Love Stories in Hindi : यह कहानी है पतिपत्नी और ‘वो’ के बीच एक लव ट्रायंगल की, जिस में सुनंदा नाम की महिला अपने प्रेमी सिद्धप्पा कटकरे के साथ मिल कर अपने पति बीरप्पा पुजारी की हत्या की कोशिश करती है. इस वारदात के बाद अचानक सिद्धप्पा गायब हो जाता है, लेकिन जब पुलिस उस की खोज करती है, तब पुलिस को सिद्धप्पा की लाश मिलती है. एक शिकारी खुद कैसे शिकार बन गया, यह हैरतअंगेज कहानी किसी फिल्म की नहीं, बल्कि एक ऐसी हकीकत है कि…
इस कहानी की शुरुआत होती है कर्नाटक के विजयपुरा जिले के इंडी टाउन के अक्क महादेवी नगर से. यहीं पर अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था बीरप्पा पुजारी. बीरप्पा किसान था. उस का छोटा सा परिवार था. परिवार में पत्नी सुनंदा के अलावा २ बच्चे थे. बीरप्पा को कई बार अपनी पत्नी पर शक हुआ कि उस की पत्नी का किसी दूसरे मर्द के साथ चक्कर चल रहा है, लेकिन वह बिना किसी सबूत के उस पर इलजाम लगा कर अपनी गृहस्थी में आग नहीं लगाना चाहता था. उस ने कई बार पत्नी को रंगेहाथों पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह किसी भी सूरत में सफल नहीं हो सका.
सुनंदा बहुत ही तेज किस्म की थी. उसे भी आभास हो गया था कि उस का पति उस की जासूसी करने पर लगा हुआ है, लेकिन वह हर वक्त पूरी तरह से अलर्ट रहती थी. फिर भी बीरप्पा के मन में पत्नी के प्रति शक पैदा हुआ तो वह छोटीछोटी बातों को ले कर उस के साथ लड़ाईझगड़े पर उतारू हो उठता था, जिस के कारण दोनों के संबधों में जहर घुलना शुरू हो गया यानी एक बसीबसाई गृहस्थी में कलह शुरू हो गई. सुनंदा काफी दिनों बाद अपने खेतों पर गई थी, तभी उस का इंतजार कर रहा प्रेमी सिद्धप्पा कटकरे उस के पास आया और बोला, ”क्या बात है भाभी, आज बहुत दिनों बाद खेतों पर आना हुआ.’’
”आज तो आ भी गई, लेकिन आगे मेरा खेतों पर आने का रास्ता पूरी तरह से बंद होने वाला है. बीरप्पा ने मेरे खेतों पर आने पर पाबंदी लगा दी है. किसी गांव वाले ने उस के कान भर दिए कि तुम्हारी बीवी तुम्हारे पीछे खेतों पर जा कर सिद्धप्पा के साथ मौजमस्ती करती है.’’ सुनंदा ने बताया.
”अरे, भाभी, तुम बीरप्पा की धमकी से डर गई?’’ सिद्धप्पा बोला.
”’डरूं नहीं तो हर रोज उस की मार खाती रहंंू? सिद्धप्पा अब तुम मेरे खेतों पर मत आया करो, तुम्हारे कारण मेरे घर में कलह पैदा हो गई है.’’
”लेकिन भाभी, मैं तो तुम्हें बेइंतहा प्यार करता हंू. तुम से मिले बिना मुझे सब कुछ सूनासूना लगता है. तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है.’’
”प्यार तो मैं भी तुम्हें बहुत करती हूं, लेकिन क्या करूं, बीरप्पा ने मेरा जीना हराम कर रखा है.’’ कहतेकहते सुनंदा की आंखें भर आईं.
तब सुनंदा गंभीर हो कर बोली, ”देखो सिद्धप्पा, अगर तुम चाहते हो कि मैं तुम से पहले की तरह ही मिलतीजुलती रहूं तो तुम्हें मेरा एक काम करना होगा. तुम्हें किसी भी तरह से हम दोनों के मिलन में बाधा बन रहे मेरे पति को हटाना होगा. तुम किसी भी तरह से बीरप्पा को खत्म कर दो. उस के बाद हम दोनों पतिपत्नी के रूप में गृहस्थ जीवन बिताएंगे.’’
