True crime Story: सुरजीत सिंह ने अपनी एकलौटी बेटी बरखा की शादी ब्रिटेन में रहने वाले एनआरआई जसबीर से इसलिए की थी ताकि उस की जिंदगी हंसीखुशी से कट सके. लेकिन ब्रिटेन पहुंचने पर उसे पति की सच्चाई पता चली तो...

रात का दूसरा पहर अपने अंतिम पड़ाव पर था. बावजूद इस के बिस्तर पर लेटी बरखा की आंखों से नींद कोसों दूर थी. नींद आती भी तो कैसे? एक एनआरआई लड़के के साथ अगले दिन उस की सगाई जो होने वाली थी. इसलिए उस की आंखों में नींद की जगह हसीन ख्वाबों ने डेरा जमा रखा था. वह पलकें बंद किए रहरह कर मुस्कराए जा रही थी. वह खुद भी नहीं चाहती थी कि वे ख्वाब उस की आंखों से दूर हों. आखिर उसे एक अजीब से आनंद की अनुभूति जो हो रही थी. समय कब रुकता है. वह तो अपनी गति से सरकता जा रहा था. रात का तीसरा और फिर चौथा पहर भी यूं ही गुजर गया. सुबह के उजाले ने दस्तक दे दी थी. अन्य दिनों की अपेक्षा उस दिन उस ने कुछ पहले ही बिस्तर छोड़ दिया.

उस के चेहरे पर ताजगी देख कर कोई नहीं कह सकता था कि वह रात भर सोई नहीं थी. चेहरे पर मुस्कराहट अब भी कायम थी. दिल उमंगों से भरा था और रोमरोम रोमांचित हो रहा था. बरखा रानी पंजाब के होशियारपुर जिले के रहने वाले सुरजीत सिंह की इकलौती बेटी थी. यही कारण था कि वह सब की लाडली थी. वह सुंदर तो थी ही साथ ही पढ़ने में तेज थी. उस का हंसमुख व चंचल स्वभाव सभी को पसंद था. उस ने संस्कारों का दामन सदा थामे रखा था, तभी तो कभी कोई ऐसा कदम उठाने की गलती नहीं की, जिस से किसी को उस के चरित्र पर अंगुली उठाने का मौका मिले.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...