बस एक बेटा चाहिए – भाग 2

शंकरी बायस्कोप जरूर चला रही थी, लेकिन उस का ध्यान कहीं और ही था. उसी समय उस के पास एक अन्य लड़की आई, जिस की उम्र बामुश्किल 6 साल रही होगी. उस की पीली रंग की सलवार समीज मैल की वजह से काली पड़ चुकी थी. कुछ पल मांबेटी आपस में कानाफूसी करती रहीं, उस के बाद वह लड़की वहीं मां के पास बैठ गई और अपने धूल भरे पैर मजे से हिलाने लगी.

लेकिन उस की पीली आंखें बहुत कुछ कह रही थीं. वह पैर हिलाते हुए वहां घूमने आए ताजा चेहरे वाले बच्चों और उन के मांबाप को ललचाई नजरों से ताक रही थी, क्योंकि वे अपने बच्चों की बड़ी से बड़ी इच्छाएं पूरी कर रहे थे.

तमाशा देखने वाले बच्चे जब चले गए तो वह आ कर मां के पास बैठ गई. मां उस के सिर पर हाथ फेरते हुए मुसकराई. बायस्कोप देखने वाले बच्चे उस में देखे गए तमाशे के बारे में चर्चा करते हुए हंस रहे थे. उसी बीच हवा का एक ऐसा झोंका आया, जिस से उस औरत का आंचल उड़ गया. उस के उभरे हुए पेट पर संविधा की नजर पड़ी, शायद वह गर्भवती थी.

संविधा ने उभार से अंदाजा लगाया, कम से कम 6 महीने का गर्भ रहा होगा. अपने कमजोर शरीर के पेट पर उस छोटे से उभार के साथ शंकरी मुश्किल से बेटी के साथ जमीन पर बैठ गई. उस की इस 6 साल की बेटी ने प्यार से उसे मां कहा तो वह बेटी की आंखों में झांकने लगी.

उसी समय धोतीकमीज पहने और सिर पर मैरून रंग की पगड़ी बांधे एक आदमी मांबेटी के पास आ कर बैठ गया. उस के बैठते ही लड़की उसे बापू कह कर उस से चिपक गई और उस के गालों तथा मूंछों को सहलाने लगी. लेकिन उस आदमी ने उस की ओर ध्यान नहीं दिया. वह शंकरी से बातें करने में व्यस्त था.

संविधा को समझते देर नहीं लगी कि वह आदमी शंकरी का पति है. वह आदमी उसी को देख रहा था, जबकि उस की नजरें अपने चारों ओर घूमते लोगों पर टिकी थीं. लड़की अपनी बांहें बापू के गले में डाल कर झूल गई तो वह उसे झटक कर उठ खड़ा हुआ और मेले की भीड़ में गायब हो गया.

लड़की संविधा के पास आ कर खड़ी हो गई. उस की नजरें उस के हाथ में झूल रही पौलीथिन में रखे चिप्स के पैकेट पर जमी थीं. वह उन चीजों को इस तरह ललचाई नजरों से देख रही थी, जैसे जीवन में कभी इन चीजों को नहीं देखा था. उस की तरसती आंखों में झांकते हुए संविधा ने चिप्स का पैकेट उसे थमाते हुए पूछा, ‘‘तुम्हारा नाम क्या है?’’

अब उस की नजरें संविधा की बेटी के लौलीपाप पर जम गई थीं, जिसे वह चूस रही थी. वह उसे इस तरह देख रही थी, जैसे उस की नजरें उस पर चिपक गई हों. संविधा ने उस का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कहा, ‘‘लौलीपाप खाओगी?’’

उस ने मुसकराते हुए हां में सिर हिलाया. संविधा ने पर्स में देखा कि शायद उस में कोई लौलीपाप हो, लेकिन अब उस में लौलीपाप नहीं था. संविधा को लगा, अगर उस ने लड़की से कहा कि लौलीपाप नहीं है तो उसे दुख होगा. इसलिए उस ने पर्स से 10 रुपए का नोट निकाल कर उसे देते हुए कहा, ‘‘जाओ, अपने लिए लौलीपाप ले आओ.’’

लड़की मुसकराते हुए 10 रुपए के नोट को अमूल्य उपहार की तरह लहराती हुई मेले की ओर भागी.

लड़की के जाते ही संविधा शंकरी को देखने लगी. वह काफी व्यस्त लग रही थी. वह बायस्कोप देखने वालों को शो दिखाते हुए सामने से गुजरने वालों को बायस्कोप देखने के लिए आवाज भी लगा रही थी.

4 साल की उस की जो बेटी अपनी छोटी बहन को ले कर गई थी, अब तक मां के पास वापस आ गई थी. उस ने बरगद के पेड़ के चारो ओर बने चबूतरे पर छोटी बहन को बिठाया और अपना हाथ मां के सामने कर दिया, जिस में वह खाने की कोई चीज ले आई थी. शायद वह उसे मां के साथ बांटना चाहती थी.

अब तक बड़ी बेटी भी आ गई थी. उस ने भी अपनी मुट्ठी मां के सामने खोल कर अंगुली से संविधा की ओर इशारा कर के धीमे से कुछ कहा.

शंकरी ने संविधा की ओर देखा. नजरें मिलने पर वह मुसकराने लगी. उस परिवार को देखतेदेखते अचानक संविधा के मन में उस के प्रति आकर्षण सा पैदा हो गया तो उस के मन में उन लोगों के बारे में जानने की उत्सुकता पैदा हो गई. शायद शंकरी के लिए उस के दिल में दया पैदा हो गई थी. उस की स्थिति ही कुछ ऐसी थी, इसीलिए संविधा उस की कहानी जानना चाहती थी.

धीरेधीरे संविधा शंकरी की ओर बढ़ी. उसे अपनी ओर आते देख शंकरी खड़ी हो गई. उसे लगा, शायद संविधा बेटी को बायस्कोप दिखाने आ रही है, इसलिए उस ने बायस्कोप का ढक्कन खोलने के लिए हाथ बढ़ाया. संविधा ने कहा, ‘‘मुझे इस मशीन में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं तो आप से मिलने आई हूं.’’

संविधा की इस बात से शंकरी को सुकून सा महसूस हुआ. वह चबूतरे पर खेल रही छोटी बेटी के पास बैठ गई. संविधा ने उस की तीनों बेटियों की ओर इशारा कर के पूछा, ‘‘ये तीनों तुम्हारी ही बेटियां हैं?’’

‘‘जी.’’ शंकरी ने जवाब दिया.

‘‘ये कितने कितने साल की हैं?’’

शंकरी ने हर एक की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘6 साल, 4 साल और सब से छोटी डेढ़ साल की है.’’

इस के बाद उस के उभरे हुए पेट पर नजरें गड़ाते हुए संविधा ने पूछा, ‘‘शायद तुम फिर उम्मीद से हो?’’

‘‘जी.’’ उस ने लंबी सी सांस लेते हुए कहा.

‘‘कितने महीने हो गए?’’

‘‘6 महीने.’’

संविधा शंकरी को एकटक ताकते हुए उस की दुख भरी जिंदगी के बारे में सोचने लगी, शायद यह बच्चे पैदा करने को मजबूर है. यह कितनी तकलीफ में है. उस की परेशानियों को देखते हुए संविधा ने पूछा, ‘‘तुम्हारी उम्र कितनी होगी?’’

