Crime Story: मनोरमा और राजकमल दोनों ही उच्च श्रेणी के डांसर्स थे. लेकिन राजकमल की महत्त्वाकांक्षाओं ने ऐसा जोर मारा कि वह अपनी पत्नी के साथ अपराध के जाल में फंस गया. मोहन मोहंती, मोना और नरसिंह आखिर कैसे पहुंचे उन तक?

एम 3 ग्रुप का चीफ मोहन मोहंती मुंबई लेखा परीक्षक के औफिस के पास स्थित मथीरन की पहाडि़यों पर ट्रैकिंग के लिए जाने की योजना बना रहा था, लेकिन समूह के एक निदेशक दिनेश मूलचंदानी का फोन आ गया. निदेशक ने उसे इमरजेंसी मीटिंग के लिए बुलाया था. फोन आने के एक घंटे के भीतर वह निदेशक के आलीशान बंगले पर पहुंच गया. मोहन दिनेश मूलचंदानी के बंगले में प्रविष्ट हुआ तो दिनेश और उस की पत्नी उसे स्टडी रूम में ले गए और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. दोनों परेशानी के आलम में थे और काफी घबराए हुए थे. सोनिया ने कुछ कहने की कोशिश की लेकिन उस के शब्द गले में अटक कर रह गए. दिनेश मूलचंदानी से भी कुछ नहीं बोला जा रहा था.

उन्होंने एक फोटो और एक कागज का टुकड़ा मोहन के हाथ में थमा दिया. मोहन ने फोटो पर एक नजर डाल कर कागज पर लिखी इबारत को पढ़ना शुरू किया. लिखा था— तुम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि फोटो बेहद शर्मनाक है. मैं मानता हूं कि यह कारनामा कंप्यूटर के किसी आधुनिक सौफ्टवेयर की मदद से किया गया है, लेकिन है शानदार. मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि तुम इसे गलत साबित नहीं कर पाओगे. अगर कोशिश भी करोगे तो काफी दिन लग जाएंगे और तब तक तुम्हारे परिवार की इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी. इस लिए एक अच्छे आदमी की तरह इसे अपनी किस्मत समझ कर स्वीकार कर लो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...