एसएचओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने उस कमरे को देखा, जहां कपिल के द्वारा खुद को गोली मार लेने की बात शिवानी कह रही थी. जिस बिस्तर पर कपिल 3 मार्च, 2023 की रात को सोया था, उस का सिरहाना खून से भीग गया था. श्री त्रिपाठी ने अनुमान लगाया कि जिस वक्त कपिल सो रहा होगा, तभी उसे गोली मारी गई होगी. सिरहाना इसी बात की चुगली कर रहा था. यदि कपिल ने जागती अवस्था में खुद को गोली मारी होती तो पलंग की चादर भीगी होनी चाहिए थी. क्योंकि यदि आदमी बैठ कर कनपटी में गोली मारेगा खून से चादर जरूर भीगेगी न कि केवल सिरहाना.
श्री त्रिपाठी ने कमरे में नजरें दौड़ाई. उस में टेबल और 2 कुरसियां पड़ी थीं. एक पलंग था, जिस पर कपिल अकेला सोता था. साथ वाले कमरे में उस की पत्नी अपने बेटों के साथ सोती थी. अभी तक शिवानी के प्रेमी का नामपता मालूम नहीं हुआ था, मुखबिर पूरी कोशिश कर रहे थे. आखिर एक मुखबिर को मालूम हो गया कि उस युवक का नाम अंकुश प्रजापति है, जो शिवानी से प्रेम करता है.
उस मुखबिर ने यह भी पता निकाल लिया कि अंकुश नंदग्राम में ही रहता है और कपिल के घर से थोड़ी दूरी पर ही स्थित मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान पर काम करता रहा है. पुलिस टीम उस दुकान पर पहुंच गई. दुकान मालिक ने पूछने पर बताया कि अंकुश प्रजापति 3 मार्च के बाद से काम पर नहीं आ रहा है. उस का घर का एड्रैस दुकान पर लिखा मिल गया. अंकुश प्रजापति नंदग्राम में ही 100 फुटा रोड पर रहता है. कपिल मर्डर केस का खुलासा करने के लिए पुलिस ने उस के घर पर दबिश दी, लेकिन वह घर से भी फरार था. इसी से वह पूरी तरह शक के दायरे में आ गया.
पुलिस ने उस के गांव का पता ढूंढ निकाला. अंकुश ग्राम तरेना, थाना डुमरियागंज, जिला सिद्धार्थनगर का मूल निवासी था. वहां पुलिस की टीम भेजी गई, लेकिन वह गांव में भी नहीं पहुंचा था. पुलिस ने अनुमान लगाया कि वह नंदग्राम में ही कहीं छिपा हुआ होगा.
प्रेमी से कराई हत्या
मुखबिर और पुलिस टीम उस की तलाश में जुट गई. पुलिस को 19 मार्च, 2023 को अंकुश को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई. अंकुश को नंदग्राम में रेत मंडी से दिन में 11 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. थाने ला कर उस से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उस ने कपिल की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. हत्या की जो कहानी सामने आई, वह अवैध संबंधों की बुनियाद पर रचीबसी निकली—
अंकुश नंदग्राम में ही एक मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान पर काम करता था. शिवानी अपना मोबाइल फोन वहीं रिचार्ज कराने जाती थी. उसी दौरान की अंकुश से जानपहचान हो गई, जो बाद में प्यार में बदल गई. पति के काम पर जाने के बाद शिवानी प्रेमी अंकुश को फोन कर अपने घर बुला लेती थी. इस तरह दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. अंकुश उस के दिल में पूरी तरह समा गया था, इसलिए शिवानी पति को नापसंद करने लगी थी. बाद में कपिल को उन दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई तो वह पत्नी से लड़ाईझगड़ा करने लगा था.
रोजरोज की पिटाई से शिवानी तंग आ चुकी थी, इसलिए उस ने प्रेमी अंकुश को पति की हत्या करने के लिए उकसाया. अंकुश इस के लिए तैयार हो गया. फिर योजना के अनुसार, 3 मार्च, 2023 को शिवानी ने कपिल के खाने में नींद की गोलियां मिला कर खिला दीं. वह बेसुध सो गया तो उस ने फोन कर के अंकुश को घर बुला लिया. कपिल के पास तमंचा रहता था. शिवानी ने संदूक से तमंचा निकाल कर अकुंश को दिया. उस ने बेसुध पड़े कपिल की बाईं कनपटी पर सटा कर गोली मार दी.
पति की हत्या कराने के बाद शिवानी ने प्रेमी अंकुश को घर से बाहर निकाल कर दरवाजा बंद कर दिया. इस के कुछ देर बाद उस ने शोर मचा कर पड़ोसियों को जगा दिया. पड़ोसियों को उस ने पति को सुसाइड करने की जानकारी दी. उन की मदद से वह पति को अस्पताल ले गई. जब जीटीबी (दिल्ली) में कपिल को मरा हुआ घोषित किया गया तो शिवानी ने चैन की सांस ली.
अंकुश से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शिवानी को भी गिरफ्तार कर लिया. प्रेमी को थाने में देख उस के होश उड़ गए. फिर उस ने भी हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली. शिवानी उर्फ सीमा और अंकुश प्रजापति से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 25, 27 आम्र्स एक्ट के खिलाफ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. केस की तफ्तीश एसएचओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी कर रहे थे.
—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित

