”तुम ठीक कहती हो भाभी, मैं भी काफी समय से यही सोच रहा था, लेकिन तुम्हारे डर से अपना मुंह बंद किए हुए था. अगर तुम्हारी ऐसी ही मरजी है तो यह काम आप मुझ पर छोड़ दो. आप तो केवल मौका देख कर मुझे फोन कर देना. बाकी काम मैं अपने आप निपटा दूंगा.’’
उस दिन के बाद सुनंदा मौके की तलाश में जुट गई. फिर उसी दौरान ३१ अगस्त, २०२५ को उस योजना को अंजाम देने का प्लान तैयार कर लिया. उसी रात को कोई १२ बजे का वक्त था. बीरप्पा खापी कर गहरी नींद में सोया हुआ था. उसी दौरान उसे लगा कि उस के शरीर पर कोई बैठा हुआ है. अपने शरीर पर वजन महसूस होते ही बीरप्पा ने उठने की कोशिश की. लेकिन तब तक दूसरा आदमी उस के पैरों पर बैठ गया.
इस से पहले कि बीरप्पा कुछ माजरा समझ पाता, एक व्यक्ति ने उस का मुंह दबाते हुए उस का गला घोंटना शुरू कर दिया. वह बुरी तरह से छटपटाने लगा.
…और सीने पर सवार हो गई पत्नी
तभी उस के पेट पर बैठे आदमी ने उस के गुप्तांगों को बुरी तरह से दबाना चालू किया. उस की सांसें बंद होती जा रही थीं. देखते ही देखते बीरप्पा बेहोशी की हालत में पहुंच गया.
जब उसे होश आया तो वह एक अस्पताल में भरती था. उस की समझ में कुछ नहीं आ रहा था कि उस के साथ क्या हुआ और किस ने उसे अस्पताल में कब भरती कराया. उस के होश में आते ही पास में खड़ी नर्स ने उसे आश्वासन दिया कि अब आप पूरी तरह से सही हो, चिंता की कोई बात नहीं. इस बात को सुन कर बीरप्पा की आंखें आंसुओं से सराबोर हो आई थीं. अपने को ठीक हालत में देख बीरप्पा ने अपनी पत्नी के बारे में पूछा तो पता चला कि उस की पत्नी ३१ अगस्त, २०२५ से ही गायब है.
बीरप्पा के होश में आते ही पुलिस ने उस से पूछताछ की. तब बीरप्पा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि ३१ अगस्त की रात को वह खाना खा कर सो गया था. उस के सोने के बाद कुछ आदमी उस के घर में घुसे और उन्होंने उस का गला व गुप्तांग दबा कर मारने की कोशिश की. उस दौरान उस की पत्नी सुनंदा भी घर पर ही मौजूद थी. अपने पति को इस हालत में देखते हुए न तो उस ने कोई शोरशराबा किया और न ही उस ने उन लोगों से उसे बचाने की कोशिश की. उस ने बताया कि उसी दौरान उस की पत्नी ने कहा, ”इसे छोडऩा मत सिद्धू, इस की गरदन जोर से दबाओ. यह किसी भी सूरत में बचना नहीं चाहिए.’’
सुनंदा की बात सुनते ही उस व्यक्ति ने मेरे गले पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर दी थी. बुरी तरह से गला दबते ही वह बेहोशी की हालत में चला गया था. बीरप्पा की बात सुनते ही पुलिस समझ चुकी थी कि उस के साथ घटित इस घटना में उस की पत्नी सुनंदा का ही हाथ था. इसी कारण वह घर से गायब हो गई थी. इस जानकारी के मिलते ही पुलिस ने सुनंदा को हर जगह तलाशने की कोशिश की, लेकिन उस का कहीं भी अतापता न चल सका. पुलिस निरंतर सुनंदा की तलाश में जुटी थी. उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
सुनंदा को गिरफ्तार करते ही पुलिस ने उस से कड़ी पूछताछ की तो उस ने सहज ही अपना जुर्म कुबूलते हुए पुलिस को बताया कि काफी समय से उस की सिद्धप्पा से गहरी दोस्ती थी. जिस के कारण उस का पति उस पर शक करते हुए उस के साथ मारपीट करता था. उस की मारपीट से तंग आ कर ही उस ने प्रेमी सिद्धप्पा के साथ मिल कर पति को मारने की योजना बनाई थी.
इस जानकारी के मिलते ही पुलिस ने उस के प्रेमी सिद्धप्पा को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. उस के बाद पुलिस ने उस की खोज में अपने मुखबिर लगा दिए, लेकिन इस से पहले कि पुलिस सिद्धप्पा तक पहुंच पाती, उस ने एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. उस ने उस वीडियो में जो कहा था, वह काफी हैरान कर देने वाला था. उस ने उस वीडियो के जरिए खुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिश की थी.
