‘‘यही कि तुम्हें बार डांसर की नौकरी छोड़नी होगी.’’
‘‘मेरे खर्चे कैसे चलेंगे?’’ कहते हुए ज्योति चिंतित दिखाई दी.
‘‘उस की चिंता तुम्हें करने की जरूरत नहीं है. मैं तुम्हारा पूरा खर्चा उठाऊंगा.’’
‘‘मैं तैयार हूं.’’ ज्योति ने उत्साह से कहा.
उस के बाद दोनों भविष्य की योजनाओं पर घंटों बातें करते रहे. उस के बाद प्रीतेश मुंबई से अपने घर लौट आया. ज्योति को ले कर प्रीतेश और उस की पत्नी के वैवाहिक जीवन में वाकई खटास आ चुकी थी. इसे ले कर दोनों के बीच रोजरोज झगडे़ होते थे. प्रीतेश की पत्नी को यह कतई मंजूर नहीं था कि उस के सिंदूर का बंटवारा हो. वह प्रीतेश पर ज्योति से रिश्ते तोड़ने के लिए दबाव डालती रहती थी. यह बात प्रीतेश को पसंद नहीं थी, इसलिए उस ने पत्नी को तलाक देने का फैसला कर लिया था.
ज्योति की बेवफाई ने तोड़ दिया प्रीतेश को
दूसरी ओर ज्योति मुंबई छोड़ कर बठिंडा स्थित अपने घर लौट आई. ज्योति के मुंबई से बठिंडा लौट जाने के बाद प्रीतेश ने उसे बतौर तोहफा बठिंडा में 2 करोड़ रुपए का एक आलीशान फ्लैट खरीद कर दिया. उस फ्लैट में सुखसुविधाएं के सारे साधन थे. यह जनवरी, 2017 की बात है.
अपने पति और ज्योति के संबंधों की बात प्रीतेश की पत्नी से छिपी नहीं थी. जब उसे पति की इस हरकत के बारे में पता चला तो वह आगबबूला हो गई. किसी भी पत्नी के लिए यह बरदाश्त के बाहर की बात थी. इसे ले कर पतिपत्नी के बीच खूब झगड़े होने लगे. इस झगड़े से आजिज आ कर वह प्रीतेश को छोड़ कर हमेशाहमेशा के लिए अपने मायके चली गई.
प्रीतेश यही चाहता भी था, वह ज्योति से शादी कर के उसे अपने घर में रख सके. वह अपने मकसद में कामयाब हो गया था. अंतत: जुलाई, 2017 में उस ने पत्नी को तलाक दे दिया. अब उस के रास्ते का कांटा हमेशाहमेशा के लिए निकल गया था.
कहते हैं, जब मनुष्य के विनाश की भूमिका बंधती है तो उस की बुद्धि काम करना बंद कर देती है. प्रीतेश के साथ भी यही हुआ. पत्नी को तलाक देने के बाद प्रीतेश 6 महीने घर नहीं आया. वह मुंबई में यहांवहां दोस्तों के घर रह कर समय बिताता रहा. बीचबीच में ज्योति प्रीतेश से मिलने बठिंडा से मुंबई आती और कुछ समय उस के साथ बिता कर वापस बठिंडा लौट जाती.
इस बीच प्रीतेश ने महसूस किया कि ज्योति में काफी बदलाव आ गया है. अब उस में पहले जैसा प्यार नहीं झलकता. यह देख प्रीतेश का माथा ठनका. उस ने सोचा कि कहीं ज्योति ने अपना इरादा तो नहीं बदल दिया. जबकि उस की वजह से ही उस ने अपनी बसीबसाई गृहस्थी में आग लगा दी थी.
प्रीतेश ने ज्योति पर जो शक किया था, वह गलत नहीं था. जब उसे पता चला कि ज्योति ने उसे अंधेरे में रख कर धोखा दिया है तो उस के पैरों तले से जमीन खिसक गई. ज्योति बठिंडा के रहने वाले गौरव भट्टी से प्यार करने लगी थी. यह बात उस ने प्रीतेश से छिपा ली थी. लेकिन प्रीतेश को कहीं से यह पता चल गया. प्रीतेश ने ज्योति को समझाया कि वह जो कर रही है, ठीक नहीं है. उसे बरबाद कर के वह चैन से नहीं रह सकेगी.
ज्योति ने प्रीतेश के सामने यह मान लिया कि उस के गौरव भट्टी से मधुर संबंध बन गए हैं, पर वह चिंता न करे. कुछ महीनों में वह गौरव से संबंध तोड़ लेगी और हमेशाहमेशा के लिए उस के पास आ जाएगी. लेकिन प्रीतेश इस के लिए तैयार नहीं था. वह चाहता था कि ज्योति गौरव से तुरंत रिश्ता खत्म कर ले और उस के पास आ जाए. दूसरी ओर ज्योति उसे आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रही थी. वह प्रीतेश से दूर हो कर गौरव के करीब जा चुकी थी.
