Chhattisgarh News: गुरिल्ला युद्ध में माहिर, नक्सलियों का मिलिट्री ब्रेन 43 वर्षीय नक्सली माडवी हिडमा एक करोड़ रुपए का इनामी था. इस के ऊपर 300 हत्याओं और 26 बड़ी वारदातों का आरोप था. आइए, जानते हैं 3 राज्यों के बौर्डर पर, 20 सालों तक आतंक का पर्याय बना रहा नक्सली माडवी हिडमा अपनी पत्नी मदकम राजे के साथ कैसे मारा गया.

बस्तर के घनघोर और बियाबान जंगल छत्तीसगढ़ राज्य के दक्षिणी भाग में स्थित है. ये घनघोर जंगल अपनी घनी, हरियाली, समृद्ध आदिवासी संस्कृति और जैव विविधता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं. बस्तर का इतिहास काफी पुराना है. प्राचीन काल में बस्तर को दक्षिण कौशल के रूप में जाना जाता था. विश्व प्रसिद्ध यह विशेष जंगल अपनी घनी हरियाली, समृद्ध आदिवासी संस्कृति जैसे गोंड, हल्बा, मुरिया जैसी जनजातियों के कारण भी जाना जाता है. यह क्षेत्र वन्यजीव के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है, इसीलिए इसे छत्तीसगढ़ राज्य की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है.

लाल आतंक का पर्याय बन चुके दुर्दांत नक्सली कमांडर माडवी दिनांक 17 नवंबर, 2025 सोमवार के दिन आंध्र प्रदेश की एंटी नक्सल ग्रेहाउंड्स फोर्स, पैरा मिलिट्री फोर्सेज और स्थानीय पुलिस के साथ भीषण मुठभेड़ में मारा गया. यह खबर मीडिया के सामने आने के बाद जंगल में लगी आग की तरह पूरे देश में फैल गई थी. इस विशेष औपरेशन को एंटी नक्सल औपरेशन की अब तक की सब से बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

आंध्र प्रदेश के डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ 17 नवंबर, 2025 को उस वक्त हुई, जब आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा सीमा पर पुलिस को माओवादियों के एक बड़े समूह के मूवमेंट की जानकारी मिली थी. विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार दिनांक 17 नवंबर की देर रात एंटी नक्सल ग्रेहाउंड्स, पैरा मिलिट्री फोर्स और स्थानीय पुलिस ने एक साथ मिल कर एक सघन कौंबिंग औपरेशन शुरू कर दिया. यह भीषण मुठभेड़ अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेडुमिल्ली जंगल में तीनों राज्यों के बौर्डर पौइंट के करीब हुई, जहां पर सुरक्षा बलों ने दुर्दांत नक्सली कमांडर माडवी हिडमा उस की पत्नी मदकम राजे उर्फ रजक्का सहित कुल 6 दुर्दांत माओवादियों को मार गिराने में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...