Haryana Crime: क्या आप ने कभी सोचा है कि कोई महिला साइको किलर भी हो सकती है? जी हां, हम आप को बता रहे हैं एक ऐसी महिला के बारे में जिस ने लोगों को ही हैरान कर रख दिया. यह साइको महिला सुंदर बच्चों को उठा लेती और उन की बेरहमी से हत्या कर देती थी. आखिर कौन है यह महिला और क्यों बच्चों को निशाना बनाया करती थी? चलिए जानते हैं इस हैरान कर देनी वाली घटना को विस्तार से, जो आप को सोचने पर भी मजबूर कर देगी.
यह सनसनीखेज घटना हरियाणा के पानीपत से सामने आई है. एसपी भूपेंद सिंह ने बताया कि आरोपी महिला का नाम पूनम है और वह सोनीपत के भावड़ गांव निवासी नवीन की पत्नी है. पूनम बच्चों की हत्या कर दिया करती थी. साल 2023 में पूनम ने अपनी ननद की बेटी और अपने बेटे की हत्या कर दी थी और अगस्त 2025 में उस ने सिवाह गांव के एक बच्चे की हत्या कर दी थी.
पूनम ने सबसे पहले अपनी भांजी की हत्या की थी. जब वह बच्ची को टब में डुबो कर मार रही थी, उसी वक्त उस का बेटा भी उस के साथ था और उस ने अपनी मम्मी को बच्ची को पानी में डुबोते हुए देखा था. जिस के कारण उस ने अपने बच्चे को भी पानी में डुबोकर मार डाला था.
इस के बाद पूनम ने इन की हत्या की एक अलग कहानी बनाकर पेश की. पूनम ने बताया कि दोनों एक साथ खेल रहे थे. अचानक दोनों पानी के पास पहुंच गए तो दोनों की डूब कर मौत हो गई. चूंकि साथ में पूनम का बेटा भी मरा था तो किसी को पूनम पर शक नहीं हुआ था. लेकिन जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने इस साइको किलर पूनम को गिरफ्तार कर लिया.






