चुका था. वह उन्हीं पैसों की भरपाई की चिंता में घुला जा रहा था. ऊपर से उस के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी से वह और भी विचलित हो गया. मोरे मानसिक पीड़ा से भर चुका था. वह खतरे के निशान को पार करने की स्थिति में तब आ गया, जब राहुल और सबा ने उस के साथ उस की मम्मी के सामने मारपीट की. वह आत्मग्लानि से भर चुका था.
मम्मी के द्वारा बारबार उस की परेशानी के पूछे जाने पर उस ने उन्हें आधीअधूरी बातें बताई थीं. अपनी तकलीफ की कुछ बातें मम्मी के साथ शेयर करने के बावजूद उस की मानसिक उलझन कम नहीं हुई. फिर उस ने आत्महत्या कर डाली. पुलिस जांच में आरोपी राहुल परवानी ने स्वीकार कर लिया कि वह मोरे से करोड़ों की उगाही कर चुका था. उस ने ही औनलाइन सट्टेबाजी, कालगल्र्स और लग्जरी होटलों पर खर्च कर मोरे को इस हाल में पहुंचाया था. उस ने बिना बताए मोरे का निजी वीडियो रिकौर्ड किया और इसे ब्लैकमेल में इस्तेमाल किया.
राहुल ने यह भी बताया कि उस ने मोरे की कार जबरन ले ली और उस की कंपनी के खातों से भारी धनराशि ट्रांसफर करने के लिए उसे मजबूर किया. इसी तरह से सबा कुरैशी का कुबूलनामा भी पुलिस ने रिकौर्ड किया. सबा ने राहुल के साथ मिल कर वीडियो बनाया और ब्लैकमेल को अंजाम दिया और मोरे से नियमित रूप से धन वसूला. पुलिस ने उन पर आरोप लगाया है कि दोनों ने मोरे की मम्मी पर हमला कर धमकाया, जिस से स्थिति और बिगड़ गई. पुलिस जांच की स्थिति कथा लिखे जाने तक पूरी नहीं हुई थी. कारण सबा और राहुल के मोबाइल का डेटा डिलीट हो चुका था.
पुलिस दोनों के मोबाइल फोनों में फोरैंसिक जांच के जरिए हटाए गए डेटा को दोबारा हासिल करने की कोशिश में लगी थी. इस तरह से राहुल शेरू परवानी और मौडल सबा इकबाल अहमद कुरैशी ने स्पष्ट रूप से माना कि उन्होंने मोरे के निजी वीडियो को हथियार बना कर 3 करोड़ से अधिक की उगाही की, लग्जरी कार हड़प ली और उस के परिवार विशेषकर मम्मी पर हमला कर उसे मानसिक रूप से टूटने पर मजबूर किया. Mumbai News