गौरव प्रीतेश से भी अमीर बाप का बेटा था. ज्योति यह बात अच्छी तरह जान चुकी थी कि प्रीतेश के पास ज्यादा कुछ नहीं बचा है, इसलिए उस ने उस से मुंह मोड़ लिया था. प्रीतेश को यह बात सहन नहीं हुई. उस ने ज्योति से इस धोखे और छल का बदला लेने की ठान ली. 27 दिसंबर, 2017 को प्रीतेश पटेल का जन्मदिन था. उस ने ज्योति को फोन कर के उसे जन्मदिन की पार्टी में मुंबई आने को कहा तो उस ने मुंबई आने के लिए हां कर दी.
27 दिसंबर को ज्योति अपने ड्राइवर संदीप सिंह और उस की पत्नी निकिता के साथ बठिंडा से कार से मुंबई पहुंची. प्रीतेश मुंबई में ही एक होटल में ठहरा था. चारों ने होटल में ही धूमधाम से प्रीतेश के जन्मदिन की पार्टी का लुत्फ लिया.
इस पार्टी में प्रीतेश ने करीब 3 लाख रुपए खर्च किए. उस ने ज्योति को कई तोहफे भी खरीद कर दिए. 4 दिनों तक सब मुंबई में रुके रहे. 31 दिसंबर, 2017 को प्रीतेश ने ज्योति से अपने गांव टिंबा चलने को कहा तो ज्योति तैयार हो गई. उसी रात चारों मुंबई से सूरत के लिए रवाना हो गए. उसी रात वे टिंबा पहुंच गए.
अगले दिन नए साल का पहला दिन था, यानी 1 जनवरी, 2018. प्रीतेश बहुत खुश था. उस की खुशी का कारण यह था कि उस का प्यार यानी ज्योति पहली बार टिंबा स्थित उस के घर आई थी. सुबह को प्रीतेश ने ज्योति से कहा कि वह उन लोगों को अपनी केले की खेती दिखा कर लाएगा. इस के लिए तीनों तैयार हो गए.
प्रीतेश ने अपनी सफेद रंग की कार निकाली और उन तीनों को अपनी केले की खेती दिखाने ले गया. केले के खेतों पर पहुंच कर प्रीतेश ने ज्योति के ड्राइवर संदीप सिंह और उस की पत्नी निकिता को खेतों के पास उतार दिया और कार ले कर आगे बढ़ गया. दरअसल, प्रीतेश ने महसूस किया था कि पिछले 4 दिनों से ज्योति भले ही उस के साथ थी, लेकिन उस से बातें कम करती थी और मोबाइल पर चैटिंग ज्यादा.
जिसे प्यार किया उसी के खून से रंग लिए हाथ वह जिस से चैटिंग कर रही थी, वह गौरव भट्टी ही था. प्रीतेश उसे चैटिंग करने से मना करता था, पर ज्योति उस की बातों पर ध्यान नहीं दे रही थी. उस ने ज्योति को समझाया था कि वह गौरव से बात न करें और उस से रिश्ता तोड़ ले. इस पर ज्योति ने वही जवाब दिया, जो पहले दे चुकी थी कि 2 महीने बाद उस से रिश्ते खत्म कर लेगी.
यह सुन कर प्रीतेश का माथा गरम हो गया. उस ने गुस्से में कहा,‘‘ज्योति, तुम्हारे प्यार में मैं ने सब कुछ लुटा दिया. तुम्हारे लिए मैं ने 2 करोड़ रुपए पानी की तरह बहा दिए. पत्नी से तलाक तक ले लिया, जबकि तुम ने मेरे साथ इतना बड़ा धोखा किया. मुझे बरबाद कर के अब तुम किसी और की बनने की सोच रही हो, यह अच्छी बात नहीं है. या तो तुम मेरी बात मान लो और उस से दूर हो जाओ, नहीं तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा.’’
प्रीतेश ने कार में जाते हुए भी प्रीति को समझाया. लेकिन बारबार समझाने के बावजूद कार में बैठी ज्योति मोबाइल पर चैटिंग में जुटी थी. उस ने प्रीतेश की बातें अनसुनी कर दी थी.
इस से प्रीतेश के सब्र का बांध टूट गया. उस ने आव देखा न ताव, उसे कार से खींच कर बाहर निकाला. फिर उसे केले के खेत में ले गया और जमीन पर पटक दिया. वहीं केले काटने वाला धारदार हंसिया पड़ा था. खेत में मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन कुछ देर के लिए वे कहीं चले गए थे.
गुस्से में प्रीतेश ने हंसिया उठाया और उस की गर्दन पर जोरदार प्रहार किया. ज्योति का सिर धड़ से अलग हो गया. वह जमीन पर गिर कर शांत हो गई. जब तक उस का गुस्सा ठंडा हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जिस पर वह जान छिड़कता था, उसी के खून से उस ने अपने हाथ रंग लिए थे.
अब उसे जेल की सलाखें नजर आ रही थीं. पुलिस से बचने के लिए प्रीतेश मौके से भागने लगा, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
कथा लिखे जाने तक वह जेल में बंद था. अपने किए पर उसे मलाल था कि उस के हाथों 2 गुनाह हो गए. पत्नी भी छोड़ कर चली गई और प्रेमिका ने भी धोखा दे दिया.
— कथा पुलिस सूत्रों पर आधार