Suicide Case: ‘घरेलू कलह मध्यमवर्गीय परिवारों में ही होती है,’ लोगों की इस धारणा को ‘कमला पसंद’ औद्योगिक घराने में घटी घटना ने नकार दिया है. लोगों को आश्चर्य इस बात पर है कि अरबपति परिवार की बहू दीप्ति चौरसिया ने साधनसंपन्न होने के बावजूद आत्महत्या क्यों की?

देश भर में बहुचर्चित पान मसाला ‘कमला पसंद’ और ‘राजश्री’ के मालिक की बहू दीप्ति चौरसिया का सुसाइड कई सवालों से घिरा हुआ है. बेशुमार दौलत और सुखसमृद्धि के बावजूद प्यार की भूख क्या होती है? इस दर्द का उस के सुसाइड नोट से अंदाजा लगाया जा सकता है. उस की मौत के बाद पति और सास भी कठघरे में आ चुके हैं. पति की 2 शादियों का मामला भी है. बड़ा सवाल उस के 2 बच्चों के भविष्य को ले कर भी है?

दक्षिणपश्चिमी दिल्ली के पौश इलाके वसंत विहार थाने में 25 नवंबर, 2025 की दोपहर तब सनसनी फैल गई, जब पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए एक विवाहिता की मौत की सूचना मिली. सूचना देने वाला उस का पति था. उस ने अपना नाम हरप्रीत चौरसिया बताया. अपने परिचय में उस ने जब कहा कि वह पान मसाला कंपनी ‘कमला पसंद’ के मालिक कमल किशोर चौरसिया का बेटा है, तब थाने के आला अधिकारी अलर्ट हो गए. मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर साउथवेस्ट में वसंत विहार थाने से पुलिस टीम कुछ मिनटों में ही उन के आवास पर पहुंच गई.

पुलिस ने बड़े बंगले की दूसरी मंजिल पर एक बैडरूम से दीप्ति चौरसिया (38 वर्ष) की लाश बरामद की. उस के बारे में वहां मौजूद पति हरप्रीत चौरसिया ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब वह घर आए थे, तभी उन की मम्मी का फोन आया कि दीप्ति उस की कौल का जवाब नहीं दे रही है. इस का कारण मालूम करने के लिए वह पत्नी के कमरे में गए तो उन्होंने दीप्ति को सीलिंग से लटके हुए पाया. उस ने चुन्नी से गले में फंदा बना लिया था. वे उसी घर में साथ रहते थे. हालांकि वसंत विहार में उन के और भी कई बंगले हैं.

वह उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस तहकीकात में जुट गई. घटनास्थल का मुआयना किया. वहां से उन्हें एक हस्तलिखित सुसाइड नोट मिला, जिस में किसी पर आरोप नहीं लगाया गया था, लेकिन अपनी जिंदगी में छाई उदासी और वीरानी का जिक्र किया था. नोट में अनबन का जिक्र था.

संबंधों में थी अनबन

पुलिस को दीप्ति की एक डायरी से मिले सुसाइड नोट में दीप्ति ने अपने पति के साथ विवाद का जिक्र किया था. उस ने डायरी में लिखा, ‘अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं तो फिर उस रिश्ते में रहने की और जीने की वजह क्या है. अब और नहीं सहन होता. बेटे को मां का आशीर्वाद.’ पुलिस ने इसे घरेलू विवाद से जोड़ते हुए बीएनएस की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज कर लिया.

फेमिली के वकील राजेंद्र सिंह ने भी मीडिया के सामने बयान दिया कि ये दोनों परिवारों के लिए गहरा सदमा है. जो मीडिया में फैलाया जा रहा, वो झूठ है. सुसाइड नोट में कोई आरोप नहीं, न किसी का नाम. कारण पता नहीं, लेकिन हम पुलिस के साथ हैं. फोरैंसिक रिपोर्ट और बयानों से पता चल पाएगा कि ये महज सुसाइड था या कुछ और. दीप्ति की मौत ने न सिर्फ एक अमीर परिवार को झकझोर दिया, बल्कि घरेलू हिंसा के खिलाफ बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. क्या इस में सौतन का रोल था? यह तो समय बताएगा.

इस की सूचना जब दीप्ति के फेमिली वालों को मिली, तब वे भागेभागे सफदरजंग अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने उन से भी पूछताछ की. इस सिलसिले में दीप्ति के भाई ऋषभ चौरसिया आगबूबला थे. उन्होंने अपनी बहन की मौत का जिम्मेदार सीधेसीधे उस के पति हरप्रीत चौरसिया को बताया. देखते ही देखते अस्पताल में मीडिया का जमावड़ा हो गया. दीप्ति के भाई ऋषभ ने हौस्पिटल में मीडिया वालों को बताया कि उस की बहन और उस के पति के बीच सब ठीक नहीं था. उसे ‘फिजिकल टौर्चर’ किया गया था. 2-3 दिन पहले ही बहन से फोन पर बात हुई थी.

