UP Crime News : एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक कुएं में 2 बोरियां मिलीं. जिसे देख आसपास के लोग हैरान रह गए. इस की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं में से दोनों बोरियां बाहर निकालीं. दोनों बोरियां में किसी महिला का शव था, जिस के कई अंग गायब थे. इस हत्या की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई. आखिर कौन थी वह महिला और उसे किस ने मार डाला? चलिए जानते हैं इस क्राइम से जुड़ी खबर को को विस्तार से-

यह घटना उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की है, जहां 13 अगस्त, 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक खेत के पास कुएं में 2 बोरियां पड़ी हैं, जिन में से तेज बदबू आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और उन दोनों बोरियों को बाहर निकाला.

पुलिस ने उन दोनों बोरियों को खोला तो उन में एक महिला का शव था, जिसके हाथ पैर गायब थे. यह दृश्य देख इलाके में अफरातफरी मच गई. इस के बाद पुलिस ने आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. ताकि महिला की पहचान हो और हत्यारोपी का पता लगया जा सके.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, झांसी जिले के एक गांव का रहने वाला किसान विनोद पटेल रोजाना की तरह महोबा रोड के पास अपने खेत की रखवाली के लिए गया हुआ था. विनोद खेत के पास पहुंचा तो उसे तेज बदबू आने लगी. बदबू कहां से आ रही है, खोजते हुए वह आगे गया तो वह कुएं के पास जा पहुंचा. कुएं में झांका तो उस में पानी में 2 बोरियां तैरती नजर आईं.

विनोद ने तुरंत गांव में इस की सूचना दी तो तमाम लोगों की भीड़ कुएं के पास जुट गई. बाद में गांव वालों ने पुलिस को भी फोन करके इस कि सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरियों को बाहर निकाला तो उन में कमर से गरदन तक का हिस्सा था, जबकि बाकी शरीर के अंग गायब थे.

पुलिस अब तक पता नहीं कर पाई है कि मृतक महिला कौन है? मृतका कर शेष अंग ढूंढने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

एसपी (ग्रामीण) डा. अरविंद कुमार ने बताया कि शव पुराना है और पहचान के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. घटना स्थल की बारीकी से जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच अभी जारी है. UP Crime News

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...