सिद्धप्पा ने कहा कि इस वारदात में मेरी कोई खास गलती नहीं. मैं ने जो भी किया, सुनंदा के कहने पर ही किया है. सुनंदा मुझे दिलोजान से चाहती थी. वह मेरे साथ श्रीशैलम मंदिर भी गई थी. वहां पर उस ने मेरे लिए मन्नत भी मांगी थी. वहां पर उस ने प्रार्थना की कि ३ महीने के भीतर हम पतिपत्नी की तरह साथ रहें. लेकिन इस वक्त वह उसे फंसाना चाहती है.
सिद्धप्पा ने वीडियो में कहा कि बीरप्पा को मौत की साजिश रचने में उस की पत्नी सुनंदा का हाथ था. जबकि वह इस मामले में खुद को निर्दोष साबित करना चाह रही है. वह जानता है कि उस के पास खुद को निर्दोष साबित करने का कोई सबूत नहीं है. फिर पुलिस प्रशासन भी महिलाओं का ही साथ देता है. अगर वह पुलिस के सामने हाजिर हो कर सब कुछ साफसाफ भी बता दे तो पुलिस सुनंदा का ही पक्ष लेगी. इसी कारण मेरे पास सिवाय अपनी जान देने के कोई दूसरा रास्ता नहीं.
सिद्धप्पा ने कहा कि सुनंदा कोई ढाई साल से उस के साथ रिलेशनशिप में थी. उस ने ही बीरप्पा को मौत की नींद सुलाने की साजिश रची थी. उस के दबाव में आ कर ही उस ने उस की पति को मौत की नींद सुलाने की कोशिश की थी. जब तक यह वीडियो पुलिस के हाथों तक पहुंचेगी, शायद तब तक मैं स्वयं भी मौत को गले लगा चुका होऊंगा. मेरी आत्महत्या की जिम्मेदारी भी सुनंदा की ही होगी. इस वीडियो ने सब को चौंका दिया था, क्योंकि वीडियो में सिद्धप्पा ने न सिर्फ खतरनाक साजिश का खुलासा किया था, बल्कि अपनी खुदकुशी का इशारा भी दे दिया था. इस वीडियो के जारी होते ही विजयपुरा के एसपी लक्ष्मण निंबर्गी की देखरेख में उस की तलाश शुरू की गई. फौरन ही सिद्धप्पा की तलाश में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई थी.
वीडियो के जारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. उसे तलाशने में पुलिस बल को लगा दिया था. पुलिस और उस के मुखबिर अभी उस की तलाश में जुटे थे. उसी दौरान इस घटना के लगभग १० दिन बाद पुलिस को जानकारी मिली कि सुनंदा के प्रेमी सिद्धप्पा की लाश एक पेड़ से लटकी हुई है. पुलिस के हत्थे चढऩे से पहले ही उस ने यह खौफनाक कदम उठा लिया था.
शिकारी कैसे हो गया शिकार
सिद्धप्पा की लाश उस के गांव के बाहर जंगल में एक पेड़ से लटकी हुई थी. उस वक्त तक उस की लाश की हालत बहुत ही खराब हो चुकी थी. जिस से साफ जाहिर था कि सिद्धप्पा ने यह कदम कई दिन पहले ही उठा लिया था. जबकि पुलिस उसे किसी भी कीमत पर जिंदा गिरफ्तार करना चाहती थी. इस की जानकारी मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांचपड़ताल से पता चला कि सिद्धप्पा ने खुद ही पुलिस के डर की वजह से खुदकुशी कर ली थी. फिलहाल सिद्धप्पा की मौत के साथ ही इस लव ट्रायंगल की कहानी के सारे सबूत ही दफन हो गए थे, जिस के सबूत पुलिस जुटाना चाह रही थी.
पुलिस ने मृतक सिद्धप्पा का शव पेड़ से उतार कर अपनी काररवाई पूरी करते हुए उस की लाश पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी. मृतक ने अपने गले में रस्सी का फंदा डाल कर सुसाइड की वारदात को अंजाम दिया था, जिसे देख कर यह आशंका भी नहीं की जा सकती थी कि उसे मार कर लटकाया गया हो. इस मामले में बीरप्पा की तरफ से अपनी पत्नी सुनंदा और उस के प्रेमी सिद्धप्पा को अपनी मौत की साजिश रचने का आरोप लगा कर पुलिस को लिखित तहरीर दी थी. जिस के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों को इस मामले से जोड़ते हुए शक के आधार पर काररवाई करने की योजना बनाई थी.