‘‘मेरी…’’ उस ने अनुमान लगाने की कोशिश की, लेकिन विफल रही तो नजरें झुका लीं.

दोस्त की खातिर : प्रेमिका को उतारा मौत के घाट – भाग 1

अपूर्वा, अमर और सार्थक की दोस्ती 2012 में तब हुई जब तीनों साथसाथ 8वीं में पढ़ रहे थे. अपूर्वा और अमर विशाल नगर में आसपास ही रहते थे. दोस्ती बढ़ी तो दोनों एकदूसरे के घर भी आनेजाने लगे. ऐसे में निकटता बढ़ना स्वाभाविक ही था. लेकिन यह निकटता घनिष्ठ मित्रता में समाहित थी, जिसे किशोर मन का आकर्षण भी कह सकते हैं और दोस्ती की जरूरत भी.

अपूर्वा, अमर और सार्थक की दोस्ती ऐसी गहराई कि तीनों पढ़ाई लिखाई की बातें भी शेयर करने लगे और टिफिन बौक्स भी. तीनों को हंसते खेलते देख कोई भी उन की दोस्ती की गहराई का अंदाजा लगा सकता था.

जब तक इन तीनों ने किशोरवय को पार किया तब तक दोस्ती यूं ही चलती रही. बिना किसी भेदभाव के. लेकिन यौवन की पहली सीढ़ी पर पहुंचते ही बहुत कुछ बदलने लगा. रंग, रूप और भावनाएं ही नहीं, और भी बहुत कुछ. कुलांचे भरती उम्र ने लड़की और लड़कों के बीच एक अचिन्ही सी रेखा खींच दी. चाहो या न चाहो ऐसा होता ही है. यही समाज का नियम है.

सार्थक पड़ा प्यार के चक्कर में

12 वीं तक पहुंचते पहुंचते जब तनमन और शरीर पर यौवन में रंग जमाना शुरू किया तो सार्थक ने महसूस किया कि वह अपूर्वा को प्यार करने लगा है. दोस्ती के बावजूद उस में अपूर्वा से कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं थी, इसलिए सार्थक ने दोस्त के कंधों का सहारा लिया. अमर शिंदे और अपूर्वा करीबी दोस्त थे, एकदूसरे को समझने वाले.

वैसे भी अमर अपूर्वा के व्यक्तित्व और सोच को जानता समझता था. उस ने सार्थक से कहा, ‘‘दोस्ती, नजदीकियां अलग बात है, पर हकीकत में अपूर्वा ऐसी लड़की नहीं है. मैं उसे अच्छी तरह जानता हूं. इस का जवाब भी मुझे मालूम है. इसलिए दोस्ती को दोस्ती ही रहने दे.’’

लेकिन अमर की बात प्रेम रंग में डूबे सार्थक के पल्ले नहीं पड़ी. उसे बात न मानते देख अमर ने कहा, ‘‘भाई, प्यार का इजहार स्वयं किया जाता है. जो तू सोच रहा है, वह गुजरे जमाने में होता था, जब प्रेमी प्रेमिका किसी अन्य के माध्यम से संदेशे भिजवाते थे.’’

‘‘अमर, मैं पहले अपूर्वा के मन को टटोलना चाहता हूं.’’ जानना चाहता हूं कि उस के मन में मेरे लिए कुछ है भी या नहीं. यह काम बिना तेरी मदद के नहीं हो सकता.’’ सार्थक ने अमर की चिरौरी करते हुए कहा.

दोस्ती की खातिर अमर यह काम करने को तैयार हो गया. वह तैयार ही नहीं हुआ बल्कि मौका देख कर अपूर्वा से बातोंबातों में उस ने सार्थक के मन की बात भी बता दी. लेकिन अपूर्वा ने कोई संतोषजनक उत्तर न देर कर इतना ही कहा कि सार्थक स्मार्ट भी है और दिल का साफ भी.

अमर ने जब यह बात सार्थक को बताई तो वह यह जान कर खुश हुआ कि कम से कम अपूर्वा के मन में उस के प्रति गुड फीलिंग तो है. प्यार का इजहार अब न सही, फिर कभी हो जाएगा. लेकिन इस से पहले कि सार्थक अपने प्यार का इजहार कर पाता 12वीं के बाद तीनों की राहें अलगअलग हो गईं.

सार्थक इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए औरंगाबाद चला गया, जबकि अमर ने लातूर के पौलीटेक्निक कालेज में एडमिशन ले लिया. अपूर्वा डाक्टर बनना चाहती थी, उस ने बीएएमएस की पढ़ाई के लिए जामखंडी, कर्नाटक के मैडिकल कालेज में दाखिला ले लिया. वह वहीं कालेज के हौस्टल में रहने लगी थी.

कैरियर के हिसाब से बात यहीं खत्म हो जानी चाहिए थी. लेकिन नहीं हुई. वैसे भी दिल की लगी इतनी आसानी से कहां खत्म होती है.

  अलगअलग हो गए दोस्त

तीनों दोस्त एकदूसरे से दूर हो गए थे. जगह बदल गई थी. माहौल बदल गया था. नई जगह, नए दोस्त. इस के बावजूद अपूर्वा के प्रति सार्थक की चाहत नहीं बदली थी. वह अपूर्वा से मिलने उस के कालेज आताजाता रहता था. अपूर्वा को उस का आना अच्छा लगता था. वह उस से पहले की तरह ही बातें करती थी, हंसतीबोलती थी, उस का हालचाल पूछती थी.

जब सार्थक के रेगुलर आनेजाने से उस की पढ़ाई में व्यवधान आने लगा तो वह सार्थक से पहले की तरह बात करने से कतराने लगी. जैसेजैसे समय बीतता गया, सार्थक और अपूर्वा के बीच दूरियां बढ़ती गईं.

दूसरी ओर वक्त और जरूरत की मांग के हिसाब से मैडिकल कालेज में अपूर्वा के दोस्त बनते गए. उस के दोस्तों में मौली घोपल नाम का एक लड़का भी था जो अपूर्वा के काफी करीब था. वह भी उस का वैसा ही करीबी दोस्त था, जैसे सार्थक और अमर थे. हां, केवल स्थितियां जरूर बदल गई थीं.

अमर के माध्यम से जब यह बात सार्थक को पता चली तो वह आपा खो बैठा. क्रोधावेश में वह जामखंडी मैडिकल कालेज जा कर अपूर्वा से मिला. निस्संदेह अपूर्वा ने पहले जैसी रिश्तों की गरमाहट नहीं दिखाई. इस पर सार्थक ने उस से पूछा, ‘‘क्या बात है अपूर्वा, तुम काफी बदल गई हो. मुझ से मिलने में तुम्हारी कोई दिलचस्पी नहीं है?’’

‘‘ऐसी कोई बात नहीं है सार्थक,’’ अपूर्वा ने शांत भाव से कहा, ‘‘यहां पढ़ाई का बोझ काफी बढ़ गया है, इसलिए समय निकालना मुश्किल होता है.’’

‘‘पढ़ाई का बोझ बढ़ गया है या घोपल की दोस्ती से फुरसत नहीं है.’’ सार्थक के मन की कड़वाहट शब्दों में उतर आई. उस के शब्द अपूर्वा को भी चुभे. वह थोड़े गुस्से में बोली, ‘‘क्या मतलब है तुम्हारा?’’

