कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एसएचओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने उस कमरे को देखा, जहां कपिल के द्वारा खुद को गोली मार लेने की बात शिवानी कह रही थी. जिस बिस्तर पर कपिल 3 मार्च, 2023 की रात को सोया था, उस का सिरहाना खून से भीग गया था. श्री त्रिपाठी ने अनुमान लगाया कि जिस वक्त कपिल सो रहा होगा, तभी उसे गोली मारी गई होगी. सिरहाना इसी बात की चुगली कर रहा था. यदि कपिल ने जागती अवस्था में खुद को गोली मारी होती तो पलंग की चादर भीगी होनी चाहिए थी. क्योंकि यदि आदमी बैठ कर कनपटी में गोली मारेगा खून से चादर जरूर भीगेगी न कि केवल सिरहाना.

श्री त्रिपाठी ने कमरे में नजरें दौड़ाई. उस में टेबल और 2 कुरसियां पड़ी थीं. एक पलंग था, जिस पर कपिल अकेला सोता था. साथ वाले कमरे में उस की पत्नी अपने बेटों के साथ सोती थी. अभी तक शिवानी के प्रेमी का नामपता मालूम नहीं हुआ था, मुखबिर पूरी कोशिश कर रहे थे. आखिर एक मुखबिर को मालूम हो गया कि उस युवक का नाम अंकुश प्रजापति है, जो शिवानी से प्रेम करता है.

उस मुखबिर ने यह भी पता निकाल लिया कि अंकुश नंदग्राम में ही रहता है और कपिल के घर से थोड़ी दूरी पर ही स्थित मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान पर काम करता रहा है. पुलिस टीम उस दुकान पर पहुंच गई. दुकान मालिक ने पूछने पर बताया कि अंकुश प्रजापति 3 मार्च के बाद से काम पर नहीं आ रहा है. उस का घर का एड्रैस दुकान पर लिखा मिल गया. अंकुश प्रजापति नंदग्राम में ही 100 फुटा रोड पर रहता है. कपिल मर्डर केस का खुलासा करने के लिए पुलिस ने उस के घर पर दबिश दी, लेकिन वह घर से भी फरार था. इसी से वह पूरी तरह शक के दायरे में आ गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...