Gujarat News: 48 वर्षीय हीरा व्यापारी देवेंद्र चौधरी की कंपनी से 32 करोड़ के हीरे चोरी होने की सूचना पर सूरत पुलिस के हाथपैर फूल गए थे, लेकिन पुलिस ने घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो चोर कोई और नहीं बल्कि कंपनी मालिक देवेंद्र चौधरी ही निकला. पुलिस पूछताछ में उस ने इस चोरी के पीछे की जो कहानी बताई, सुन कर पुलिस भी हैरान रह गई. आखिर क्यों की उस ने अपनी ही कंपनी में करोड़ों की चोरी?

डायमंड और साडिय़ों के लिए मशहूर गुजरात के सूरत शहर के कापोद्रा इलाके के कपूरवाडी में स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार की 3 दिनों की लगातार छुट्टी के बाद 18 अगस्त, 2025 को जब डी.के. संस के मालिक देवेंद्र कुमार चौधरी अपनी कंपनी पहुंचे तो गेट में लगा ताला खुला हुआ था. यह देख कर वह चौंके. जल्दीजल्दी सीढिय़ां चढ़ कर चौथी मंजिल पर पहुंचे तो वहां सब कुछ अस्तव्यस्त था. उन्हें लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. वह सीधे वहां पहुंचे, जहां हीरे रखने वाली तिजोरी रखी थी.
तिजोरी की हालत देख कर देवेंद्र कुमार की धड़कनें बढ़ गईं. क्योंकि तिजोरी गैस कटर से कटी हुई थी और उस में रखे हीरे और नकद रकम गायब थी. उन्होंने तुरंत अपने बेटों को फोन किया. बड़ा बेटा भाग कर आया तो उसे साथ ले कर वह थाना कापोद्रा पहुंचे और अपनी कंपनी में हुई चोरी की सूचना दी. देवेंद्र कुमार चौधरी ने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त की शाम को वह आखिरी बार अपनी कंपनी में आए थे. उस दिन वह तराशे और गैरतराशे हीरे तिजोरी में रख कर घर चले गए थे. चूंकि 15, 16 और 17 अगस्त को छुट्टी थी, इसलिए उन के परिवार या कर्मचारियों में से कोई भी कंपनी नहीं आया. 18 अगस्त की सुबह जब वह कंपनी पहुंचे तो चोरी की यह घटना देख कर दंग रह गए.