‘‘यही कि कालेज बदलते ही पुराने दोस्तों को भूल गईं, नई जगह नए नए दोस्त बन गए.’’ सार्थक ने भी कड़वाहट के साथ कहा, ‘‘लेकिन एक बात याद रखना, सब हमारे जैसे नहीं, मेरी राय मानो तो उन से दूर रहो, खास कर मौली घोपल से.’’

‘‘जरा मुझे बताओगे,  इस में बुराई क्या है?’’ अपूर्वा ने जवाब की जगह प्रश्न के साथसाथ कहा, ‘‘मौली घोपल मेरी क्लास में पढ़ता है. जैसी दोस्ती तुम्हारे और अमर के साथ थी, वैसी ही उस के साथ है.’’

इस से सार्थक का दिमाग घूम गया. वह सख्त शब्दों में बोला, ‘‘जो मैं कहता हूं, वही करो. उस से दोस्ती तोड़ दो.’’

सार्थक की बात सुन कर अपूर्वा को झटका लगा. उस ने भी वैसे ही शब्दों में जवाब दिया, ‘‘मैं जिस से चाहूं दोस्ती करूं, तुम कौन होते हो मुझे रोकने या आदेश देने वाले?’’

क्रोधावेश में सार्थक के मुंह से सच्चाई निकल ही गई, ‘‘अपूर्वा, मैं तुम्हें प्यार करता हूं, इसी नाते तुम पर हक भी जता रहा हूं.’’

अपूर्वा सुंदर ही नहीं समझदार भी थी. उस ने स्थिति की नजाकत को समझते हुए सार्थक को समझाया, ‘‘देखो सार्थक, अभी हमें अपनेअपने कैरियर के बारे में सोचना चाहिए. रहा सवाल प्यार का तो मैं ने अभी इस बारे में सोचा ही नहीं है. मैं तुम्हें अपना दोस्त मानती हूं और मानती रहूंगी. इस से ज्यादा मुझ से कोई अपेक्षा मत करना. क्योंकि मैं उस समाज का अंग हूं, जहां मेरे मातापिता की प्रतिष्ठा है. मेरा ऐसा कोई भी निर्णय मेरे पिता करेंगे.’’

अदालत में ऐसे झुकी मूछें – भाग 1

हिसार के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. पंकज की विशेष अदालत के बाहर 5 दिसंबर, 2018 को जुटी भीड़ को देख कर लग रहा था जैसे वहां  पूरा शहर ही उमड़ पड़ा था. अदालत की काररवाई देखनेसुनने के लिए लोग एकदूसरे से धक्कामुक्की कर रहे थे. इलैक्ट्रौनिक और प्रिंट मीडियाकर्मियों का भी वहां तांता लगा हुआ था.

अदालत के बाहर कई महिला संगठन और सनातन धर्म जैसी धार्मिक संस्थाओं के लोग भी मौजूद थे. भीड़ को देखते हुए वहां पुलिस का भी पर्याप्त इंतजाम था. हर कोई इस फैसले को सब से पहले सुनना चाहता था. मुजरिम अशोक को पुलिस की गाड़ी जेल से ले कर आ चुकी थी और उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में ले जाया गया था.

वैसे इस केस की तमाम सुनवाई पूरी हो चुकी थी और 29 नवंबर, 2018 को अदालत ने आरोपी अशोक को दोषी करार दे दिया था. आज जज साहब को अपना फैसला सुनाना था. अदालत के बाहर खड़ी लोगों की भीड़ इस फैसले को सुनने के लिए इसलिए अधिक उतावली थी, क्योंकि हत्या के इस केस के दोषी अशोक के पिता हरियाणा पुलिस में दरोगा थे और उन्होंने अपने बेटे को बचाने के लिए वे सब कानूनी हथकंडे अपनाए थे, जो दोषी को सजा से बचाने के लिए सहायक सिद्ध हो सकते थे.

यह एक औनर किलिंग का मामला था. हिसार के गांव आदमपुर सीसवान निवासी रोहतास की शिकायत पर उस की पत्नी किरन की हत्या का यह मुकदमा किरन के भाई अशोक पर चलाया गया था. इस पूरे मामले की पृष्ठभूमि कुछ इस प्रकार से थी—

दरोगा की बेटी को हुआ प्यार

हरियाणा के जिला हिसार के गांव जुगलान में सुरेश सिंह का परिवार रहता था. सुरेश हरियाणा पुलिस में सबइंसपेक्टर थे और जिला रोहतक में तैनात थे. उन के परिवार में पत्नी के अलावा बेटा था अशोक, जो उन दिनों हिसार में कोचिंग कर रहा था और एक बेटी थी किरन. किरन भी उन दिनों आईटीआई कर रही थी.

सुरेश के पास लगभग 8 एकड़ खेती की जमीन थी, जो उन्होंने ठेके पर बुआई के लिए किसी को दे रखी थी. क्योंकि दोनों बच्चे पढ़ाई में लगे थे और वह खुद अपनी पुलिस की नौकरी में व्यस्त थे. ऐसे में जमीन की देखभाल करने वाला कोई नहीं था.

किरन और रोहतास की मुलाकात सन 2012 में हुई थी. किरन आईटीआई के लिए बस से रोज आदमपुर जाया करती थी. आदमपुर सीसवान निवासी रोहतास पेशे से ड्राइवर था और उन दिनों आदमपुर-हिसार मार्ग पर बस चलाया करता था. किरन अकसर उस की बस में ही आयाजाया करती थी.

इसी दौरान दोनों एकदूसरे की ओर आकर्षित हुए और दोनों के दिलों के बीच प्यार के अंकुर फूटे थे. दोनों की आपस में बातें होने लगी थीं. आपसी विचार मिलने के कारण उन्हें एकदूजे से प्यार हो गया था और जल्दी ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था.

नौबत यहां तक पहुंच गई कि उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया. पर समस्या यह थी कि दोनों अलगअलग बिरादरी के थे. रोहतास सैनी था और किरन जाट परिवार से थी. ऐसे में शादी के बारे में सोचना तक उन दोनों के लिए किसी अपराध से कम नहीं था. पर वे शादी करने की ठान चुके थे.

काफी सोचविचार के बाद दोनों ने तय किया कि अपनेअपने परिवारों को बताए बिना वे गुपचुप तरीके से शादी कर लेंगे. फिर 8 अगस्त, 2015 को रोहतास और किरन ने सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट, हिसार की सहायता से शादी कर ली.

किरन ने कर ली प्रेमी रोहतास से शादी

अपने परिवार वालों की आदत देखते हुए किरन ने शादी के समय ही सनातन धर्म मंदिर के शादी वाले रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर करते समय यह भी लिख दिया था, ‘शादी के बाद मैं अपने मातापिता के घर जाऊंगी. अगर लगातार 5-7 दिनों तक मेरा मेरे पति के साथ संपर्क न हो पाए तो यह समझा जाए कि मेरी जान को खतरा है. मेरे घर वाले मेरी हत्या भी कर सकते हैं. मुझे वहां से निकाल लिया जाए. इस में मेरे पति का कोई दोष नहीं होगा.’

मंदिर में शादी करने के बाद उन्होंने अपनी शादी कोर्ट से भी रजिस्टर्ड करवा ली. फिर वह दोनों अपने अपने घर चले गए. दरअसल किरन की मां को कैंसर था. वह कोई सदमा बरदाश्त करने की स्थिति में नहीं थीं.

