Love Stories in Hindi : यह कहानी है पतिपत्नी और 'वो’ के बीच एक लव ट्रायंगल की, जिस में सुनंदा नाम की महिला अपने प्रेमी सिद्धप्पा कटकरे के साथ मिल कर अपने पति बीरप्पा पुजारी की हत्या की कोशिश करती है. इस वारदात के बाद अचानक सिद्धप्पा गायब हो जाता है, लेकिन जब पुलिस उस की खोज करती है, तब पुलिस को सिद्धप्पा की लाश मिलती है. एक शिकारी खुद कैसे शिकार बन गया, यह हैरतअंगेज कहानी किसी फिल्म की नहीं, बल्कि एक ऐसी हकीकत है कि...

इस कहानी की शुरुआत होती है कर्नाटक के विजयपुरा जिले के इंडी टाउन के अक्क महादेवी नगर से. यहीं पर अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था बीरप्पा पुजारी. बीरप्पा किसान था. उस का छोटा सा परिवार था. परिवार में पत्नी सुनंदा के अलावा २ बच्चे थे. बीरप्पा को कई बार अपनी पत्नी पर शक हुआ कि उस की पत्नी का किसी दूसरे मर्द के साथ चक्कर चल रहा है, लेकिन वह बिना किसी सबूत के उस पर इलजाम लगा कर अपनी गृहस्थी में आग नहीं लगाना चाहता था. उस ने कई बार पत्नी को रंगेहाथों पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह किसी भी सूरत में सफल नहीं हो सका.

सुनंदा बहुत ही तेज किस्म की थी. उसे भी आभास हो गया था कि उस का पति उस की जासूसी करने पर लगा हुआ है, लेकिन वह हर वक्त पूरी तरह से अलर्ट रहती थी. फिर भी बीरप्पा के मन में पत्नी के प्रति शक पैदा हुआ तो वह छोटीछोटी बातों को ले कर उस के साथ लड़ाईझगड़े पर उतारू हो उठता था, जिस के कारण दोनों के संबधों में जहर घुलना शुरू हो गया यानी एक बसीबसाई गृहस्थी में कलह शुरू हो गई. सुनंदा काफी दिनों बाद अपने खेतों पर गई थी, तभी उस का इंतजार कर रहा प्रेमी सिद्धप्पा कटकरे उस के पास आया और बोला, ''क्या बात है भाभी, आज बहुत दिनों बाद खेतों पर आना हुआ.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...