इस जानकारी के मिलते ही पुलिस पूछताछ के दौरान सिद्धप्पा के फेमिली वालों के साथ ही सुनंदा के बयानों के आधार पर इस केस की जो हकीकत सामने आई, वह इस प्रकार थी. बीरप्पा मयप्पा पुजारी कर्नाटक के जिला विजयपुरा के अंजूतागी गांव का रहने वाला था. सिद्धप्पा कटकरे भी बीरप्पा का ही पड़ोसी था. बीरप्पा पुजारी को इतनी खास जानकारी मिल चुकी थी कि उस की पत्नी का उस के पड़ोसी सिद्धप्पा कटकरे के साथ चक्कर चल रहा है.
बीरप्पा और सिद्धप्पा के खेत पासपास में ही थे. बीरप्पा अपने खेतों पर कम ही जाता था. उस की पत्नी सुनंदा ही ज्यादातर खेतों पर काम करने जाती थी. खेतों पर काम करने के दौरान ही उस की दोस्ती सिद्धप्पा से हो गई. सुनंदा की दोस्ती सिद्धप्पा के साथ हो जाने के बाद वह हर वक्त ही अपने खेतों पर पड़ा रहता था. गांव में अधिकांश लोग दोपहर में अपने घरों पर चले आते हैं, लेकिन सिद्धप्पा फिर भी सुनंदा के साथ दोस्ती होने के कारण उस के मिलने की चाहत में वहीं पर पड़ा रहता था. उसी दोस्ती के सहारे जल्दी ही दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गए थे. सिद्धप्पा के साथ संबंध बनते ही सुनंदा उस के प्यार में पागल हो गई. फिर दोनों फोन पर बातें करने लगे थे. सिद्धप्पा जब कभी भी मौका पाता, फोन कर के सुनंदा को खेतों पर बुला लेता और उस के साथ मौजमस्ती करने लगा था.
लेकिन दोनों के बीच लुकाछिपी का यह खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. जैसे ही दोनों गांव वालों की नजरों में चढ़े, उन की गांव में चर्चा होने लगी थी. यह बात धीरेधीरे बीरप्पा के सामने भी पहुंच गई. यह बात सुनते ही बीरप्पा को बहुत दुख हुआ. बीरप्पा ने सुनंदा के साथसाथ सिद्धप्पा को भी हड़काया, लेकिन सिद्धप्पा फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.
बीरप्पा ने कई बार अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. यह बात बीरप्पा को नागवार गुजरती थी. कई बार दोनों के बीच इस मामले को ले कर मनमुटाव भी हुआ, लेकिन उस के पास कोई ऐसा ठोस सबूत नहीं था, जिस के आधार पर वह उस पर किसी प्रकार का लांछन लगा सके. पूरे गांव में सिद्धप्पा सुनंदा को ले कर चर्चे हो रहे थे. जिस के कारण गांव में बीरप्पा का रहना मुश्किल हो गया था.
जब गांव में उस की पत्नी के चरित्र को ले कर काफी चर्चा होने लगी तो पत्नी की हरकतों से तंग आ कर एक दिन बीरप्पा ने बहुत बड़ा कदम उठाया. उस ने अपनी बीवी की हरकतों से तंग आ कर अपनी जुतासे की जमीन बेचने का निर्णय लिया. गांव छोडऩे का पूरा मन बना कर उस ने अपने गांव की जमीन बेच दी. जमीन बेचते ही बीरप्पा ने अपना कुछ कर्ज भी चुकाया. फिर उस ने शहर की तरफ कदम बढ़ाया. वह अपनी गांव की जमीन बेच कर इंडी टाउन के अक्क महादेवी नगर में किराए के मकान में शिफ्ट हो गया.