ऐसे में उन्हें गैरजाति के युवक के साथ शादी करने वाली बात बताना तो कतई उचित नहीं था, इसलिए दोनों ने मिल कर यह योजना बनाई थी कि इस शादी को तब तक गुप्त रखा जाएगा, जब तक किरन के मातापिता इस बात को ले कर राजी नहीं हो जाते.

योजना यह भी थी कि किरन इस बीच मां के स्वस्थ होने पर अपने मातापिता को पूरी बात बता कर इस शादी के लिए तैयार कर लेगी. लेकिन ऐसा हो नहीं सका था. पतिपत्नी होते हुए भी लगभग 18 महीने तक किरन और रोहतास एकदूसरे से अलग अपनेअपने घरों में रहे.

उन दोनों के बीच केवल फोन पर ही रोज बातें हुआ करती थीं. वे दोनों इसी बात से ही खुश और संतुष्ट थे. इस बीच किरन आदमपुर से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आगामी पढ़ाई के लिए जयपुर चली गई थी.

रोहतास ने भी वह बस छोड़ कर गुड़गांव में कैब चलानी शुरू कर दी. सब कुछ ठीक चल रहा था पर एक दिन किरन की मां को उस पर शक हो गया. किरन घंटों तक फोन पर रोहतास से बातें किया करती थी. यह बात उस ने अपने बेटे अशोक को बताते हुए कहा था कि न जाने किरन घंटों तक फोन पर किस से बातें करती है.

ऐसी बेटी किसी की न हो – भाग 1

8 मार्च, 2019 की रात के करीब साढ़े 8 बजे का वक्त था. बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाने के 2 सिपाही  मोटरसाइकिल पर गश्त करते हुए सैय्यद नांगलोई के पास बहने वाले नाले के किनारे बनी सड़क से गुजर रहे थे. तभी एक राहगीर दौड़ते हुए आ कर उन की बाइक के सामने खड़ा हो गया. मजबूरी में पुलिस वालों को मोटरसाइकिल रोकनी पड़ी.

बाइक पर पीछे बैठा सिपाही झुंझलाते हुए नीचे उतरा और उस राहगीर को झिड़कते हुए बोला,  ‘‘ओ भाई, क्या इरादा है मरना चाहता है क्या, जो इस तरह भाग कर बाइक के सामने आ गया.’’

‘‘नहीं सर, न तो मैं मरना चाहता हूं और न ही ऐसा कोई इरादा है. बस आप को एक सूचना देनी थी इसलिए आप लोगों को देख कर दौड़ता चला आया.’’ राहगीर ने अपनी उखड़ी सांस को नियंत्रित करते हुए सफाई दी.

राहगीर की बात सुन कर सिपाही का गुस्सा शांत हो गया. उस ने जिज्ञासा दिखाते हुए राहगीर से पूछा, ‘‘सूचना…कैसी सूचना… क्या हुआ?’’

‘‘सर, उस नाले में एक बड़ा सा सूटकेस पड़ा है. ऐसा लगता है कि उस में कोई संदिग्ध चीज है.’’ राहगीर ने कहा.

उस की बात सुन कर दोनों सिपाही बाइक को वहीं खड़ी कर के राहगीर के साथ उस जगह पहुंचे, जहां नाले में सूटकेस तैर रहा था.

दोनों सिपाहियों ने देखा, एक लाल रंग का सूटकेस नाले के दूसरे किनारे पर तैर रहा था. लेकिन वह इलाका उन के थाना क्षेत्र में नहीं आता था. वह थाना पश्चिम विहार (वेस्ट) के क्षेत्र में था, इसलिए कांस्टेबल ने उसी समय फोन कर के पश्चिम विहार (वेस्ट) थाने को सूचना दे दी.

सूचना चूंकि पुलिस की तरफ से मिली थी, इसलिए खबर मिलते ही एसएचओ मुकेश कुमार, इंसपेक्टर (एटीओ) मनोज भाटिया के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने सूटकेस को नाले से बाहर निकाल कर खुलवाया तो उस में एक महिला का सड़ा गला शव मिला. उन्होंने क्राइम इनवैस्टीगेशन टीम के अलावा अपने उच्चाधिकारियों को भी लाश मिलने की सूचना दे दी.

कुछ ही देर में क्राइम इनवैस्टीगेशन टीम वहां पहुंच गई. टीम ने लाश को सूटकेस से बाहर निकलवा कर जांच शुरू कर दी. वह शव किसी अधेड़ उम्र की महिला का था, जिस का मुंह काफी सूजा हुआ था. ऐसा लग रहा था जैसे उस शव को वहां पड़े कई दिन गुजर चुके हों, क्योंकि शव पानी में पड़े रहने के कारण काफी सड़ चुका था.

महिला के शव पर औरेंज कलर का कुरता व ब्राउन रंग की सलवार थी. वह जुराब पहने हुए थी, मगर पांव में चप्पल नहीं थीं. उस की बाजू में हरे रंग के कपड़े में एक ताबीज बंधा था और गले में रुद्राक्ष की माला थी. उसी दौरान एडीशनल डीसीपी राजेंद्र सागर और एसीपी विनय माथुर भी वहां पहुंच गए. उन्होंने भी लाश का मुआयना किया.

जिस तरह से अधेड़ महिला का शव मिला था, उसे देख कर पुलिस ने अनुमान लगाया कि महिला की हत्या कहीं और की गई होगी और बाद में उस के शव को यहां ला कर डाला गया होगा.

फिलहाल सब से बड़ी चुनौती यह थी कि महिला की पहचान कैसे हो. क्योंकि वहां ऐसी कोई चीज नहीं मिली, जिस से महिला की शिनाख्त हो सके. पश्चिम विहार (वेस्ट) थाने के अधिकारियों ने अपने स्टाफ को आसपास की कालोनियों में भेज कर वहां रहने वाले कुछ लोगों को बुलाया ताकि महिला के शव की पहचान हो सके. लेकिन इस पूरी कवायद में कोई सफलता नहीं मिली. लिहाजा पुलिस ने शव के फोटोग्राफ्स खिंचवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया.

पश्चिम विहार (वेस्ट) थाने लौट कर एसएचओ मुकेश कुमार ने अज्ञात के खिलाफ भादंसं की धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच का जिम्मा इंसपेक्टर मनोज भाटिया को सौंप दिया.

मनोज भाटिया ने मुकदमे की जांच मिलने के बाद उसी रात सब से पहले यह पता लगाने का काम शुरू कर दिया कि आखिर मृतका है कौन. उन्हें शक था कि अगर उस महिला का शव यहां पड़ा है तो हो सकता है कि उस के परिवार वालों ने उस की गुमशुदगी दर्ज करवाई हो. लिहाजा उन्होंने अपने स्टाफ के साथ जिपनेट नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया. दरअसल, इस नेटवर्क पर दिल्ली ही नहीं, दूसरे राज्यों में मिली लावारिस लाशों और गुमशुदा लोगों की जानकारी दर्ज रहती है.

करीब 3 घंटे की कवायद के बाद इंसपेक्टर मनोज भाटिया को गुमशुदगी के एक ऐसे मामले की रिपोर्ट मिल गई, जिस में दर्ज हुई महिला की तसवीर उस महिला की लाश से काफी हद तक मिलती थी. लापता महिला का नाम जागीर कौर (47) था. गुमशुदगी की ये सूचना निहाल विहार थाने में लिखी गई थी.

