पूजा सुहेल को जितना प्यार करती थी उस से कहीं ज्यादा उस पर विश्वास भी करती थी.
सुहेल ने रूम में पड़ी टेबल पर रखी मेनू कार्ड उठाया और फिर पूजा से बोला, ‘‘जो तुम्हें पसंद हो आर्डर करो. आज मैं अपनी पसंद का नहीं, बल्कि तुम्हारी पसंद का ही नाश्ता करूंगा.’’
उस दिन पूजा की पसंद का नाश्ता आया. नाश्ता करने के बाद पूजा ने चलने के लिए कहा. इस पर सुहेल ने कहा, ‘‘पूजा, अब इतनी जल्दी भी क्या है. पहली बार तो हम दोनों एकांत में मिले हैं. फिर एकांत पलों का क्यों न फायदा उठाया जाए.’’ कहते हुए पूजा को अपनी आगोश में समा लिया.
सुहेल की यह हरकत शायद पूजा को अच्छी नहीं लगी. उस ने सुहेल को अपने से अलग करते हुए कहा, ‘‘मुझे यह हरकतें पसंद नहीं. ठीक है, मैं तुम्हें प्यार करती हूं, लेकिन यह सब शादी से पहले मैं शायद बरदाश्त नहीं कर पाऊंगी.’’
सुहेल ने पूजा के साथ होटल में की मनमरजी
पूजा की ऐसी प्रतिक्रिया देख सुहेल ने कहा, ‘‘लगता है तुम मुझे दिल से प्यार नहीं करती. वरना ऐसा व्यवहार नहीं करती. पूजा मैं तुम्हें दिलोजान से प्यार करता हूं और एक पल भी तुम्हारे बिना नहीं रह सकता. अगर तुम्हें अभी भी ऐसा लगता है कि मैं तुम्हारे साथ प्यार का दिखावा कर रहा हूं तो तुम इसी वक्त जा सकती हो.’’ यह कहते ही सुहेल का चेहरा उतर गया.
उस वक्त पूजा उस के प्यार में इतना आगे बढ़ चुकी थी कि वह उस की जुदाई भी बरदाश्त नहीं कर सकती थी. उस के उतरे चेहरे को देखते ही पूजा ने सुहेल के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. वह प्यार की भावनाओं में बह गई.


 
 
 
            



 
             
                
                
                
                
                
                
                
                
                
               
 
                
               
