UP Crime News : 26 वर्षीय सीमा ऐसी शातिर लुटेरी दुलहन थी जो आगरा के बिजनैसमैन के यहां से 75 लाख रुपए, जयपुर के ज्वैलर के घर से 36 लाख की ज्वैलरी व नकदी ले कर फरार हुई थी. वह हमेशा मोटी आसामी को ही जाल में फांसती थी. आप भी जानें कि शादी के बाद वह कैसे करती थी ससुराल के माल पर हाथ साफ?

मोबाइल फोन की घंटी बजी तो राकेश जैन ने हाथ में पकड़ा चाय का प्याला टेबल पर रख कर वहां रखा मोबाइल फोन उठा लिया और होंठों में बुदबुदाए, 'इतनी सुबह किस ने फोन मिला दिया मुझे.’

मोबाइल स्क्रीन पर जो नंबर चमक रहा था, वह राकेश जैन के लिए अंजाना था. कुछ पल विचार करने के बाद उन्होंने काल रिसीव कर ली, ''हैलो! मैं राकेश जैन बोल रहा हूं, आप कौन हैं?’’

जवाब देने की बजाए दूसरी ओर से चहकता हुआ नारी स्वर उभरा, ''गुड मार्निंग राकेशजी, सुबहसुबह आप को डिस्टर्ब कर दिया मैं ने?’’

राकेश जैन नारी स्वर सुन कर हैरानी से बोले, ''जी, डिस्टर्ब की बात नहीं है, बस मैं आप को पहचान नहीं पाया हूं.’’

''जी, मेरा नाम सीमा उर्फ निक्की अग्रवाल है. मैं ने कल रात को मैरिज ऐप पर आप की प्रोफाइल देखी थी. रात को मैं ने आप को डिस्टर्ब नहीं किया कि आप आराम कर रहे होंगे. अब भी आप को फोन करने का समय गलत ही है. सुबहसुबह आदमी दैनिक कर्म में उलझा होता है, लेकिन क्या करूं, आप की प्रोफाइल देखने के बाद मैं रात भर बहुत बेचैन रही, इसलिए.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...