जागीर कौर निहाल विहार थाने के दीपक विहार, निलोठी एक्सटेंशन के मकान नंबर 22 में रहती थी. सूचना जागीर कौर की बेटी हरजिंदर कौर ने दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट से यह भी पता चला कि जागीर कौर के पति गुरमीत सिंह (52) भी लापता हैं.

रहस्य खुलने लगा

इंसपेक्टर मनोज भाटिया ने निहाल विहार थाने में फोन कर के जागीर कौर व गुरमीत सिंह की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराने वाली हरजिंदर कौर का फोन नंबर हासिल कर लिया. मनोज भाटिया ने रात में ही हरजिंदर कौर को फोन कर के सैय्यद नांगलोई के नाले से अधेड़ महिला की लाश बरामद करने की जानकारी दी. उन्होंने शव की पहचान करने के लिए हरजिंदर कौर से संजय गांधी अस्पताल पहुंचने को कहा.

अगले एक घंटे के भीतर हरजिंदर कौर संजय गांधी अस्पताल पहुंच गई. तब तक इंसपेक्टर मनोज भाटिया भी वहां पहुंच गए. उन्होंने जब हरजिंदर कौर को महिला का शव दिखाया तो उस ने देखते ही शव की पहचान अपनी मां जागीर कौर के रूप में कर दी.

शव की पहचान होते ही मनोज भाटिया ने राहत की सांस ली. अब उन्हें लगने लगा कि हत्या की गुत्थी जल्द ही सुलझ जाएगी. उसी वक्त हरजिंदर कौर ने कहा कि अगर उस की मां का शव नाले में मिला है तो उस के पिता का शव भी वहां आसपास ही मिलना चाहिए क्योंकि उसे पूरा शक है कि उन की भी हत्या हो चुकी होगी.

इस के बाद इंसपेक्टर मनोज भाटिया ने थाने की एक और टीम को तत्काल सैय्यद नांगलोई नाले की तरफ रवाना किया और खुद भी हरजिंदर कौर को ले कर उसी तरफ रवाना हो गए.

पुलिस टीम ने रात में ही नाले के उसी एरिया में सर्च औपरेशन शुरू किया, जिस का परिणाम ये निकला कि 2 घंटे बाद नाले में रैक्सीन का एक और काला सूटकेस बरामद हुआ. उस सूटकेस को खुलवाया तो उस में भी एक शव बरामद हुआ. ये शव एक सिख का था और बुरी तरह सड़ चुका था.

लेकिन उस के शरीर पर लिबास व पहनावे को देख कर हरजिंदर कौर ने पहचान लिया. यह शव उस के पिता गुरमीत सिंह का ही था. नाले से एक और शव की सूचना मिलने के बाद तमाम बड़े अधिकारी एक बार फिर घटनास्थल पर पहुंचे और फोरैंसिक, क्राइम टीम को फिर से मौके पर बुलाया गया.

शव की शिनाख्त, जांचपड़ताल के बाद गुरमीत सिंह के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. तब तक 9 मार्च की सुबह के भोर का उजाला हो गया था. दूसरा शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का एक और मुकदमा दर्ज कर लिया. इस की जांच का जिम्मा थाने की महिला इंसपेक्टर इनवैस्टीगेशन डोमिका पूर्ति को सौंपा गया.

हरजिंदर कौर ने इस शव की शिनाख्त अपने पिता गुरमीत सिंह के रूप में की, इसलिए जब इंसपेक्टर डोमिका पूर्ति ने हरजिंदर कौर से पूछताछ की तो उस ने साफ आरोप लगाया कि उस के मातापिता की हत्या उस की बड़ी बहन दविंदर कौर उर्फ सोनिया ने अपने प्रेमी राजकुमार दीक्षित उर्फ विक्रम उर्फ प्रिंस दीक्षित के साथ मिल कर की होगी. उस ने यह भी बताया कि उस की बहन सोनिया और प्रिंस के बीच पिछले एक साल से लिवइन रिलेशन चले आ रहे हैं.

पूछताछ में हरजिंदर कौर ने यह भी बताया कि सोनिया मातापिता के साथ ही रहती थी. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम तत्काल उस ठिकाने पर रवाना कर दी गई, जहां सोनिया रहती थी. मगर वहां ताला लटका मिला. साफ हो गया कि इस वारदात को सोनिया ने ही अंजाम दिया है, क्योंकि वह लापता थी.

प्रेमी के लिए कातिल बनी रक्षा – भाग 1

शाम के यही कोई 5 बजे अचानक रक्षा जोर से चिल्लाई तो उस की चीख सुन कर चचेरी भाभी रश्मि ही नहीं, आसपड़ोस वाले भी उस के पास आ गए थे. उस के पास आने वालों  को उस से यह नहीं पूछना पड़ा था कि वह चिल्लाई क्यों थी? क्योंकि वह जिस कमरे में खड़ी थी, सामने ही पलंग पर 55 वर्षीया सुनीता की लाश पड़ी थी. उन के दोनों हाथ बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठुंसा था. कमरे की अलमारी का सामान बिखरा हुआ था.

स्थिति देख कर ही लोग समझ गए कि यह लूट के लिए हत्या का मामला है. सभी हैरान थे कि दिनदहाड़े घर में अन्य लोगों के होते हुए यह सब कैसे हो गया और किसी को पता तक नहीं चला. किसी ने मृतका सुनीता के पति राजकुमार गुप्ता को फोन कर के इस घटना के बारे में बता दिया था.

आते ही राजकुमार गुप्ता पड़ोसियों की मदद से पत्नी सुनीता को इस उम्मीद से मोहल्ले के ही शांति मिशन हौस्पिटल ले गए कि शायद उन में अभी जान शेष हो. लेकिन अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी. लेकिन घंटा भर गुजर जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. मजबूरन राजकुमार गुप्ता को थाना नौबस्ता जा कर हत्या और लूट की जानकारी देनी पड़ी. इस के बाद थानाप्रभारी आलोक यादव अधिकारियों को घटना की सूचना दे कर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे. उन के पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही एसएसपी यशस्वी यादव तथा अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

मामला पेचीदा और रहस्यमय लग रहा था, इसलिए सुबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया था. फोरेंसिक टीम ने अपना काम कर लिया तो अधिकारियों ने कमरे में जा कर लाश का निरीक्षण शुरू किया.

कमरे में रखी लोहे की अलमारी खुली पड़ी थी. उस में रखे गहनों के डिब्बे और सामान इधरउधर बिखरा पड़ा था. गहने और अलमारी में रखी रकम गायब थी. घटनास्थल और शव का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इस के बाद पूछताछ शुरू हुई.

पुलिस को जब पता चला कि घटना के समय मकान के पीछे वाले कमरे में मृतका की बहू रश्मि और भतीजी रक्षा लैपटौप पर शादी की वीडियो देख रही थीं तो यह बात पुलिस के गले नहीं उतरी क्योंकि आगे वाले कमरे में लूट और हत्या हो गई और पीछे के कमरे में मौजूद इन दोनों महिलाओं को इस की भनक तक नहीं लगी थी.

पुलिस ने दोनों से काफी पूछताछ की. इस की एक वजह यह भी थी कि बहू अभी नवविवाहिता थी. पुलिस को शक था कि कहीं उसी ने अपने किसी प्रेमी से ऐसा न कराया हो? काफी पूछताछ के बाद भी जब पुलिस का शक दूर नहीं हुआ तो पुलिस ने सच्चाई का पता लगाने के लिए एक युक्ति अपनाई.

