Top 10 Fiction crime story of 2022 : इन फिक्शन क्राइम स्टोरी को पढ़कर आप जान पाएंगे कि समाज में कब और कैसे अंधविश्वास और छल से लोगों को ठगा जा रहा है और समाज के नागरिक उसमे फसते ही जा रहे है तो स्वयं को और स्वयं से जुड़े लोगों को इन सब से बाहर निकालने और जागरूक करने के लिए पढ़े ये स्पेशल और जानकारियों से भरपूर कहानियों का भण्डार मनोहर कहानियों के स्पेशल सेगमेंट Top 10 Fiction crime story in Hindi
- दिल का तीसरा कोना : कैसे बदली प्यार को लेकर कुहू की सोच
मोनिका इतना ही सोच पाई थी कि उस के विचारों पर विराम लगाते हुए कुहू ने दरवाजा खोला तो उस के चेहरे पर मुसकान खिली हुई थी. कुहू ने मोनिका का हाथ पकड़ कर खींचते हुए कहा, ‘‘अरे कब आई तुम, लगता है कई बार बेल बजाना पड़ा. मैं बैडरूम में थी, इसलिए सुनाई नहीं दिया.’’
उस के चेहरे पर भले ही मुसकान खिली थी, पर उस की आवाज से मोनिका को समझते देर नहीं लगी कि वह खूब रोई थी. उस के चेहरे पर उदासी के भाव साफ दिख रहे थे. मोनिका ने मुसकराते हुए कहा, ‘‘एक बात तो उमंग बिलकुल सच कहता है कि रोने के बाद तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हो जाती हैं.’’
बातें करते हुए दोनों ड्राइंगरूम में जा कर बैठ गईं. मोनिका के चेहरे पर कुहू से मिलने की खुशी और उसे देख कर अंदर उठ रहे सवालों के जवाब की चाह नजर आ रही थी.
पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें






