Hindi Story: इंडोनेशिया की एक 40 वर्षीया महिला विना लिया ने अपना घर बेचने के लिए एक अनोखा विज्ञापन दिया है. ब्यूटी सैलून चलाने वाली विना लिया ने अपने विज्ञापन में इस बात का जिक्र किया है कि जो भी उन के घर को खरीदेगा, उसे बीवी मुफ्त में मिलेगी.mविना लिया का 2 बेडरूम, 2 बाथरूम, पार्किंग स्पेस और फिश पौंड वाला यह घर जावा आइलैंड के सलेमन में स्थित है. घर की मार्केट वैल्यू करीब 75 हजार डौलर (47 लाख रुपए) है. विज्ञापन में साफ कहा गया है कि यह प्रस्ताव उन खरीदारों के लिए है, जो गंभीर हों. घर की कीमत में किसी भी तरह का मोलभाव नहीं होगा. यानी कीमत वही रहेगी जो विना लिया ने मांगी है. इस के लिए विना के पास प्रस्ताव आने भी शुरू हो गए हैं.

इस बारे में कास्कुस औनलाइन फोरम पर बौल्डिज 99 का कहना है कि विना बहुत स्मार्ट हैं, उन्होंने इस तरह का विज्ञापन दे कर बहुत ही चालाकी की है क्योंकि ऐसा होने पर बिक्री के बाद भी वह मकान मालकिन बनी रहेंगी. इस बारे में विना ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि यह रिएक्शन उन्हें बहुत बुरा लगा है. हालांकि इस बात से वह खुश भी हैं कि कई पत्रकार उन का इंटरव्यू लेने आ रहे हैं. इस मुसलिम बाहुल्य देश में पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. विना के अनुसार पुलिस ने आ कर उन से पूछताछ कर के पता लगाया कि विज्ञापन सही है या नहीं.

विना का कहना है, ‘‘मैं ने उन्हें बताया कि यह मेरा आइडिया नहीं था. मैं ने अपने एक प्रौपर्टी एजेंट फ्रैंड से किसी बायर को खोजने में मदद करने को कहा था ताकि इसी के साथ उन्हें पति भी मिल जाए. उस ने इसे औनलाइन ऐड के रूप में डाल दिया. जबकि मैं ने अपने फ्रैंड को कहा था कि अगर कोई ऐसा खरीदार है जो सिंगल हो या तलाकशुदा और घर खरीदने के साथ शादी भी करना चाहता हो तो हम दोनों में बातचीत हो सकती है, क्योंकि मैं विडो हूं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...