शक की गुंजाइश न रहे, इस के लिए पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम की मदद से लूट और हत्या का नाटक करने का विचार किया. नाटक कर के पुलिस ने यह जानने की कोशिश की कि घटना के समय मृतका सुनीता बाहर वाले कमरे में चिल्लाई होगी तो उन की चीख या आवाज पीछे के कमरे में बैठी रश्मि और रक्षा को सुनाई दी होगी या नहीं.

कई बार पुलिस ने लूट और हत्या का नाटक कर के देखा, सचमुच आगे वाले कमरे की आवाजें पीछे वाले कमरे में नहीं पहुंच रही थीं. इस से पुलिस को लगा कि इस मामले में मृतका की नवविवाहिता बहू रश्मि का कोई दोष नहीं है. लेकिन भतीजी रक्षा जिस तरह घबराई हुई थी और नजरें चुरा रही थी, उस से वह पुलिस की नजरों में चढ़ गई. पुलिस का ध्यान उस पर जम गया. शक के आधार पर पुलिस ने उस का लैपटौप और मोबाइल कब्जे में ले लिया.

पुलिस ने थाने आ कर राजकुमार गुप्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उन के घर हुई लूट और पत्नी सुनीता की हत्या का मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर के जांच शुरू कर दी. विवेचना में क्या हुआ, यह जानने से पहले आइए थोड़ा राजकुमार गुप्ता के बारे में जान लेते हैं.

राजकुमार गुप्ता 2 भाई हैं. बड़े भाई रामप्रसाद कानपुर के ही थाना विधनू के मोहल्ला न्यू आजादनगर में रहते हैं. उन की परचून की दुकान है. उन के परिवार में पत्नी के अलावा बेटी रक्षा और बेटा मनीष है. जबकि राजकुमार अपने परिवार के साथ कानपुर के थाना नौबस्ता के मोहल्ला पशुपतिनगर में रहते हैं.

उन के परिवार में पत्नी सुनीता और एक बेटा तथा एक बेटी थी. बेटी की शादी उन्होंने पहले ही कर दी थी.  अब वह एक बेटे की मां है. राजकुमार का तंबाकू का बिजनैस है.

सब कुछ ठीकठाक चल रहा था, लेकिन 2-3 महीने से न जाने कौन राजकुमार को परेशान कर रहा था. बारबार फोन कर के वह उन से मोटी रकम की मांग कर रहा था. 5 दिसंबर को उन के एकलौते बेटे हिमांशु की शादी थी. हिमांशु राजकुमार का एकलौता बेटा था. उन के पास किसी चीज की कमी नहीं थी, इसलिए वह बेटे की शादी खूब धूमधाम से करना चाहते थे.

शादी की तारीख नजदीक आते ही राजकुमार के नजदीकी रिश्तेदार आने लगे थे. उन की बेटी शिवांगी भी अपने डेढ़ वर्षीय बेटे शुभम के साथ भाई की शादी में शामिल होने के लिए आ गई थी. 3 दिसंबर की शाम 6 बजे अचानक शिवांगी का बेटा शुभम घर के बाहर से गायब हो गया. बच्चे के इस तरह गायब होने से घर में हड़कंप मच गया. क्या किया जाए, लोग इस बात पर विचार कर ही रहे थे कि राजकुमार के मोबाइल फोन पर किसी ने शुभम के अपहरण की बात कह कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी. शुभम के अपहरण की बात सुन कर घर में रोनापीटना मच गया.

अपहर्त्ता ने राजकुमार गुप्ता को पुलिस में न जाने की हिदायत दी थी. लेकिन कुछ लोगों के कहने पर वह अपने रिश्तेदारों के साथ थाना नौबस्ता जा पहुंचे. उन्होंने थानाप्रभारी को वह मोबाइल नंबर, जिस से फिरौती के लिए फोन आया था, दे कर बच्चे को अपहर्त्ताओं से मुक्त कराने की गुजारिश करने लगे.

वे लोग पुलिस से बच्चे को मुक्त कराने की गुजारिश कर ही रहे थे कि तभी उन्हें घर से फोन कर के बताया गया कि एक आदमी बच्चे को मोटरसाइकिल से घर के सामने छोड़ गया है. बच्चा सकुशल मिल गया तो थाना नौबस्ता पुलिस ने इस मामले में कोई काररवाई नहीं की. जबकि उसे उस मोबाइल नंबर के बारे में पता करना चाहिए था. बहरहाल, भले ही बच्चा वापस आ गया था, लेकिन राजकुमार और उस के घर वाले इस घटना से परेशान थे.

5 दिसंबर को राजकुमार के बेटे हिमांशु की शादी थी. शादी से एक दिन पहले किसी ने राजकुमार गुप्ता को फोन कर के कहा कि वह 15 लाख रुपए की व्यवस्था कर के बताए गए स्थान पर पहुंचा दें वरना शादी से पहले उन के बेटे हिमांशु की हत्या कर दी जाएगी.

एकलौते बेटे के साथ कहीं कुछ अनहोनी न घट जाए, इस के मद्देनजर राजकुमार गुप्ता ने एक बार फिर थाना नौबस्ता जा कर पुलिस को 15 लाख की अवैध वसूली वाले फोन के बारे में बताया और अपने बेटे की सुरक्षा का आग्रह किया. लेकिन थाना नौबस्ता पुलिस ने राजकुमार की न तो रिपोर्ट दर्ज की और न उन के द्वारा बताए फोन नंबरों के बारे में कोई जांच की.

पैसा बना जान का दुश्मन – भाग 1

नितिन चाय पी कर कप रखने जा रहा था कि उस के मामा के बेटे गिरीश का फोन आ गया. उस ने कप मेज पर रख कर फोन रिसीव किया तो दूसरी ओर से गिरीश ने कहा, ‘‘मैं अपनी इमारत के नीचे खड़ा हूं. बहुत जरूरी काम है. तुम जल्दी से आ जाओ.’’

आने वाली आवाज से गिरीश काफी परेशान लग रहा था, इसलिए नितिन ने पूछा, ‘‘क्या बात है भाई, तुम कुछ परेशान से लग रहे हो?’’

‘‘तुम आ कर मिलो तो… आने पर ही बता पाऊंगा कि परेशानी क्या है?’’ गिरीश ने कहा.

‘‘ठीक है, मैं 10 मिनट में पहुंच रहा हूं.’’

‘‘भाई, जल्दी आ,’’ कह कर गिरीश ने फोन काट दिया.

नितिन कुछ देर तक खड़ा सोचता रहा. उस की समझ में नहीं आ रहा था कि गिरीश इतना परेशान क्यों था? उसे जल्दी से जल्दी आने को कहा था. इस के पहले उस ने न कभी इस तरह बात की थी और न इस तरह बुलाया था. इसलिए जल्दी से तैयार हो कर नितिन नीचे आया और आटो पकड़ कर अपने ममेरे भाई गिरीश के घर की ओर रवाना हो गया. गिरीश सचमुच इमारत के नीचे खड़ा उस का इंतजार कर रहा था. नितिन के पहुंचते ही वह पास आया और उसी आटो से उस के साथ भायंदर मौल की ओर चल पड़ा.

मौल से गिरीश ने तेज धार वाले 2 बड़ेबड़े चाकू, प्लास्टिक के बड़ेबड़े 2 बैग, एक बड़ी बोतल फिनाइल, टेप और पैकिंग का सामान खरीदा तो नितिन परेशान हो उठा. उस से रहा नहीं गया तो उस ने पूछा, ‘‘इन सब चीजों की तुम्हें क्या जरूरत पड़ गई?’’

