Hyderabad Crime News : एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिस ने सभी को दहला दिया. एक महिला का सिर कुकर से बेरहमी से कुचला गया और फिर कैंची से गला रेत कर उस की हत्या कर दी गई. आखिर कौन था हत्यारा जिस ने इतनी निर्दयता से वारदात को अंजाम दिया? चलिए जानते हैं, इस क्राइम की पूरी कहानी जो परत दर परत नए राज खोलेगी.

यह घटना 10 अगस्त, 2025 को हैदराबाद के साइबराबाद स्थित स्वान इलाके से सामने आई. यहां चोरों ने 50 वर्षीय रेणु का सिर कुकर से कुचलकर और कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी घर में नहाए, नए कपड़े पहने और 40 ग्राम सोना व एक लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. रेणु अपने पति और बच्चे के साथ अपार्टमेंट के 13वें फ्लोर पर रहती थी.

जब अपराधी वारदात को अंजाम देने पहुंचे, उस समय महिला का पति और बेटा दफ्तर के लिए निकले हुए थे. इसी वजह से रेणु घर पर बिलकुल अकेली थी, और इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने उस की बेरहमी से हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम सामने आई, जब पति के बारबार फोन करने पर भी रेणु का जवाब न मिलने और दरवाजा न खुलने पर बेटे संग प्लंबर की मदद से दरवाजा खुलवाया. अंदर का दृश्य देख सभी के होश उड़ गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिस के बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

सीसीटीवी फुटेज में 2 चोर अपार्टमेंट से जाते हुए दिखे. पुलिस उन की पहचान और ठिकाने की तलाश में जुटी है, हालांकि दोनों अभी फरार हैं. Hyderabad Crime News

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...