Emotional Movies: शारीरिक विकलांगता पर ‘गुजारिश’ और ‘अमु’ जैसी फिल्में पहले भी बन चुकी हैं, इन में ‘गुजारिश’ बडे़ बजट की थी और ‘अमु’ छोटे बजट की लेकिन दर्शकों ने दोनों को लगभग नकार दिया था. लेकिन ‘मार्गरिटा विद ए स्ट्रा’ पक्षाघात से पीडि़त एक ऐसी लड़की की कहानी पर आधारित फिल्म है जिसे देखने का मोह कोई नहीं छोड़ सकता...
हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘मार्गरिटा विद ए स्ट्रा’ लीक से हट कर बनी फिल्म है, जिस का आधार है पक्षाघात से पीडि़त एक लड़की लैला. हिंदी और अंगरेजी में बनी इस फिल्म का प्रीमियर हालांकि टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में गत वर्ष 8 सितंबर को हो चुका था, लेकिन कुछ कारणों से भारत में यह हाल ही रिलीज हुई. इस फिल्म की खासियत है अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का जबरदस्त अभिनय. यह फिल्म एनईटीपीएसी (नेटवर्क फौर द प्रमोशन औफ एशियन सिनेमा) का अवार्ड पहले ही जीत चुकी है. पिछले साल इस पुरस्कार को जीतने वाली यह अकेली भारतीय फिल्म थी. केवल यही नहीं, पिछले साल ही एस्टोनिया में हुए ‘टैलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल’ में इस फिल्म की नायिका कल्कि कोचलिन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड भी मिला था.

फिल्म ‘मार्गरिटा विद ए स्ट्रा’ सेरेब्रल पल्सी (पक्षाघात) से पीडि़त एक युवती की कहानी है, जो व्हीलचेयर पर रहती है और उसे खानेपीने, बोलने और अन्य सामान्य गतिविधियों में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन उस के सपने सामान्य युवतियों से कहीं ऊंचे हैं. वह व्हीलचेयर पर ही अपने घर, कालेज और फ्रैंडस के साथ समय गुजारती है. उस के घर में मां है, पिता हैं और एक छोटा भाई मोनू है, जो उस का हर तरह से खयाल रखते हैं. उस के पिता म्यूजिक लवर हैं और लैला को उन से ही गाने लिखने की प्रेरणा मिलती है. लैला दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र है, साथ ही प्रतिभाशाली गीतकार भी. वह एक बैंड के लिए गाने लिखती है. बैंड की संयोजक नीमा से उस की अच्छी दोस्ती है. इस के बावजूद लैला को लगता है कि कोई उसे प्यार नहीं करता बल्कि उसे दूसरों से अलग समझा जाता है.