‘‘आज मारपीट करते समय मधुमती की मौत हो गई है. उसी की लाश को ठिकाने लगाना है,’’ गिरीश ने कहा, ‘‘इस काम में मुझे तुम्हारी मदद चाहिए.’’

गिरीश पोटे ने लाश ठिकाने लगाने में मदद मांगी तो नितिन के होश उड़ गए. क्योंकि उसे पता था कि मामला निश्चित पुलिस तक पहुंचेगा, तब पकड़े जाने पर उसे भी जेल जाना पड़ेगा. लेकिन उसे गिरीश की बात पर विश्वास भी नहीं हो रहा था, क्योंकि गिरीश जब भी नशे में होता था, अकसर इसी तरह की ऊटपटांग बातें करता रहता था.

इस के बावजूद गिरीश ने जो सामान मौल से खरीदा था, उसे देख कर नितिन को उस की नीयत ठीक नहीं लगी. वह जिस काम में मदद मांग रहा था, वह नितिन के वश का नहीं था. इसलिए मौल में भीड़ का फायदा उठा कर वह भाग निकला.

बाहर आ कर उस ने मधुमती को फोन किया. लेकिन उस का फोन बंद था, इसलिए बात नहीं हो सकी. उस ने न जाने कितनी बार मधुमती का नंबर मिला डाला. जब मधुमती का फोन स्विच औफ ही बताता रहा तो वह घबरा गया.

काफी प्रयास के बाद भी मधुमती से संपर्क नहीं हो सका तो नितिन ने गिरीश के पिता यानी अपने मामा श्रीरंग पोटे को फोन किया. उन्हें पूरी बात बता कर जब उस ने अपनी आशंका बताई तो श्रीरंग पोटे की हालत खराब हो गई. उन का बेटा गिरीश ऐसा भी कुछ कर सकता है, इस बात की उन्हें जरा भी आशंका नहीं थी.

लेकिन नितिन ने जो बताया था, उसे भी एकदम से नकारा नहीं जा सकता था. वह तुरंत भायंदर के लिए निकल पड़े. भायंदर पहुंचने में उन्हें आधा घंटा लगा. वह गिरीश के फ्लैट पर पहुंचे तो फ्लैट अंदर से बंद था. बारबार डोरबेल बजाने और दरवाजा खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन का कलेजा मुंह को आ गया. वह अपना सिर थाम कर बैठ गए.

श्रीरंग को नितिन की आशंका सच नजर आने लगी. उन का मन किसी अनहोनी से कांप उठा. इस की वजह यह थी कि उन दिनों गिरीश और मधुमती का रिश्ता काफी नाजुक मोड़ से गुजर रहा था. दोनों के बीच इतना अधिक तनाव था कि अकसर लड़ाईझगड़े होते रहते थे. कभीकभी नौबत मारपीट तक पहुंच जाती थी. ऐसे में नितिन ने जो बताया था, वैसा होना असंभव नहीं था.

लाख प्रयास के बाद भी जब फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला तो श्रीरंग पोटे नितिन को साथ ले कर मुंबई से सटे जनपद थाना के उपनगर भायंदर के थाना नवाघर जा पहुंचे. उस समय ड्यूटी पर असिस्टैंट इंसपेक्टर सतीश शिवरकर थे. उन्होंने श्रीरंग पोटे और नितिन को बैठा कर आने की वजह पूछी तो श्रीरंग पोटे और नितिन ने उन के सामने अपनी आशंका व्यक्त कर दी.

किसी की जिंदगी का सवाल था, इसलिए असिस्टैंट इंसपेक्टर सतीश शिवरकर ने दोनों की आशंका को गंभीरता से लिया और सच्चाई का पता लगाने के लिए तत्काल हेडकांस्टेबल मोहन परकाले, आनंद मिक्कारे को ले कर गिरीश के फ्लैट पर जा पहुंचे. फ्लैट अभी भी उसी तरह बंद था.

पुलिस ने भी फ्लैट को खुलवाने की कोशिश की. लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो आसपड़ोस के कुछ लोगों को बुला कर फ्लैट का दरवाजा तोड़ दिया गया. दरवाजा खुला तो श्रीरंग पोटे और नितिन ने जो आशंका व्यक्त की थी, वह सच निकली. फ्लैट के अंदर की स्थिति देख कर सभी स्तब्ध रह गए. ममला गंभीर था, इसलिए असिस्टैंट इंसपेक्टर सतीश शिवरकर ने इस की सूचना तुरंत सीनियर इंसपेक्टर दिनकर पिंगले और पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी.

सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही सीनियर इंसपेक्टर दिनकर पिंगले भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्हीं के साथ थाना जनपद के ज्वाइंट सीपी अनिल कुंभारे और एसीपी संग्राम सिंह भी पहुंच गए थे. फ्लैट के अंदर का मंजर बड़ा ही भयानक था. कमरे में रखी वाशिंग मशीन के ऊपर खून से सने वे दोनों चाकू रखे थे, जिन्हें गिरीश ने नितिन के समने भयंदर मौल से खरीदे थे.

गिरीश पोटे ने उन्हीं चाकुओं से अपनी पत्नी मधुमती के शरीर के कई टुकड़े किए थे. उन से बदबू न आए, इसलिए उन्हें उठा कर फ्रिज में रख दिया था. कुछ टुकड़ों को उस ने पार्सल की तररह पैक कर के बेडरूम में पड़े पलंग के नीचे छिपा दिया था. कमरे के फर्श को फिनाइल डाल कर साफ करने की कोशिश की गई थी.

एक ओर जहां पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण और मधुमती की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर सीनियर इंसपेक्टर दिनकर पिंगले के निर्देश पर असिस्टैंट इंसपेक्टर सतीश शिवरकर हेडकांस्टेबल मोहन परकाले और आनंद मिल्लारे के साथ गिरीश पोटे की गिरफ्तारी की कोशिश में लग गए थे.

इस के लिए वह गिरीश की बुआ के बेटे नितिन की मदद ले रहे थे. नितिन की ही मदद से असिस्टैंट इंसपेक्टर सतीश सिवरकर ने गिरीश को रात 11 बजे भायंदर के शेवारे पार्क से गिरफ्तार कर लिया. यह 3 दिसंबर, 2013 की बात थी.

गिरीश के थाने पहुंचने तक सीनियर इंसपेक्टर दिनकर पिंगले मधुमती की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर थाने आ गए थे. अब तक रात के लगभग 12 बज चुके थे. इसलिए पुलिस ने गिरीश से पूछताछ  करने के बजाय लौकअप में बंद कर दिया. अगले दिन उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर के पूछताछ एवं सुबूत जुटाने के लिए 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया.

बस एक बेटा चाहिए – भाग 1

जिस तरह उस बूढ़े बरगद के पेड़ की उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था, उसी तरह उस के नीचे बायस्कोप लिए खड़ी  उस औरत, जिस का नाम शंकरी था, की उम्र का भी अंदाजा लगाना आसान नहीं था. वह चला तो बायस्कोप रही थी, लेकिन उस का ध्यान लोहे के 4 पाइप खड़े कर के साड़ी से बने झूले में सो रही अपनी 2 साल की बेटी पर था.

