Love Crime: शादीशुदा और एक बेटी का बाप होने के बावजूद शाहिद ने नगमा बानो से प्यार ही नहीं किया, बल्कि नोटरी के सामने शादी भी कर ली. लेकिन इस के बाद उन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि शाहिद ने नगमा का कत्ल कर दिया. महानगर मुंबई से सटे नवी मुंबई के उपनगर नेरुल सारसोले गांव का रहने वाला मनोज मेहेर थाना नेरुल पहुंचा तो काफी घबराया हुआ था. उस के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थीं. उस की हालत

देख कर ड्यूटी अफसर ने पूछा, ‘‘क्या बात है भई, तुम काफी परेशान लग रहे हो?’’

‘‘सर, बात ही ऐसी है,’’ इधरउधर की बात किए बगैर मनोज ने कहा, ‘‘सर, पाम बीच रोड पर स्थित सारसोले गांव के पास जंगल के बीच बने भगवान वामनदेव मंदिर की तरफ जाने वाली पगडंडी पर एक महिला की क्षतविक्षत लाश पड़ी है.’’

लाश पड़ी होने की सूचना मिलते ही ड्यूटी अफसर ने काररवाई करने के लिए अपने सहायक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम घटनास्थल पर भेज दी. मनोज मेहेर की सूचना सही थी. लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि जिस स्थान पर लाश पड़ी थी, वह स्थान उन के थानाक्षेत्र में नहीं था. वह स्थान थाना तुर्भे के अंतर्गत आता था. घटनास्थल पर आई पुलिस टीम ने मामले की जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को देने के साथसाथ थाना तुर्भे पुलिस को दे दी थी. इस के बाद उन्होंने मनोज मेहेर को भी थाना तुर्भे भेज दिया था. यह 4 जनवरी, 2015 की घटना थी.

मनोज जिस समय थाना तुर्भे पहुंचा, दिन के यही कोई 10, साढ़े 10 बज रहे थे. थाना नेरुल पुलिस से घटना की जानकारी मिल ही चुकी थी, इसलिए मनोज के पहुंचते ही थाना तुर्भे के सीनियर इंसपेक्टर शेखर वागड़े ने तत्काल सबइंसपेक्टर कासम नाइक को बुला कर घटना की शिकायत दर्ज कराई. इस के बाद घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के साथ पुलिस कंट्रोलरूम को भी दे दी. थाने की जरूरी काररवाई निपटा कर सीनियर पुलिस इंसपेक्टर शेखर वागड़े सहयोगियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. घटनास्थल थाना तुर्भे से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर था, इसलिए वहां पहुंचने में उन्हें 10-15 मिनट लगे. अब तक लाश पड़ी होने की खबर पूरे इलाके में फैल चुकी थी, इसलिए वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...