Crime Story: खूबसूरत योगा टीचर मनजीत कौर मुख्तियार सिंह पंगाली को ऐसा भायी कि वह उस से प्यार करने लगा. वह भी मनजीत को भा गया तो दोनों ने घर वालों की मरजी से शादी कर ली. एक बेटी भी हो गई. दूसरा बच्चा होने वाला था, तभी ऐसा क्या हुआ कि मुख्तियार पत्नी का कातिल बन गया.

मनजीत कौर मूलत: पंजाब के लुधियाना के रहने वाले सिख रेशम सिंह और सुरिंदर कौर बसरा की बड़ी बेटी थी. रेशम सिंह 1972 में पंजाब से कनाडा आ कर बस गए थे. शुरू में वह आर्थिक मुश्किलों में गुजरे, लेकिन मनजीत के पैदा होते ही अचानक परिवार में आर्थिक खुशहाली आनी शुरू हो गई. इस के बाद कुछ ही सालों में इस परिवार की गिनती आर्थिक रूप से संपन्न लोगों में होने लगी. रेशम सिंह की 2 ही संतानें थीं, मनजीत और जैस्मीन. परिवार में मनजीत को विशेष स्नेह मिलता था. उस की हर छोटीबड़ी ख्वाहिश पूरी की जाती थी. उस के मुंह से निकलने भर की देर होती थी कि चीज फौरन हाजिर हो जाती थी. यह भी मायने नहीं रखता था कि वह महंगी है या सस्ती. इस की वजह यह थी कि उस के पैदा होने के बाद घर में आई समृद्धि. उसे परिवार के लिए भाग्यवान माना जाता था.

कहा जाता है कि ज्यादा लाडप्यार बच्चों को बिगाड़ देता है, पर मनजीत के मामले में इसे अपवाद ही कहा जाएगा. बचपन से ही वह हंसमुख और विवेकी थी. गलती से भी उस से ऐसी कोई गलती नहीं होती थी कि जिस की वजह से उसे डांट खानी पड़े. वह सुशील और गुणवान ही नहीं थी, बेहद खूबसूरत भी थी. उस की सूरत और सीरत एक जैसी थी. ऐसा संयोग कम ही देखने को मिलता है. मनजीत पढ़ाई में भी मेधावी थी. प्रकृति से उसे बेहद लगाव था, स्वास्थ्य के प्रति भी वह काफी सचेत रहती थी. यही वजह थी कि 12वीं पास करने के बाद उस ने प्राकृतिक रूप से लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने का विचार किया. उस ने आगे की पढ़ाई के लिए योगा विषय को चुना.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...