अगर झूले में लेटी बेटी रोने लगती तो वह बायस्कोप जल्दीजल्दी घुमाने लगती. बायस्कोप देखने वाले बच्चे शोर मचाते तो वह कहती, ‘‘लगता है, बायस्कोप खराब हो गया है, इसीलिए यह तेजी से घूमने लगा है.’’

बायस्कोप का शो खत्म कर के शंकरी बेटी को गोद में ले कर चुप कराने लगती. लेकिन बायस्कोप देखने वाले बच्चे उस से झगड़ने लगते. झगड़ते भी क्यों न, उन्होंने जिस आनंद के लिए पैसे दिए थे, वह उन्हें मिला नहीं था. औरत बच्चे के रोने का हवाला देती, फिर भी वे बच्चे न मानते. उन्हें तो अपने मनोरंजन से मतलब था, उस के बच्चे के रोने से उन्हें क्या लेनादेना था.

शंकरी उन्हें समझाती, दोबारा दिखाने का आश्वासन भी देती, क्योंकि उसे भी तो इस बात की चिंता थी कि अगर उस के ये ग्राहक बच्चे नाराज हो गए तो उस की आमदनी बंद हो जाएगी. लेकिन उस की परेशानी यह थी कि वह बेटी को संभाले या ग्राहक. बेटी को भी रोता हुआ नहीं छोड़ा जा सकता था.

शंकरी के चेहरे पर मजबूरी साफ झलक रही थी. बच्चों की जिद पर मजबूरन उसे बच्ची को रोता छोड़ कर बायस्कोप के पास जाना पड़ता, क्योंकि बायस्कोप देखने वाले बच्चे उस का ज्यादा देर तक इंतजार नहीं कर सकते थे.

शंकरी की अपनी बच्ची रोती रहती और वह दूसरों के बच्चों का मनोरंजन कराती रहती. बच्ची रोरो कर थक जाती लेकिन वह उसे गोद में न ले पाती. वह उसे तभी गोद में उठा पाती, जब उस के ग्राहकों की भीड़ खत्म हो जाती. ग्राहकों के जाते ही वह दौड़ कर बच्ची को गोद में उठाती, प्यार करती और झट से साड़ी के पल्लू के नीचे छिपा कर दूध पिलाने लगती. तब उस के चेहरे पर जो सुकून होता, वह देखने लायक होता.

शंकरी ने बच्ची को प्यार करने के लिए अपना घूंघट थोड़ा खिसकाया तो थोड़ी दूर पर बेटी को मेला दिखाने आई संविधा की नजर उस के चेहरे पर पड़ी. उस का गोरा रंग धूप की तपिश से मलिन पड़ गया था. अभी भी गरम सूरज की किरणें पेड़ों की पत्तियों के बीच से छनछन कर उस के चेहरे पर पड़ रही थीं.

भूरे बालों को उस ने करीने से गूंथ कर मजबूती से बांध रखा था. आंखों में काजल की पतली लकीर, माथे पर बड़ी सी गोल बिंदी, गोल चेहरा, जिस में 2 बड़ीबड़ी आंखें, जो दूध पीते बच्चे को बड़ी ममता से निहार रही थीं. कभीकभी उस की आंखें बेचैनी से उस ओर भी घूम जातीं, जो उस का बायस्कोप देखने के लिए उस के इंतजार में खड़े थे.

जैसे ही बेटी ने दूध पीना बंद किया, शंकरी के चेहरे पर आनंद झलक उठा. बच्ची अभी भी उस की गोद में लेटी थी और अधखुली आंखों से उसे ताकते हुए अपनी नन्ही हथेलियों से उस के माथे और गालों को सहला रही थी.

औरत ने गौर से बच्ची को देखा, उस के चेहरे पर आनंद की जगह दुख की बदली छा गई. उस की आंखों से आंसू की 2 बूंदें टपक पड़ीं, जो बच्चे के चेहरे पर गिरीं. उस ने जल्दी से साड़ी के पल्लू से आंखों को पोंछा. बच्ची अब तक नींद के आगोश में चली गई थी.

शंकरी ने तमाशा देखने वालों को देखा. वे सभी उसे ही ताक रहे थे. उस ने बहुत हलके से बच्ची को झूले में लिटाया. बरगद के नीचे मक्खियों और कीड़ों की भरमार थी, इसलिए बच्ची को उन से बचाने के लिए एक बारीक कपड़ा उस के चेहरे पर डाल दिया, जिस से बच्ची आराम से सोती रहे.

जैसे ही वह बच्ची के पास से हटी, बच्ची फिर रोने लगी. उस के रोने से वह बेचैन हो उठी. उस ने बायस्कोप के पास से ही रोती बच्ची को देखा, लेकिन मजबूरी की वजह से वह उसे उठा नहीं सकी. बायस्कोप देखने वाले बच्चों से पैसे ले कर उन्हें बैठा दिया. बच्ची रोती रही, 1-2 बार तो ऐसा लगा जैसे उस की सांस रुक गई है, लेकिन वह रोती रोती सो गई.

थोड़ी देर बाद एक छोटी लड़की, जो 4 साल के आसपास रही होगी, सो रही बच्ची के पास से गुजरती हुई शंकरी के पास आ कर उस की साड़ी का पल्लू मुंह में डाल कर लौलीपाप की तरह चूसने लगी. वह शायद शंकरी की झूले में लेटी बेटी से बड़ी थी. उस की लार से शंकरी की साड़ी का पल्लू गीला हो गया.

शंकरी की यह दूसरी बेटी घुटने तक लाल रंग का फ्रौक पहने थी. उस के पैर धूल से अटे हुए थे, आंखें पीली, मैलेकुचैले बाल, जो बूढ़े टट्टू की पूंछ की तरह बंधे हुए थे. उन में से कुछ खुले बाल उस के मटमैले चेहरे पर बिखरे हुए थे. लड़की ने शंकरी से उस के कान में फुसफुसा कर कुछ कहा. उस ने ऐसा न जाने क्या कहा कि शंकरी ने खीझ कर उसे कोहनी से झटक दिया. लड़की रोते हुए जमीन पर लेट गई, जिस से उस का पूरा शरीर धूल से अट गया.

तमाशा देखने वाले बच्चे इन सभी चीजों से बेपरवाह और बेखबर अपनी आंखें बायस्कोप के छोटे से गोल शीशे पर जमाए बक्से के अंदर का नजारा देख रहे थे, जो शायद उन्हें कुछ इस तरह मजा दे रहा था, जैसे वे सिनेमाहाल में कोई फिल्म देख रहे हों. यह उन के जोश और दीवानगी से पता चल रहा था.

झूले में लेटी बच्ची एक बार फिर रोने लगी. शंकरी ने बगल में जमीन पर लोट रही बेटी को 5 रुपए का सिक्का दिखाया तो वह तुरंत  उठ कर खड़ी हो गई और शरीर पर चिपकी धूल को झाड़ते हुए मां के हाथ से सिक्का झपट लिया. उस के चेहरे पर आंसुओं की लकीरें साफ दिखाई दे रही थीं.

हाथ में सिक्का आते ही वह उत्साह और खुशी से उछलती कूदती रोती हुई छोटी बहन के पास आई और उसे झूले से उठा कर अपनी छोटी सी कमर के सहारे गोद में ले कर थोड़ी दूरी पर स्थित एक छोटी सी दुकान की ओर चल पड़ी.

भाई के बसेरे में सेंध

सुहाग का गहना

आशिक ससुर की कातिल बहू