प्रेमी के प्यार में पागल हो गई थी सुनंदा
अक्कमहादेवी नगर में आने के बाद बीरप्पा को उम्मीद थी कि वहां पर आ कर सब कुछ सही हो जाएगा. यही सोच कर उस ने वहां पर अपना काम भी लगा लिया था. लेकिन उसी दौरान उसे लगा कि सुनंदा गांव छोडऩे के बाद भी अपने पुराने रास्ते पर ही चल रही है. उस ने कई बार उसे फोन पर किसी से बात करते देखा तो उसे फिर से चिंता सताने लगी. उस ने सुनंदा का मोबाइल चैक किया तो पता चला कि वह फिर से सिद्धप्पा से संपर्क साधे हुए है. इसी बात पर दोनों के बीच जोरदार लड़ाई हुई. यह बात सुनंदा ने सिद्धप्पा से कही तो गुस्से में उस का पारा चढ़ गया. वह अपनी प्रेमिका के दर्द को सुन कर बौखला उठा. फिर उस दिन दोनों के बीच जो बात हुई, उस ने एक खतरनाक योजना को जन्म दिया.
सिद्धप्पा ने अपनी प्रेमिका के पति से छुटकारा पाने के लिए अपने साथ अपने एक दोस्त को भी शामिल कर लिया था. सिद्धप्पा ने सुनंदा के कमरे पर पहुंचने से पहले ही उसे सारी जानकारी दे दी थी. उसी जानकारी के बाद बीरप्पा के सोते ही सुनंदा ने अपने मकान का दरवाजा खुला छोड़ दिया था, ताकि बिना किसी शोरशराबे के प्रेमी सिद्धप्पा उस के घर में प्रवेश कर योजना को अंजाम दे सके. सिद्धप्पा अपने एक साथी के साथ प्रेमिका के घर पहुंच गया.
बीरप्पा को सोते देख सुनंदा ने सिद्धप्पा और उस के साथी को इशारा कर दिया. उस का इशारा पाते ही दोनों गहरी नींद में सो रहे बीरप्पा पर टूट पड़े, लेकिन बीरप्पा ने हिम्मत से काम लिया. उस ने दोनों के साथ डट कर मुकाबला किया.
बीरप्पा के सिर के पास ही दीवार से सटा हुआ फ्रिज रखा हुआ था. उस ने फुरती से अपने पैर बैड से सटा कर जोरदार धक्का मारा, जिस से वह सिरहाने रखे फ्रिज से टकराया. उस के टकराने से कमरे में एक जोरदार आवाज गूंजी, जिसे सुनते ही उस का मकान मालिक कमरे की तरफ आया. उसे देखते ही सिद्धप्पा अपने साथी के साथ घर से फरार हो गया, लेकिन उस के बाद भी वह जोरजोर से चीख रहा था. उस की चीख सुन कर सुनंदा ने उसी से सवाल किया कि आप चीख क्यों रहे हो.
तब तक शोरशराबा सुन कर आसपड़ोस के लोग उस के पास आ गए थे. उस के कुछ समय बाद बीरप्पा बेहोशी की हालत में चला गया. तब उस के किराएदार व पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भरती कराया. घटना के वक्त बीरप्पा की पत्नी उस की बगल में ही मौजूद थी, लेकिन उस ने एक बार भी हमलावरों से कुछ नहीं बोला.
बीरप्पा के बेहोश होते ही उस की पत्नी सुनंदा ने लोगों को बताया कि कुछ बदमाश घर में घुस आए थे. जिन्होंने घर में लूटमार करने के बाद बीरप्पा के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की थी, लेकिन अस्पताल में बीरप्पा के होश में आते ही सब भेद खुल गया. बीरप्पा ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त उस की पत्नी ही उस के सीने पर चढ़ी बैठी थी. जबकि उस का प्रेमी सिद्धप्पा और उस का एक साथी उस का गला दबाने व उस के गुप्तांगों को दबा रहे थे.
सुनंदा ने प्लान बनाया था कि वह पति की हत्या कराने के बाद सिद्धप्पा के साथ मौजमस्ती मारेगी, लेकिन उस का फेंका पांसा उलटा पड़ गया. उस का पति तो किसी तरह से मौत के मुंह से वापस आ गया और उस का प्रेमी उसे छोड़ कर दुनिया से चला गया. स्टोरी लिखे जाने तक बीरप्पा एक निजी अस्पताल में भरती था. उस की हालत स्थिर बनी हुई थी. पुलिस की एक विशेष टीम ने बीरप्पा की पत्नी सुनंदा को गिरफ्तार कर लिया था. उस के बाद पुलिस ने उस से विस्तार से जानकारी जुटाने के बाद जेल भेज दिया था.
यह दुखद घटना टूटे हुए विश्वास और घरेलू अनसुलझे झगड़ों के गहरे परिणामों को उजागर करती है, जिस के कारण उन के २ बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया. Love Stories in Hindi