अफेयर्स की हुई शिकायत

ऋषभ ने मीडिया के सामने बताया कि पिछले साल वह अपनी बहन को तब घर ले आया था, जब उस ने घरेलू हिंसा और अपने पति के किसी दूसरे के साथ अफेयर्स की शिकायत की थी. किंतु कुछ दिनों में ही ससुराल  वाले उसे यह कह कर वापस ले गए कि वे उसे अपनी बेटी की तरह रखेंगे. लेकिन हाल ही में उस ने फिर से पति के अफेयर्स की शिकायत की. इस बारे में ही उस से 2-3 दिन पहले बात हुई थी. बहन ने अपने बेटे के एडमिशन के बारे में बात की थी. दीप्ति की मम्मी शारदा (63 वर्ष) ने बताया कि उन का मन बेटी की मौत से बहुत दुखी है. उन्होंने उस का अंतिम संस्कार किया है. क्या कोई उन की बेटी को वापस ला सकता है?

दीप्ति चौरसिया देश के एक बड़े पान मसाला कंपनी ‘कमला पसंद’ के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू थी. उन की शादी 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी और उन का एक 14 वर्षीय बेटा है. उन के भाई ऋषभ का आरोप है कि हरप्रीत चौरसिया ने कथित तौर पर एक और शादी कर रखी है. बताया जा रहा है कि उन की दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक अभिनेत्री है. वसंत विहार पुलिस आरोप के आधार पर भी हरप्रीत चौरसिया के संबंधों की जांच कर रही है.

ऋषभ का दावा है कि उस के जीजा (हरप्रीत) के कई युवतियों से अवैध संबंध थे. शादी के बाद से ही दोनों के अच्छे संबंध नहीं थे. वर्ष 2011 में भांजे की डिलीवरी के बाद उन्हें पता चला कि जीजा और सास दीप्ति  के साथ मारपीट करते हैं. इसे देखते हुए वह अपनी बहन को कोलकाता में अपने घर ले आए थे, लेकिन उस की सास उसे वापस ले गई थीं. ऋषभ का यह भी आरोप है कि बहन को दोबारा ले जाने के बाद भी उस के साथ उन्होंने मारपीट जारी रखी. इस प्रताडऩा की जानकारी दीप्ति फोन पर देती रहती थी. इसी आरोप के साथ ऋषभ अपनी बहन की मौत की जांच चाहते हैं.

वकील ने आरोप बताए बेबुनियाद

कमला पसंद कंपनी मालिक के फेमिली एडवोकेट राजेंद्र सिंह ऋषभ के सभी आरोपों को गलत बताते हैं. उन का कहना है कि मीडिया में जो भी बताया जा रहा है, वह पूरी तरह से झूठ है. सुसाइड नोट में कोई आरोप नहीं है. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है.

‘कमला पसंद’ और ‘राजश्री’ पान मसाला समूह का कारोबार देश भर में फैला हुआ है. इस कंपनी की जड़ें कानपुर में हैं. जबकि इस का व्यापार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई जैसे महानगरों तक फैला हुआ है. कमला पसंद समूह के संस्थापक कमला कांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया हैं. इस समूह का संबंध मूलरूप से कानपुर के फीलखाना मोहल्ले से है. करीब 40-45 साल पहले 1973 में कमलाकांत चौरसिया ने कानपुर की काहू कोठी में एक गुमटी से खुला पान मसाला बेचना शुरू किया था, जो आज अरबों रुपए के टर्नओवर वाले विशाल कारोबार में बदल गया है. ‘कमला पसंद’ समूह इस पान मसाला को बनाने वाली मूल कंपनी है, जबकि कमला कांत कंपनी एलएलपी के पास इस का ट्रेडमार्क है.

इस त्रासदी का केंद्र बिंदु यही कमल किशोर चौरसिया का पान मसाला साम्राज्य है. कमला कांत चौरसिया (कमल के पिता) और कमल किशोर ने गुटखा बेचने से शुरुआत की, जो 1980 के दशक में पान मसाला में बदल गई. आज कमला पसंद (केपी ग्रुप) और कमला कांत एंड कंपनी एलएलपी के बैनर तले बना चर्चित ब्रांड है. Suicide Case

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...