Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिना सिर और कटी हथेलियों वाली माहिला की नाले से बरामद लाश की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के हाथपांव फूल गए थे. इस के लिए 5 हजार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और 1,100 वाहनों की छानबीन की गई. इस तफ्तीश के हफ्ते भर बाद जब खुलासा हुआ, तब एक ऐसी प्रेम कहानी का राज खुला, जिस की बुनियाद प्यार के...

मोनू सिंह सोलंकी की बस में 5 नवंबर, 2025 की दोपहर को 30 वर्षीय प्रीति यादव सवार हो गई थी. यह पहला मौका नहीं था, जब वह डार्क शेड वाली एसी बस में अकेली मोनू के साथ थी. वह अकसर नोएडा में बरौला की जींस फैक्ट्री में छुट्टी मिलने पर उस की बस से ही अपने घर जाती थी. वह मोनू की प्रेमिका थी. मोनू भी उस से प्रेम करता था, लेकिन दोनों के बीच प्रेम संबंध कितना गहरा था, इस का पता उन के आपसी व्यवहार से चल जाता था. वे पहले से शादीशुदा और बालबच्चेदार थे. वे कहने को तो प्रेमी युगल थे, किंतु उन के प्रेम में कुंवारेपन की कसक और कशिश नहीं थी. उन के बीच 'दिल’ और 'देह’ दोनों के अनैतिक संबंध थे. वे करीब 2 साल पहले ही प्रेम में पड़े थे.

प्रीति अपने पति से अलग हो कर बरौला में ही अपने 2 बच्चों के साथ रह रही थी. वह मोनू पर अपनी पत्नी को छोड़ कर उस से शादी करने का दबाव बनाए हुए थी, जबकि मोनू की स्थिति उस से अलग दुविधा वाली थी. उस के लिए पत्नी और बच्चों को छोडऩा आसान नहीं था. इसे ले कर ही उन के बीच अकसर झगड़ा होता रहता था. प्रीति उस रोज मोनू को शादी के लिए राजी करने का मन बना कर आई थी. मोनू ने उसे रूखे मन से अपने बस में बिठा लिया था और सेक्टर 105 ले जा कर सीएनजी पंप के पास बस खड़ी कर दी थी. बड़े ही सहज भाव से चुप्पी तोड़ते हुए उस ने पूछा था, ''खाना खाओगी? बोलो तो बाहर से कुछ लाऊं?’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...